Wednesday 31 October 2012

Nigam News 31 Oct. 2012




उज्जैन नगर पालिक निगम
समाचार

एक साल से पाईप लाईन लिकेज है फिर भी गलत जानकारी दे रहे हों - महापौर श्री अखण्ड़
महापौर श्री रामेश्वर अखण्ड़ ने आगर रोड़ एवं कमरी मार्ग की
पाईप लाईन लिकेज का निरीक्षण किया

उज्जैन 31.10.12। एक साल से पाईप लाईन लिकेज को ठीक नहीं किये जाने एवं पी.एच.ई. के संबंधित सहायक यंत्री द्वारा वर्तमान में जे.सी.बी.की खुदाई के दौरान लिकेज हो जाने की बात बताए जाने पर महापौर श्री रामेश्वर अखण्ड़ ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि ''एक साल से पाईप लाईन लिकेज है, नगर की जनता इसका खामियाजा भुगत रही है, एक्सीडेन्ट हो रहे है, और आप गलत बयानी कर रहे है।'' महापौर ने आज सुबह चामुण्ड़ा माता से आगर रोड़ नाके तक स्थान स्थान पर फूटी पाईप लाईन, भरें हुए गढ्ढों का निरीक्षण किया तथा काम में लगातार लापरवाही बरतने पर पी.एच.ई.विभाग के इंजिनियरों को लताड़ लगाते हुए निर्देश दिये कि सुबह 7 बजे पेयजल सप्लाई के समय आ कर पाईप लाईन लिकेज के स्थानाें का व्यवस्थित चिन्हांकन कर सभी लिकेज बंद किये जाए जिससे आगर रोड़ निर्माण का कार्य आगे बढ़ सके।
महापौर श्री अखण्ड़ ने भ्रमण के दौरान चामुण्डा माता चौहारे के सामने बने हुए गढ्ढे एवं इसमें लगातार भर रहे पानी के बारे में कार्यपालन यंत्री श्री एस.के.उदिया से स्पष्टिकरण मांगते हुए 24 घण्टे में उक्त लिकेज बंद करने के निर्देश दिये है। उन्होने कहा कि एक बार लिकेज ठीक करने के बाद दोबारा लिकेज कैसे हो जाता है? यह भी जानकारी ली जाए। उन्होने कहा कि लगातार गढ्ढों में पानी भरने के कारण बिजली के पोल शिफ्टिंग एवं ट्रान्सफार्मर लगाने में परेशानी आ रही है, इस कारण से भी सड़क निर्माण का कार्य बाधित हो रहा है।
महापौर ने भ्रमण के दौरान जिला चिकित्सालय के सामने, कोयला फाटक, बीमा चौराहा, चिमनगंज मण्ड़ी के सामने, आगर नाके के पास सहित कई स्थानाें पर पाईप लाईन फूटने के व निरंतर पानी भरने की स्थानाें का अवलोकन करते हुए कार्यपालन यंत्री को भी इन स्थानों पर साथ में ले जाकर लिकेज ठीक करवाने की हिदायत दी।
पी.एच.ई. एवं शिल्पज्ञ विभाग के इंजिनियर संयुक्त रुप से मौके पर तैनात रहे
महापौर ने भ्रमण के दौरान प्रभारी अधीक्षण यंत्री श्री पी.के.जाधव एवं पी.एच.ई. के कार्यपालन यंत्री श्री उदिया को निर्देश दिये है कि शिल्पज्ञ विभाग के साथ साथ पी.एच.ई.के इंजिनियर संयुक्त रुप से मौके पर मौजूद रहे तथा जिन जिन स्थानाें पर जे.सी.बी.से खुदाई की जाना है वहा की पाईप लाईन की पर्याप्त रुप से जांच कर ही खुदाई की जाए जिससे नई पाईप लाईन को क्षति न पहुचे। उन्होने कहा है कि लिकेज व पानी भराव के कारण्ा आम जन को तकलिफ न उठाना पड़े, यह सुनिश्चित किया जाये।





आगर रोड़ के रहवासियों ने अपनी समस्याए बताई
महापौर श्री रामेश्वर अखण्ड़ के भ्रमण के दौरान जिला चिकित्सालय के सामने वाली पट्टी में निवासरत महिला एवं पुरुषों ने अपनी समस्याओं से उन्हे अवगत कराया तथा बताया कि नल के समय स्थान स्थान पर पानी भरता है तथा स्पष्ट रुप से यह समझा जा सकता है कि पाईप लाईन कहॉ कहॉ से लिकेज है किन्तु लगातार आग्रह करने के बाद भी इनको ठीक नहीं किया जाता। महापौर ने पी.एच.ई.के कार्यपालन यंत्री एवं सहायक यंत्री को निर्देशित किया कि कल ही वे नल आने के समय 500-500 मीटर की दुरी पर अपने कर्मचारियाें की डयूटी लगाए व लिकेज वाले स्थानाें का व्यवस्थित चिन्हांकन कर इनको बंद करें।
कमरी मार्ग का निरीक्षण किया
महापौर श्री रामेश्वर अखण्ड़ ने आज कमरी मार्ग के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा यहा पर भी पाईप लाईन फूटी होने व लिकेज को ठीक करने में लापरवाही बरतने पर नाराजगी व्यक्त की। कमरी मार्ग पर के.डी.गेट वाली साईड पर यहां के निवासियाें ने जानकारी दी कि सड़क के शुरुआत में ही एक बड़ा लिकेज है जिससे विगत 8 माह से लगातार क्षेत्र में पानी भर रहा है, लेकिन इसको ठीक नहीं किया जा रहा है। महापौर ने इस मामले में भी अपनी सख्त नाराजगी व्यक्त की व 24 घण्टे में लिकेज को ठीक करने के निर्देश दिये है। भ्रमण के दौरान प्रभारी अधीक्षण यंत्री श्री पी.के.जाधव, श्री सुनील उदिया, सहायक यंत्री श्री श्रीवास्तव सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
-----00------
संकल्प दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्रीमती इन्दिरा गांधी को श्रृध्दांजली दी गई
उज्जैन 31/10/12। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इन्दिरा गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर आज प्रात: 11 बजे निगम सभाकक्ष में पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दो मिनट का मौन रखकर उन्हे श्रृध्दांजली दीर् गई। इस अवसर पर महापौर श्री रामेश्वर अखण्ड़, नेता प्रतिपक्ष श्री प्रेमकुमार यादव, पार्षद श्री रवि राय, श्री कुन्दन माली, श्रीमती रुबी कछवाय, अपर आयुक्त श्री अवधेश शर्मा, श्री एस.बी.सिंह, उपायुक्त श्रीमती एकता जायसवाल, लेखाधिकारी श्री जे.एस.भदोरिया, प्रभारी अधीक्षण्ा यंत्री श्री पी.के.जाधव सहित निगम कर्मचारीगण मौजूद थे।

Tuesday 30 October 2012

nigam news 30 oct 2012

नगरीयनिकाय    दिवस पर परिवार सहायता के चेक  वितरित होगे 

उज्जैन ३० अक्टूबर /  नगरीय निकाय दिवस पर कालिदास अकादमी परिसर में रास्टीय परिवार सहायता के हितग्राहियों को चेक वितरित किये जायेंगे . महापोर श्री रामेश्वर अखंड ने यह जानकारी देते हुए बताया की  इस सम्बन्ध में  हितग्राहियों को एकत्र करने के निरेदेश दे दिए  गए .--------

nigam news 30 oct2012


dk;kZy; mTtSu uxj ikfyd fuxe

¼lekpkj&1½

2 uoEcj dks LFkkuh; fudk; fnol euk;k tk;sxk

      mTtSu 30 vDVwcj@e-iz- uxjh; iz’kklu ,oa fodkl foHkkx ds }kjk tkjh fd;s x;s funsZ’kksa ds vuqlkj 2 uoEcj dks LFkkuh; fudk; lsok fnol euk;k tk;sxkA LFkkuh; fudk; lsok fnol ij dk;ZØe izkr% 11 cts dkfynkl vdkneh fLFkr eqDrkdk’kh eap ij vk;ksftr gksaxsaA A bl laca/k esa uxj fuxe vk;qDr Jh ,u-,l- ijekj us fuxe ds lHkh deZpkjh;ksa dks funsZ’k fn;s gSa fd os le; ij dk;ZØe LFky ij x.kos’k esa ekStwn jgsaA dk;ZØe esa vuqifLFkr jgus okys fuxe deZpkjh ,oa vf/kdkjh ds fo#) vuq’kklukRed dk;Zokgh dh tkosxhA

Monday 29 October 2012

nigam news 29oct 2012






उज्जैन नगर पालिक निगम
समाचार

आगर रोड़ फोर लेन के निर्माण की गति बढ़ाने के निर्देश
7 नवम्बर से ड़ामरीकरण होगा, महापौर ने समीक्षा बैठक ली
                                                                                                                                                                                                                        

उज्जैन। चामुण्ड़ा माता से आगर नाके तक के फोर लेन सड़क का निर्माण गति पकड़ रहा है। कोयला फाटक से लेकर आगर नाके तक की सड़क के मण्ड़ी गेट वाली साईड़ पर डामरीकरण की स्थिति आ गई है। दीपावली के पूर्व ठेकेदाराें द्वारा हाट मिक्स प्लांट प्रारंभ कर दिया जाएगा और संभवत: 7 नवम्बर से एक साईड़ की लगभग 2 किलो मीटर लम्बी सड़क का डामरीकरण प्रारंभ हो जाएगा। इस मार्ग पर पी.एच.ई.द्वारा पूरानी पाईप लाईन निकालने का कार्य भी आज 29 अक्टूबर को पूर्ण करा लिया गया है। विनोद मिल के सामने लिकेज को भी दो दिवस में ठीक कर लिया जाएगा।
यह बात आज महापौर श्री रामेश्वर अखण्ड़ की अध्यक्षता में आयोजित आगर रोड़ एवं कमरी मार्ग चौडिकरण के निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान सामने आई। महापौर ने निर्देश दिये की हर स्थिति में दीपावली के पूर्व आगर रोड़ का डामरीकरण प्रारंभ किया जाए। समीक्षा के दौरान आयुक्त नगर निगम श्री एन.एस.परमार, झोन अध्यक्ष श्री शिवेन्द्र तिवारी एवं श्री रजत मेहता तथा अपर आयुक्त श्री अवधेश शर्मा तथा उपायुक्त सुश्री एकता जायसवाल, अरविन्द वर्मा भी मौजूद थे। बैठक में पी.एच.ई. के कार्यपालन यंत्री श्री उदिया ने जानकारी दी की विनोद मिल साईड में पाईप लाईन पर टेक्नीकल परेशानी आ रही है, इस कारण लिकेज है। यहा पर पाईप लाईन बदल कर ठीक किया जाएगा।
पाईप लाईन खुदाई में हुए गढ्ढों को भरने के लिये इंजिनियरिंग कालेज के विशेषज्ञों की सलाह ली जाएगी
                   बैठक में आयुक्त नगर निगम ने बताया कि चामुण्ड़ा माता से आगर नाके तक पुरानी पाईप लाईन को दो-दो मीटर गहराई से खोदकर निकालने से बडे बड़े गढ्ढे हो गए है। इनको पाट कर सड़क बनाने के पूर्व इंजिनियरिंग कालेज के तकनीकि विशेषज्ञो से सलाह ली जाएगी तथा सलाह अनुसार इन गढ्ढो के उपर सीमेन्ट कांक्रीट की स्लेप या अन्य व्यवस्था करके इन्हे भरा जाएगा। इसी के बाद सड़क बनाई जाएगी ताकि बाद में सड़क धसे नहीं। बैठक में आगर रोड़ के विद्युत पोल शिफ्टिंग के कार्य में निगम के इंजिनियर को शिफ्टिंग के समय खड़ा रहने के निर्देश दिये गए है।








बिलिंग समय पर हो और समय सीमा में काम नहीं करने वाले ठेकेदार के विरुध्द कार्यवाही हो

          बैठक में जानकारी प्राप्त हुई कि निर्माण कार्य में लगी एजेन्सियों के बिल समय पर भुगतान हेतु पुट अप नहीं किये जा रहे है। इसके कारण निर्माण कार्य में गति नहीं आ पा रही है। महापौर श्री अखण्ड़ एवं निगम आयुक्त श्री परमार ने संबंधित उपयंत्रियों को निर्देश दिये है कि साप्ताहिक आधार पर किये जाने वाले कार्यो के बिल चेक कर भुगतान हेतु प्रस्तुत किये जाए, इसमें किसी तरह का विलम्ब न हों। समय पर भुगतान होने के उपरांत भी यदि कोई एजेन्सी निर्माण कार्य में ढिल बरतती है तो उक्त एजेन्सी का ठेका समाप्त करने का नोटिस दिया जाए।
आगर रोड़ के 11 चौराहो का विकास होगा

          बैठक में जानकारी दी गई कि आगर रोड़ के 11 चौराहों के विकास की डी.पी.आर.तैयार हो चुकि है। महापौर एवं निगम आयुक्त ने इसके लिये टेण्डर की कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। इसी तरह नगर निगम कार्यालय के गेट के लिये भी टेण्डर फ्लोट कर दिये गए है। कमरी मार्ग पर नाली निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया है तथा एक सप्ताह में यह कार्य पूर्ण हो जाएगा।
31 अक्टूबर को अतिक्रमण हटेगा
          बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री परमार ने उपायुक्त सुश्री एकता जायसवाल को निर्देश दिये है कि वे चामुण्ड़ा माता से मकोडिया आम तक हुए अस्थाई अतिक्रमण को 31 अक्टूबर को मुहिम चला कर हटवा दें। इसके लिये उन्होने संबंधित अतिक्रामको को पूर्व चेतावनी देने को भी कहा है। सभी अतिक्रामको को कहा गया है कि वे स्वयं अपनी इच्छा से ठेला गुमठी एवं अन्य सामग्री हटाले अन्यथा निगम की गैंग द्वारा इन्हे जब्त कर लिया जाएगा।
-----000-----
समाचार क्रमांक 2
प्रशिक्षु आई ए एस, आई एफ एस एवं एलाईड सर्विस के सदस्यों को सिंहस्थ एवं महाकाल वन की जानकारी दी गई
उज्जैन। ग्राण्ड़ होटल में प्रशिक्षु आई ए एस, आई एफ एस एवं एलाईड सर्विस के सदस्यों को सिंहस्थ एवं महाकाल वन की जानकरी निगम आयुक्त श्री एन एस परमार ने दी। इसी के साथ उनको सीटी डेव्हलपमेन्ट प्लान्ट की बारिकियॉ भी समझाई। बाद में निगम आयुक्त ने प्रशिक्षणार्थियों के सवालों के जवाब भी दिये। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री अवधेश शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट श्री रोहन सक्सेना भी मौजूद थे।
-----000-----
समाचार क्रमांक 3
निगम आयुक्त ने आगर रोड़ का निरीक्षण किया
उज्जैन। निगम आयुक्त श्री एन एस परमार ने आज चामुण्ड़ा माता से आगर रोड़ नाके तक बन रहे फोरलेन का निरीक्षण किया तथा कार्यपालन यंत्री श्री पी एल टटवाल को निर्देश दिये कि डामरीकरण का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए साथ ही पोल शिफ्टिंग एवं पाईप लाईन लिकेज जैसी समस्याओं को भी समय सीमा में निपटाया जाए। कार्यपालन यंत्री श्री टटवाल ने जानकारी दी की फोरलेन की निगम कार्यालय साईड में इस सप्ताह पूरी चाल मिल जाएगी। भ्रमण्ा के दौरान अपर आयुक्त श्री अवधेश शर्मा भी मौजूद थे।



Sunday 28 October 2012

nigam news 2nd 28 oct 2012


dk;kZy; mTtSu uxj ikfyd fuxe

¼lekpkj&1½

2 uoEcj dks LFkkuh; fudk; fnol euk;k tk;sxk

      mTtSu 28 vDVwcj@e-iz- uxjh; iz’kklu ,oa fodkl foHkkx ds }kjk tkjh fd;s x;s funsZ’kksa ds vuqlkj 2 uoEcj dks LFkkuh; fudk; lsok fnol euk;k tk;sxkA LFkkuh; fudk; lsok fnol ij dk;ZØe izkr% 11 cts dkfynkl vdkneh fLFkr eqDrkdk’kh eap ij vk;ksftr gksaxsaA bl dk;ZØe esa mTtSu uxj ikfyd fuxe ds leLr deZpkjh ekStwn jgsxsaA dk;ZØe esa fuxe ds Js"B dk;Z djus okys deZpkjh;ksa dks iqjL—r fd;k tk;sxkA bl laca/k esa uxj fuxe vk;qDr Jh ,u-,l- ijekj us fuxe ds lHkh deZpkjh;ksa dks funsZ’k fn;s gSa fd os le; ij dk;ZØe LFky ij x.kos’k esa ekStwn jgsaA dk;ZØe esa vuqifLFkr jgus okys fuxe deZpkjh ,oa vf/kdkjh ds fo#) vuq’kklukRed dk;Zokgh dh tkosxhA



                                                        tulaidZ vf/kdjh
                                                     mTtSu uxj ikfyd fuxe

nigam news 28 oct2012


dk;kZy; mTtSu uxj ikfyd fuxe
ekrk th ds fo’kky Hk.Mkjs dk vkea=.k
      mTtSu 28 vDVwcj@29 vDVwcj dks 'kke 7 cts ls ek¡ vUuiw.kkZ eafnj fl)oV eSnku HkSjox< esa Hk.Mkjs dk vk;kstu fd;k x;k gSA blesa ek¡ vUuiw.kkZ HkDr e.My }kjk lHkh ekuuh; ik"kZnx.kksa] vf/kdkjhx.kksa ,oa i=dkj ca/kqvksa dks vkeaf=r fd;k x;k gSaA ;g tkudkjh ik"kZn Jherh ek;k jkts’k f=osnh }kjk nh xbZA

Wednesday 24 October 2012

News_24 Otc 12


कार्यालय नगर पालिक निगम उज्जैन
समाचार
निगम सीमा में पी.डब्ल्यू.डी.द्वारा बनवाई गई सड़को की मरम्मत
परफार्मेन्स गांरण्टी के तहत होगी
महापौर श्री रामेश्वर अखण्ड़ की पहल रंग लाई, संभागायुक्त ने दिये निर्देश
उज्जैन! 24 अक्टूबर 2012-          सन् 2011 में लोक निर्माण विभाग द्वारा उज्जैन के शहरी सीमा क्षेत्र में निर्मित की गई विभिन्न सडकों की मरम्मत हेतु पिछले दिनों महापौर श्री रामेश्वर अखण्ड द्वारा की गई पहल रंग लाई है। महापौर के पत्र पर संभागायुक्त ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये है कि उज्जैन नगरी क्षेत्र में वर्ष 2011 में निर्मित की गई 7 सड़के जिनकी लम्बाई 18.33 किलो मीटर है, की मरम्मत संबंधित ठेकेदार से करवाई जाए। उल्लेखनीय है कि उक्त सड़के पी.डब्ल्यू.डी. द्वारा 3 वर्ष की परफार्मेन्स गारण्टी द्वारा बनाई गई थी, जो कि गारण्टी अवधी के पहले की उखड़ गई है। इस सड़को की गारण्टी अवधी 29 अप्रेल 2014 तक है। यहा यह भी उल्लेखनीय है कि इन सड़को का निर्माण पी.डब्ल्यू.डी.द्वारा किया गया है, किन्तु आम नागरिक की धारणा है कि यह सड़के निगम द्वारा बनाई गई है।
महापौर श्री अखण्ड द्वारा विगत 7 अक्टूबर को लिखे गये अपने पत्र में लोक निर्माण विभाग द्वारा सन् 2011 में परफार्मेंशन गारंटी के तहत शहरी सीमा क्षेत्र में ठेकेदार बी0आर0गोयल से निर्मित करवाई गई करीब 18 किलोमीटर विभिन्न सडकों की शीघ्र मरम्मत करवाने का आग्रह संभागायुक्त से किया गया था, क्योंकि इन सड़कों की खस्ता हालत स्थिति के कारण न केवल आये दिन दुर्घटनायें हो रही हैं बल्कि नगर सीमा में स्थित होने से आम नागरिकों में नगर निगम की बदनामी भी हो रही है।
महापौर श्री अखण्ड के उक्त पत्र को संभागायुक्त ने गंभीरता से लेते हुये उक्त सडकों के साथ ही फ्रीगंज रेल्वे ओव्हर व्रिज की शीध्र की मरम्मत किये जाने हेतु लोक निर्माण विभाग उज्जैन के संभागीय अभियंता को पत्र लिखा है।

Tuesday 23 October 2012

Nigam News 23 Oct 2012






उज्जैन नगर पालिक निगम
समाचार

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत रामेश्वरम के लिय तीर्थ यात्री रवाना
महापौर एवं एम आई सी सदस्यों सहित पाषदों ने तीर्थ यात्रियाें का स्वागत किया
                                                                                                                                                                                                                        

उज्जैन 23.10.12।              मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत उज्जैन से आज रामेश्वरम के लिये तीर्थ यात्री रवाना हुए। उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नं. 6 पर तीर्थ यात्रियाें के स्वागत एवं भावभीनी विदाई के लिये कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीयजी के साथ महापौर श्री रामेश्वर अखण्ड़ भी शामिल हुए। महापौर श्री अखण्ड़ एवं एम आई सी के सदस्यगण श्री प्रकाश शर्मा, श्री संतोष यादव सहित पार्षददल के उपनेता श्री जगदीश पांचाल, पार्षद श्रीमती योगेश्वरी राठौर, श्रीमती सुरेखा भार्गव, डॉ.जुगल किशोर राठौर तथा श्री गब्बर भाटी ने रेलवे स्टेशन पर तीर्थ यात्रियाें को भावभीनी विदाई दी। कार्यक्रम का संचालन एम आई सी सदस्य श्री प्रकाश शर्मा ने किया।

Monday 22 October 2012

nigam news oct 22 2012






उज्जैन नगर पालिक निगम
समाचार
अवैध नल कनेक्शनाें को वैध करने की कार्यवाही की जायेगी
जलकर में वृध्दि करने की बजाए वर्तमान सभी उपभोक्ताओं से जलकर वसूला जाए
रिफार्म ऐजेण्डे क़ो लेकर महापौर, एम आई सी सदस्य एवं अपर संचालक ने चर्चा की

उज्जैन। महापौर श्री रामेश्वर अखण्ड़ तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अपर संचालक श्री यू.के.साधव ने आज एम आई सी हॉल में एम आई सी सदस्यों एवं आयुक्त नगर निगम से जे.एन.एन.यू.आर.एम.के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यो एवं इसके अन्तर्गत किये जाने वाले रिफार्मो की प्रगति की चर्चा की। बैठक में अपर संचालक ने कहा कि उज्जैन नगर निगम ने निर्णय लेते हुए उज्जैन नगर में जलकर की दराें में जो वृध्दि की है उसकी प्रशंसा केन्द्र सरकार के नगरीय विकास विभाग द्वारा भी की गई है। उन्होने कहा की इस सुधार का लाभ तभी मिलेगा जल जलकर की राशि की शत प्रतिशत वसूली पी.एच.ई.द्वारा की जाएगी।
महापौर श्री रामेश्वर अखण्ड़ ने बैठक में कहा कि भविष्य में जलकर में वृध्दि करने की बजाए अब इस बात पर जोर देना होगा कि अवैध कनेक्शनाें से जलकर वसूला जाए। उन्होने इस बात के लिये पी.एच.ई.के अमले को सक्रीय करने एवं निरंतर अवैध कनेक्शन की पड़ताल करने के निर्देश दिये तथा उन्होने व्यवसायीक रुप से जल का उपयोग करने वाले प्रतिष्ठानाें से व्यवसायीक दर से वसूली करने के निर्देश दिये है। महापौर ने पी.एच.ई.के पाईप लाईन सहित अन्य कार्यो हेतु जिम्मेदारी तय करते हुए प्रोजेक्ट अधिकारी नियुक्त करने को कहा है।
बैठक में अपर संचालक द्वारा जानकारी दी गई कि एम आई सी को नगर पालिक निगम उज्जैन के सभी अधिकारियाें के विरुध्द अनुशासनात्कम कार्यवाही करने के अधिकार है इस अधिकारों का उपयोग करते हुए प्रशासनिक कसावट लाई जाना चाहीए। बैठक में सम्पत्तिकर की वसूली को लेकर भी चर्चा की गई तथा इस हेतु ई-गवर्नेन्स के तहत ऑन लाईन पेमेन्ट की व्यवस्था प्रारंभ करने के निर्देश दिये गए।
बैठक में अपर संचालक ने आग्रह किया कि उज्जैन नगर पालिक निगम के महापौर, एम आई सी सदस्य एवं कुछ अधिकरियों को देश की विभिन्न नगर पालिकाओं एवं नगर निगमों द्वारा किये गए सुधार कार्यो का अवलोकन करने  हेतु भ्रमण पर भेजा जाएगा। इस हेतु स्थानाें का चयन कर शीघ्र ही वे आयुक्त नगर निगम को भेजेंगे। बैठक में एम आई सी सदस्य श्रीमती कलावती यादव, श्री प्रकाश शर्मा, श्री सुनील गोयल, श्रीमती संतोष निर्मल एवं श्री संतोष यादव, आयुक्त नगर निगम श्री एन.एस.परमार, अपर आयुक्त श्री अवधेश शर्मा, उपायुक्त सुश्री एकता जायसवाल, श्री अरविन्द वर्मा सहित अन्य अधिकरिगण मौजुद थे।
------00------
श्री शर्मा ने अपर आयुक्त का कार्यभार ग्रहण किया
राज्य प्रशासनिक सेवा के 1996 बैंच के अधिकारी श्री अवधेश शर्मा ने आज उज्जैन नगर पालिक निगम में अपर आयुक्त के पद पर पदभार ग्रहण कर लिया है।


श्रीमान्                                                                      जनसम्पर्क अधिकारी
सादर प्रकाशनार्थ                                                       नगर पालिक निगम, उज्जैन
...............................................