Saturday 31 December 2011

nigam news

झोन कार्यालय आज रविवार को भी खुले रहेंगे सम्पति कर जमा होगा
३० दिसम्बर को ३२ लाख सम्पति कर जमा हुआ


उज्जैन ३१ दिसंबर / उपयुक्त श्री आर  सी  श्रीवास्तव ने बताया है की सम्पति कर जमा करने के लिए रविवार १ जनवरी २०१२ को भी झोन कार्यालय खुले रहेगे आम जन अपना सम्पति कर रविवार को भी जमा करवा सकेंगे . सभी सम्बंधित कर्मचारियों को झोन कर्यालय में मोजूद रहने के लिए कहा गया है .

Friday 30 December 2011

nigam news 19


महापौर ने देवासगेट से हरिफाटक तक मार्ग का भ्रमण किया
शांतिपूर्वक शहर के विकास में सहयोग देने हेतु भवन स्वामियो का धन्यवाद ज्ञापित किया
उज्जैन 30 दिसम्बर/               महापौर श्री रामेष्वर अखण्ड ने देवासगेट से हरिफाटक तक के मार्ग के चौडीकरण का भ्रमण कर क्षैत्र के व्यापारियो, भवन स्वामियो से भेट की तथा उनके द्वारा शांतिपूर्वक शहर के विकास में किये जा रहे अभुतपूर्व योगदान के लिये उनको धन्यवाद दिया। इस अवसर पर उनके साथ निगम आयुक्त श्री महेषचन्द्र चौधरी, ए.एस.पी. श्री रायसिंह नरवरिया, एस.डी.एम. श्री आर.एस.मीणा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री राजेष सहाय, निगम के अधिकारी, इंजिनियर एवं अन्य अमला मौजुद था। महापौर ने चौडीकरण मुहिम में निगम अमले द्वारा किये जा रहे निष्ठापूर्वक कार्य की प्रषंसा करते हुए सहयोग के लिये पुलिस एवं प्रषासन का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
चौडीकरण मुहीम आज शांतिपूर्वक जारी
400 से अधिक डम्पर मलवा उठाया गया
मास्टर प्लान अनुरुप आगर रोड़ फोरलेन का चौडीकरण कार्य आज भी देवासगेट से हरिफाटक तक शांतिपूर्वक जारी रहा। लगभग 400 डम्पर मलवा नगर निगम के गेंग द्वारा उठाया गया। मुहिम में क्षैत्र के दुकानदारो द्वारा भी जन भागीदारी करते हुए भवनो के हिस्सो को तोड़ा गया। लगभग 1500 से अधिक व्यवक्ति आज चौड़ीकरण मुहिम से जुड़े हुए दिखाई दिये इनमें निगम के अमले के साथ साथ क्षैत्र के व्यापारी, श्रमिक आदि शामिल थे।
भवन स्वामियो से भवन का हिस्सा शीघ्र हटाने की अपील
निगम आयुक्त श्री महेषचन्द्र चौधरी ने देवास गेट से हरिफाटक तक के सभी भवन स्वामियो से अपील की है कि वे चौडीकरण की सीमा मे आ रहे अपने भवन का हिस्सा शीघ्रतापूर्वक हटाए, ताकि निगम मार्ग निर्माण की कार्यवाही प्रारंभ कर सके। चौडीकरण के अवसर पर अपर आयुक्त श्री एस.एस.राठोर, अधीक्षण यंत्री श्री जगदीष डगांवकर, उपायुक्त श्री आर.एस.रावत, कार्यपालन यंत्री, श्री अरुण जैन, तहसीलदार श्री नित्यानन्द पाण्डे, श्री सुन्दरसिंह चौहान सहित प्रषासन पुलिस एवं नगर निगम का अमला तैनात था।
प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने हेतु चलाया जा रहा विषेष अभियान आज समाप्त होगा
सरचार्ज से बचने के लिये आज अन्तिम तिथि
झोन 5 में 30 दिसम्बर को 30.72 लाख रुपये प्रॉपर्टी टैक्स जमा हुआ
उज्जैन 30 दिसम्बर/              प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने के लिये चलाया जा रहा विषेष अभियान आज 31 दिसम्बर को समाप्त होगा, आज यदि नागरिक प्रॉपर्टी टैक्स जमा करते है, तो उन्हे सरचार्ज नहीं देना पड़ेगा। 31 दिसम्बर के उपरांत प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने पर नियमानुसार सरचार्ज का भुगतान करना पड़ेगा। उपायुक्त श्री आर.पी.श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 दिसम्बर की शाम तक बड़ी संख्या में नागरिको ने झोन कार्यालयो में प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाया। अकेले झोन 5 में ही 30 दिसम्बर को 30.72 लाख रुपये प्रॉपर्टी टैक्स जमा हो चुका है। जबकि 29 दिसम्बर को निगम के खजाने में 11.80 लाख रुपये प्रॉपर्टी टैक्स के रुप में जमा करवाया गया था। झोन 3 में प्रायोगिततौर पर आज मोबाईल प्रॉपर्टी टैक्स वसूली वाहन दो वार्डो में चलाकर 50 हजार की राषि जमा करवाई गई है। भविष्य में भी इस प्रयोग को आगे बढ़ाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली हेतु 26 दिसम्बर से विषेष अभियान शहर में चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान 31 दिसम्बर तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने पर सरचार्ज में छूट दी जा रही है।

Thursday 29 December 2011

nigam news 18


चौडीकरण मुहीम आज भी शांतिपूर्वक जारी
इन्दौरगेट से हरिफाटक के बीच के भवनाें का हिस्सा मास्टर प्लान अनुरुप स्वयं भवन स्वामियो ने हटाना प्रारंभ किया
उज्जैन 29 दिसम्बर/      मास्टर प्लान अनुरुप आगर रोड़ फोरलेन का चौडीकरण कार्य आज भी देवासगेट से हरिफाटक तक जारी रहा। मुहीम के दौरान आज इन्दौरगेट से हरिफाटक तक के भवनो को हटाने का कार्य मास्टर प्लान अनुरुप प्रारंभ हुआ। नगर निगम का अमला मय मषीन एवं डम्परो के साथ यहा पर भवन स्वामियो की मदद के लिये तैनात था। कमिष्नर नगर निगम श्री महेषचन्द्र चौधरी, ए.डी.एम.श्री प्रकाष रैवाल, ए.एस.पी.श्री रायसिंह नरवरिया, एस.डी.एम.श्री आर.एस.मीणा सहित नगर निगम के अधिकारी एवं इंजिनियर लगातार मार्ग पर कार्यवाही को अंजाम देने के लिये पेट्रोलिंग करते रहे। समाचार लिखे जाने तक चौडीकरण का कार्य जारी था।
नगर निगम आयुक्त श्री चौधरी ने बताया कि चौडीकरण के दौरान मकानो के हिस्सो को तोड़ने का कार्य स्वयं भवन स्वामी आगे बढ़कर शांतिपूर्वक कर रहे है। नगर निगम द्वारा लगभग 100 लैबर, 5 जे.सी.बी., 5 डम्पर इस कार्य में लगाए गए है तथा 250 से अधिक डम्पर मलवा निगम गेंग द्वारा मलवा हटाया गया है।
जितनी जल्दी भवनो का हिस्सा हटेगा, सड़क बनाने की कार्यवाही उतनी ही जल्दी प्रारंभ होगी
निगम आयुक्त श्री महेषचन्द्र चौधरी ने देवास गेट से हरिफाटक तक के सभी भवन स्वामियो से अपील की है कि वे चौडीकरण की सीमा मे आ रहे अपने भवन का हिस्सा जल्दी से जल्दी हटाए। ताकि निगम मार्ग निर्माण की कार्यवाही प्रारंभ कर सके। निगमायुक्त ने कहा कि जैसे ही मार्ग चौडीकरण का कार्य पूर्ण होगा वैसे ही सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। चौडीकरण के अवसर पर सी.एस.पी.श्री राजेष सहाय, अपर आयुक्त श्री एस.एस.राठोर, अधीक्षण यंत्री श्री जगदीष डगांवकर, उपायुक्त श्री आर.एस.रावत, कार्यपालन यंत्री श्री पी.एल.टटवाल, श्री अरुण जैन, तहसीलदार श्री नित्यानन्द पाण्डे, श्री सुन्दरसिंह चौहान सहित प्रषासन पुलिस एवं नगर निगम का अमला तैनात था।
........................................................//....................................................
सम्पत्तिकर के स्वनिर्धारण में अन्तर पाए जाने पर निगम द्वारा सेन्ट मेरी स्कूल से पैनल्टी सहित 5 गुना राषि वसूल की गई
उज्जैन 29 दिसम्बर/      सैन्ट मेरी स्कूल द्वारा सम्पत्तिकर का स्वनिर्धारण में क्षैत्रफल कम बताकर सम्पत्तिकर नगर निगम में जमा करवाया गया था। क्षैत्रफल कम बताया जाने का संदेह होने पर झोन 5 के इंजिनियर व कार्यालय प्रमुख द्वारा विगत दिनो जांच की गई एवं जांच में कुल 1.19 लाख के सम्पत्तिकर का अन्तर पाया गया। नगर निगम द्वारा नगर निगम अधिनियम के अंतर्गत पॉच गुना पेमेन्ट का नोटिस देकर सैन्ट मेरी स्कूल से कुल 5.97 लाख की राषि विगत 28 दिसम्बर को जमा करवाई गई।
उपायुक्त श्री आर.पी.श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि निगम आयुक्त श्री महेषचन्द्र चौधरी के निर्देष पर सम्पत्तिकर के स्वनिर्धारण की रैण्डम चेकिंग की जा रही है तथा जांच में सम्पत्तिकर के कम स्वनिर्धारण करने वाले भवन स्वामियो पर पॉच गुना पैनल्टी लगाई जाएगी। अत: भवन स्वामियो से निगम द्वारा आग्रह किया गया है कि वे स्वनिर्धारण की विवरणिका में भवन के वास्तविक निर्माण क्षैत्र के जानकारी भरते हुए प्रोपर्टी टेक्स की सही गणना कर अपना टैक्स जमा करे।
प्रोपर्टी टैक्स के विषेष अभियान में 29 दिसम्बर तक 43.28 लाख रुपये वसूले गए
नगर निगम द्वारा प्रोपर्टी टैक्स की वसूली हेतु 26 दिसम्बर से विषेष अभियान शहर में चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान 29 दिसम्बर तक कुल 43.28 लाख रुपये की राषि वसूली की गई है। अभियान के दौरान 26 दिसम्बर को 11.57 लाख, 27 दिसम्बर को 10.56 लाख, 28 दिसम्बर को 8.09 लाख तथा 29 दिसम्बर को 13.15 लाख रुपये प्रोपर्टी टैक्स निगम में जमा करवाया गया है। उल्लेखनीय है कि अभियान के दौरान 31 दिसम्बर तक प्रोपर्टी टैक्स जमा करवाने पर सरचार्ज में छूट दी जा रही है।

Tuesday 27 December 2011

nigam news 17


देवासगेट से हरिफाटक तक के मार्ग का मास्टर प्लान के अनुरुप चौडीकरण आज से प्रारंभ होगा
आयुक्त नगर निगम ने देवासगेट क्षेत्र के दुकानदारों से चर्चा की
अधिकारीयो से चर्चा कर उनकी जिम्मेदारी निर्धारित की
उज्जैन 27 दिसम्बर/      सिंहस्थ 2016 को दृष्टिगत रखते हुए देवासगेट चौराहे से इन्दौरगेट होते हुए हरिफाटक ब्रिज तक के भाग का मास्टर प्लान के अनुरुप चौडीकरण का कार्य 28 दिसम्बर की सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगा। कमिष्नर नगर निगम श्री महेषचन्द्र चौधरी ने इस सिलसिले में जे.एन.एन.यू.आर.एम. के दषहरा मैदान स्थित कार्यालय में विभिन्न कार्यपालन यंत्रियों, उपयंत्रियो एवं रिम्हुअल गेंग के अधिकारीयो से चर्चा की एवं उनको चौडीकरण की जिम्मेदारी सौपते हुए समय पर कार्य स्थल पर पहुचने के निर्देष दिये। चौडीकरण की कार्यवाही के नोडल अधिकारी अपर आयुक्त श्री एस.एस.राठोर, तकनीकि पर्यवेक्षक अधीक्षण यंत्री श्री जगदीष डगांवकर, जनसमस्या निवारण दल के प्रमुख उपायुक्त श्री आर.एस.रावत तथा सभी कार्यो के समन्वयक प्रभारी कार्यपालन यंत्री श्री अरुण जैन को बनाया गया है।
इस सिलसिले मे निगम कमिष्नर ने देवासगेट से लेकर हरिफाटक तक के रहवासियो एवं दुकानदारो से चर्चा की तथा उनकी समस्याए सुनी। निगम कमिष्नर ने सभी दुकानदारो को आष्वस्त किया कि मास्टर प्लान के अनुरुप ही चौडीकरण्ा कार्य किया जाएगा। मौके पर इंजिनियर उनकी मदद के लिये मौजुद रहेंगे वे रोड़ का अलाईमेन्ट तय करेंगे तथा नए मकान निर्मित किये जाने पर उनके नक्षे स्वीकृत करेंगे। साथ ही मुआवजे के प्रकरण तैयार कर मुआवजा भी वितरित कर दिया जाएगा। कमिष्नर ने यह भी स्पष्ट किया यदि किरायेदार नगर निगम को यह लिख कर देंगे कि दुकान अथवा मकान का मुआवजा मकान मालिक को न देकर उनको दिया जाए तो न्यायालय के निर्णय उपरांत निर्णयानुसार मुआवजा प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर एम.आई.सदस्य श्री सत्यनारायण चौहान भी मौजूद थे।
ट्रैफिक व्यवस्था यातायात पुलिस के निर्देषानुसार रहेगी
28 दिसम्बर को किये जाने वाल मार्ग चौडीकरण के कारण देवासगेट से हरिफाटक तक की ट्रैफिक व्यवस्था यातायात पुलिस के निर्देषानुसार रहेगी।
सम्पूर्ण चौडीकरण मार्ग तीन सेक्टर में बांटा गया
नगर निगम कमिष्नर ने संपूर्ण चौडीकरण मार्ग को तीन सेक्टर में बांटते हुए प्रत्येक सेक्टर का प्रभारी कार्यपालन यंत्री को नियुक्त किया है। प्रथम सेक्टर देवासगेट से दूधतलाई के प्रभारी श्री मुकुन्द पटेल, द्वितीय सेक्टर के दूधतलाई से इन्दौरगेट के प्रभारी कार्यपालन यंत्री श्री पी.एल.टटवाल तथा तृतीय सेक्टर से इन्दौरगेट से हरिफाटक तक के प्रभारी श्री रामबाबू शर्मा को बनाया गया है। इनके साथ दो-दो उपयंत्रियो की डयूटी लगाई गई है। प्रथम दो सेक्टर में रिम्हुअल गेंगे के प्रभारी श्री मुकेष बाली अपनी टीम के साथ तथा तृतीय सेक्टर में श्री तोफीक खान गेंग के प्रभारी रहेंगे।

Tuesday 6 December 2011

lokpal

अन्ना एक और आन्दोलन पर जा रहे है . निकट भविष्य में लोकपाल पर कोई निर्णय आना  मुश्किल लगता है .आम जनता को लग रहा है अन्ना के साथ कंही न कही  वे भी छले गए है .हमारे प्रतिनिधियों की बात  से ज्यादा इस बात पर विश्वास होता है की वे ऐसा कोई कानून नहीं बनायेंगे   जिससे उनकी सुविधा का अंत हो . हम कैसे युग में जी रहे है जंहा सार्वजानिक जीवन में शुचिता व् नैतिकता  की बात अब बेमानी होगई है .कुछ को छोड़  दे तो भ्रष्टाचार  पक्ष में अब  कम   लोग नजर आरहे  है, जितने की इसके विरोध में . भ्रष्टाचार के विरोध  सम्पूर्ण  देश खड़ा है . पर उनको नजर नहीं आरहा जिनको इसे देखना है .ऐसी क्या मज़बूरी है ? क्या पहेली है ?  सामने चुनाव है  समय एक कड़े निर्णय का है . रुके रुके से कदम  क्यों  है कोई तो पहेली बुझाये .