Thursday 15 March 2018

pradhanmantri awas



 संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय, उज्जैन

॥ समाचार ॥

सफलता की कहानी
अपनी ओर से पैसे मिलाकर बहुत ही
सुन्दर प्रधानमंत्री आवास बनाया जगदीश ने
उज्जैन 26 फरवरी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राही को आवास बनाने हेतु एक लाख 20 हजार रूपये, शौचालय निर्माण के लिये 15 हजार तथा स्वयं मजदूरी करने पर मनरेगा के माध्यम से 15 हजार इस तरह कुल डेढ़ लाख रूपये की राशि दी जाती है। उक्त राशि में हितग्राही को 267 वर्गफीट में सीमेन्ट-कांक्रीट की छत डालकर घर बनाना होता है, जिसमें एक कमरा, शौचालय, रसोई आदि शामिल हैं। उज्जैन जिले में प्रधानमंत्री आवास के तहत स्वीकृति की सूची में नाम आते ही हितग्राही उत्साहित हो रहे हैं और स्वयं के पैसे मिलाकर बहुत ही सुन्दर एवं आकर्षक आवास का निर्माण किया जा रहा है।
इसी तरह के एक हितग्राही हैं ग्राम बाढ़कुमेद के जगदीश पिता हीराजी। उन्हें वर्ष 2016-17 में प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किया गया। कच्चे घर में रहने वाले जगदीश ने विचार किया कि सरकार जब घर बनाने के लिये डेढ़ लाख रूपये दे रही है तो उन्हें भी कुछ इसमें मिलाना चाहिये। उनके विचार का समर्थन घरवालों ने भी किया और अपनी ओर से संसाधन जुटाना शुरू कर दिये। धीरे-धीरे मकान बनने लगा, पहली-दूसरी किश्त आ गई। छत बनने के बाद जब फिनिशिंग का टाइम आया तो घरवालों ने कहा कि घर जीवन में एक बार ही बनता है, इसलिये घर में आधुनिक टाईल्स लगाई जाये और बेहतरीन रंग-रोगन किया जाये। उनके घरवालों ने इसमें सहभागिता की और जगदीश ने हिम्मत करके अपनी ओर से अपनी कमाई का पैसा इसमें लगा दिया। नतीजतन अत्याधुनिक ढंग से बना हुआ आकर्षक मकान मोहल्ले में अब अलग ही नजर आता है। लोग सहज विश्वास नहीं करते हैं कि यह प्रधानमंत्री आवास होगा। उज्जैन जनपद के ग्राम बाड़कुमेद निवासी जगदीश अब इस योजना के अग्रदूत बनकर उभरे हैं। उनसे प्रेरणा लेकर आसपास के कई गांवों में बहुत ही सुन्दर मकान बन गये हैं।
उल्लेखनीय है कि उज्जैन जिले में 9937 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किये गये हैं। इसमें से शत-प्रतिशत आवासों के लिये प्रथम किश्त जारी कर दी गई है तथा 9197 आवास पूर्ण हो चुके हैं। अपूर्ण 740 आवासों में से सभी का कार्य प्रगति पर है एवं 31 मार्च तक सभी आवास पूर्ण कर लिये जायेंगे। उज्जैन जिले में उज्जैन जनपद शत-प्रतिशत 538 आवासों को पूर्ण कराकर प्रथम स्थान पर है। दूसरे स्थान पर बड़नगर जनपद में 839, घट्टिया में 718, महिदपुर में 3249, तराना में 2038 तथा खाचरौद में 1815 आवास पूर्ण करवाये जा चुके हैं। जिले में महिदपुर में 225, खाचरौद में 266, बड़नगर में 35, घट्टिया में 52 तथा तराना में 162 आवास प्रगतिरत हैं।               (फोटो संलग्न)