Thursday 5 January 2012

nigam news 5 th january 12


कार्यालय, नगर पालिक निगम उज्जैन

॥ समाचार ॥

पूराने फायर ब्रिगेड़ की जमीन का विकास होगा, मल्टिलेवल

पार्किंग, सुलभ शौचालय बनेगा

3500 स्वे.फीट भूमि खाराकुंआ थाने का देने का निर्णय

मेयर ईन काउन्सिल की बैठक में कुल 9 करोड़ के टेंडर

स्वीकृत

मेयर ईन काउन्सिल की बैठक आज

उज्जैन 05 जनवरी/

महापौर निवास पर महापौर श्री रामेश्वर अखण्ड की अध्यक्षता में

आयोजित की गई। बैठक में पूराने फायर ब्रिगेड़ की मल्टिलेवल पार्किंग,

सुलभ शौचालय सहित थाना भवन निर्मित होगा। खांराकुआ थाने हेतु 3500

स्वे.फीट भूमि देने का निर्णय लिया गया। इसी जमीन पर ही कचरे के लिये

आधुनिक ठिया निर्मित किया जाएगा तथा संपूर्ण जमीन का सुव्यवस्थित

उपयोग एवं सौन्दर्यीकरण करने के लिये प्लानिंग बनाने के निर्देश

अधीक्षण यंत्री को दिये गए है। मेयर इन काउन्सिल ने आज कुल 8.97

करोड़ की निविदाओं को भी स्वीकृत किया। बैठक में आयुक्त नगर निगम

श्री महेशचन्द्र चौधरी ने पूर्व बैठक का कार्यवृत्त पुष्टी के लिये रखा एवं

मेयर ईन काउन्सिल की स्वीकृति की प्रत्याशा में लिये गए निर्णयों की

fp= & bZ&esy ij ¼umc.ujn1@gmail.com½

fujarj------ 2

पुष्टी करवाई।

बैठक में एम.आई.सी.के सदस्य श्री सत्यनारायण चौहान, श्री प्रकाश

शर्मा, श्री संतोष यादव, श्री सुनील गोयल, श्री गिरीश शास्त्री, श्रीमती

कलावती यादव, श्रीमती संतोष निर्मल, श्रीमती जहांआरा, श्रीमती दुर्गा

शक्तिसिंह चौधरी सहित निगम अधिकारी मौजूद थे।

हरिफाटक से आगर रोड़ पुराना नाका तक

डिस्ट्रीब्युषन पाईप लाईन डालने हेतु 2.19 करोड़ की स्वीकृति

मेयर ईन काउन्सिल ने हरिफाटक ब्रिज से आगर रोड़ पुराना नाका तक

के फोरलेन पर पानी की पाईप लाईन बिछाने, उनको टेस्ट करने तथा पूरानी

पाईप लाईन निकालने आदि कार्य के लिये 2.19 करोड़ की राशि के टेण्डर की

स्वीकृति प्रदान कर दी है।

इन्दौर रोड़ की पाईप लाईन के लिये 2.38 करोड़ की सषर्त स्वीकृति

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा तीनबत्ती चौराहे से इन्दौर रौड़

फारेलेन तक किये जाने वाले मार्ग के चौडीकरण की पाईप लाईन को बदलने

व पुरानी पाईप लाईन को निकालने के लिये 2.38 करोड़ की निविदा स्वीकृति

हेतु मेयर ईन काउन्सिल मे प्रस्तुत की गई। बैठक में लोक निर्माण विभाग

द्वारा राशि प्रदान किये जाने पर उक्त कार्य के वर्क आर्डर जारी करने की

सशर्त स्वीकृति प्रदान की गई।

बैठक में आगर रोड़ चौडीकरण के क्षैत्र में बाधा बन रहे चामुण्डा माता

चौराहे के सुलभ शौचालय को पूर्ण रुप में तथा इन्दौरगेट पर बने शौचालय में

से मुत्रालय को छोड़ को शेष भाग को हटाने का निर्णय लिया गया है। इसी

के साथ बैठक में निर्णय लिया गया कि जे.एन.एन.यू.आर.एम.के प्रोजेक्ट

सेल का कार्यालय आगामी 15 दिवस में निगम के छत्रपति शिवाजी भवन में

स्थानांतरित किया जायेगा। करने जाए तथा झोन 2 के लिये मुख्य भवन का

विस्तार कर नवीन कार्यालय तैयार किया जाएगा।

हरसिध्दि पाल से चक्रतीर्थ तक स्ट्रम लाईन बिछाने हेतु 4.4 करोड़ की

निविदा स्वीकृत

मेयर ईन काउन्सिल की बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग

द्वारा प्रस्तुत हरसिध्दि पाल से चक्रतीर्थ के आगे तक स्ट्रम लाईन

बिछाने हेतु 4.4 करोड़ की निविदा स्वीकृत करने के प्रस्ताव को मंजूर किया

बैठक में सम्पत्तिकर के कम्प्यूटराईजेशन के संबंध में निविदा

आमंत्रित किये जाने की स्वीकृति की पुष्टी की गई। इसी के साथ निगम

स्वामित्व के फूड झोन शॉपिंग काम्प्लेक्स की दुकान क्रमांक 10 को मासिक

किराये पर आवंटित करने हेतु विचार करते हुए सेकण्ड लोवेस्ट आवेदक को

दुकान आवंटित करने के लिये आवेदक से चर्चा करने के निर्देश दिये गए।

इसी तरह सत्यनारायण चौराहे से मोढ़ धर्मशाला तक चौडीकरण कार्य के

संबंध में भी सिध्दांत रुप मे स्वीकृति प्रदान की गई।

बैठक में कम्प्यूटर ऑपरेटरों की समयावधी 89 दिवस बढ़ाने का निर्णय

लिया गया साथ ही संविदा पर इंजीनियर, सिविल इंजीनियर, डाटा इन्ट्री

ऑपरेटर एवं प्रोग्रामर रखे जाने के संबंध में भी सहमति प्रदान की गई।

अटल खेल मेले के आयोजन करने के संबंध मे दी गई स्वीकृति की पुष्टी

करते हुए विवाह पंजीयन के आवेदन पत्र का शुल्क बढ़ाए जाने के संबंध मे

निर्णय लेते हुए पंजीयन शुल्क 100 रुपये करने के निर्देश दिये गए है। बैठक

में आगर रोड़ चौडीकरण में प्रभावित होने वाले लगभग 29 भवन स्वामियो को

मुआवजा वितरित किये जाने के निर्देश भी दिये गए है।

बैठक में निर्णय लिया गया कि सड़क चौडीकरण एवं अन्य तात्कालिक

प्रकृति के कार्यो में जिनमें तुरन्त ही फैसला आवश्यक हो, तो निगमायुक्त

महापौर से स्वीकृति प्राप्त कर उक्त कार्य को तत्काल सम्पादित करले

बाद में इसकी पुष्टी एम.आई.सी. से करवाई जाए। बैठक में बिना सरचार्ज

के सम्पत्तिकर जमा करने की अवधी 31 जनवरी तक बढ़ाने के निर्णय की

पुष्टी भी की गई।