Monday 31 October 2011

nigam news 12




2 नवम्बर को स्थानीय निकाय सेवा दिवस मनाया जायेगा
महाकाल मंदिर से वाहन रैली को राज्यमंत्री श्री पारस जैन हरी झण्डी दिखायेंगे

             2 नवम्बर 2011 को संपूर्ण प्रदेष के साथ साथ स्थानीय निकाय सेवा दिवस उज्जैन नगर में भी मनाया जायेगा। इस अवसर पर बेटी बचाओं अभियान तथा नगर विकास को लेकर जनजागरण हेतु महाकाल मंदिर से एक वाहन रैली प्रात: 9:30 बजे निकाली जायेगी। इस रैली को राज्यमंत्री खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति श्री पारस जैन हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। रेली में निगम पदाधिकारीगण तथा अधिकारी, कर्मचारीगण तथा निगम के विभिन्न संसाधनो के साथ निकलेंगे। वाहन रैली में विषेष रुप से उज्जैन नगर निगम द्वारा ड्रेनेज एवं नाले की सफाई करने के लिये हाल ही में लाई गई आधुनिक मषीनो के साथ पुराने एवं महत्वपूर्ण संसाधनो का रोड़ शो होगा। इस रैली में महापौर श्री रामेष्वर अखण्ड, निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत सहित सभी पार्षदगण मौजूद रहेंगे।
कालिदास अकादमी में मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि
राज्य सभा सदस्य श्री रघुनन्दन शर्मा होंगे
स्थानीय निकाय सेवा दिवस के अवसर पर कालिदास अकादमी परिसर में प्रात: 11 बजे आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य सभा सदस्य श्री रघुनन्दन शर्मा होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्री रामेष्वर अखण्ड करेंगे। कार्यक्रम के विषेष अतिथि राज्य मंत्री श्री पारस जैन व विधायक श्री षिवनारायण जागीरदार होंगे। कार्यक्रम पल प्रतिपल इस प्रकार रहेगा - दीप प्रज्वलन कर अतिथियो द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा। इसके पश्चात् वन्दे मातरम का गायन होगा तथा अतिथियो के स्वागत के बाद मंचासीन अतिथियो का संबोधन होगा। संबोधन के उपरांत पुरुस्कार वितरण किया जायेगा। इसके बाद कलाकारो द्वारा मध्यप्रदेष गान गाया जायेगा तथा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती दी जायेगी इसी के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
नगर निगम कमिष्नर श्री महेषचन्द्र चौधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वाहन रैली महाकाल मंदिर के प्रारंभ होकर गुदरी चौराहा, पटनी बाजार, गोपाल मंदिर, सराफा, कंठाल चौराहा, नई सड़क, फव्वारा चौक, दौलतगंज, मालीपुरा, देवासगेट, चामुण्डा माता चौराहा, ओवर ब्रिज, टॉवर चौक, शहीद पार्क, सांदिपनी चौराहा, पुलिस कंट्रोल रुम संजीवनी अस्पताल, मुंगी तिराहा होते हुए कालिदास अकादमी परिसर पर समापन होकर सभा का रुप लेगी।


Saturday 29 October 2011

nigam news 11




योजना का लाभ हकदारो तक पहुचे तभी उसकी सफलता है

4 लाख 46 हजार रुपये के राष्ट्रीय परिवार सहायता के चैक वितरित


उज्जैन 29 अक्टूबर/  नगर निगम द्वारा उज्जैन नगर क्षेत्र के राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के हितग्राहियो को समारोह पूर्वक चैक वितरित किये गए। चैक वितरण समारोह के मुख्य अतिथि देवास नगर निगम के अध्यक्ष श्री सुभाष शर्मा थे तथा कार्यक्रम की विषेष अतिथि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री पारस जैन थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्री रामेष्वर अखण्ड ने की तथा विषिष्ठ अतिथि के रुप में उज्जैन नगर पालिक निगम के अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत ने षिरकत की।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए राज्य मंत्री श्री जैन ने कहा कि योजनाओ के चैक अधिक समय तक लंबित न रख कर हितग्राहियो को तुरन्त वितरित करने का कार्य महापौर श्री रामेष्वर अखण्ड के नेतृत्व में निगम द्वारा किया जा रहा है, यह सराहनीय है। उन्होने कहा कि सरकार की योजनाओ के क्रियांन्वयन का दायित्व नगरीय क्षेत्र में स्थानीय पार्षदो का है, अत: यह उनका दायित्व है कि योजना का लाभ उसके असली हकदार तक पहुचे।
नगर निगम देवास के अध्यक्ष श्री सुभाष शर्मा ने हितग्राहियो का आव्हान किया कि वे उनको मिलने वाली सहायता का सदुपयोग करे साथ ही उन्होने जनप्रतिनिधियो से आग्रह किया कि वे शासन की योजनाओ के क्रियांवयन मे रुची लेकर अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को इसका लाभ दिलवाये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महापौर श्री अखण्ड ने कहा कि नगर निगम द्वारा योजनाओ का क्रियांवयन अत्यन्त ही सावधानीपूर्वक किया जायेगा तथा लाभान्वित होने वाले हितग्राहि व निगम के बीच कोई अन्य व्यक्ति न आ पाए इसके लिये सख्ती करेंगे। उन्होने कहा कि उज्जैन नगर पालिक निगम प्रदेष में गरीबो के लिये संचालित योजनाओ के क्रियांवयन मे संवेदनषीलता के साथ प्रदेष में एक आदर्ष प्रस्तुत करेगा।
निगम अध्यक्ष श्री गेहलोत ने इस अवसर पर कहा कि मध्यप्रदेष सरकार ने योजनाओ का सरलीकरण कर दिया है तथा अब इनको लोक सेवा गारण्टी में शामिल कर अधिकारियो के लिये इनका क्रियांवयन समय पर करना अनिवार्य कर दिया गया है। उन्होने कहा कि मदद वही है, जो समय पर मिले तभी उसका महत्व रहता है।
कार्यक्रम में प्रतिपक्ष नेता श्री प्रेमकुमार यादव ने कहा कि बिचोलियो से मुक्त होकर सभी हितग्राहि योजनाओ का लाभ ले तभी इनके क्रियांवयन का उद्दष्य पूरा होगा। कार्यक्रम का संचालन महिला एवं बाल विकास प्रभारी श्रीमती रजनी कोटवानी ने किया।
इस अवसर पर लोक आवास एवं निर्माण समिति प्रभारी श्री सत्यनारायण चौहान, महिला एवं बाल विकास समिति सदस्य श्रीमती आरती जीवन गुरु, श्रीमती दुर्गा बिलोटिया, श्रीमती नसीम खान, श्रीमती विनिषा पटेल, श्रीमती फातीमा मुस्तफा रोनक, श्रीमती सुरेखा दिलीप भार्गव तथा डॉ.जुगल किषोर राठोर, श्री कमल बैरवा सहित गणमान्य पार्षदगण मौजूद थे।

                   

दीपावली मिलन समारोह आयोजित


उज्जैन 29 अक्टूबर/  उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा आज 29 अक्टूबर को स्थानीय ग्राण्ड होटल परिसर में दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री श्री पारस जैन, माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री अषोक प्रजापती, जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पाण्डे, संभागायुक्त श्री अरुण पाण्डेय, कलेक्टर डॉ.एम.गीता, पुलिस अधीक्षक श्री राकेष गुप्ता सहित गणमान्य प्रषासनिक एवं पुलिस अधिकारी तथा निगम के पार्षदगण्ा मौजूद थे।
दीपावली मिलन समारोह में अतिथियो का स्वागत महापौर श्री रामेष्वर अखण्ड, निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत, नगर निगम कमिष्नर श्री महेषचन्द्र चौधरी ने किया। इस अवसर पर पार्षदगण, झोन प्रभारी, मेयर ईन काउन्सिल के सदस्यगण सहित निगम के अधिकारी मौजूद थे।

2 नवम्बर को स्थानीय निकाय सेवा दिवस मनाया जायेगा
महाकाल मंदिर से वाहन रैली निकलेगी

     उज्जैन 29 अक्टूबर/   2 नवम्बर 2011 को संपूर्ण प्रदेष के साथ साथ स्थानीय निकाय सेवा दिवस उज्जैन नगर में भी मनाया जायेगा। इस अवसर पर बेटी बचाओं अभियान तथा नगर विकास को लेकर जनजागरण हेतु महाकाल मंदिर से एक वाहन रैली प्रात: 9:30 बजे निकाली जायेगी। इस रैली में निगम पदाधिकारीगण तथा अधिकारी, कर्मचारीगण तथा निगम के विभिन्न संसाधनो के साथ निकलेंगे। वाहन रैली में विषेष रुप से उज्जैन नगर निगम द्वारा ड्रेनेज एवं नाले की सफाई करने के लिये हाल ही में लाई गई आधुनिक मषीनो के साथ पुराने एवं महत्वपूर्ण संसाधनो का रोड़ शो होगा। इस रैली में महापौर श्री रामेष्वर अखण्ड, निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत सहित सभी पार्षदगण मौजूद रहेंगे।
नगर निगम कमिष्नर श्री महेषचन्द्र चौधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वाहन रैली महाकाल मंदिर के प्रारंभ होकर गुदरी चौराहा, पटनी बाजार, गोपाल मंदिर, सराफा, कंठाल चौराहा, नई सड़क, फव्वारा चौक, दौलतगंज, मालीपुरा, देवासगेट, चामुण्डा माता चौराहा, ओवर ब्रिज, टॉवर चौक, शहीद पार्क, सांदिपनी चौराहा, पुलिस कंट्रोल रुम संजीवनी अस्पताल, मुंगी तिराहा होते हुए कालिदास अकादमी परिसर पर समापन होकर सभा का रुप लेगी।

कालिदास अकादमी परिसर में पुरस्कार वितरण एवं
सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे

स्थानीय निकाय सेवा दिवस के अवसर पर कालिदास अकादमी परिसर में प्रात: 11 बजे दीप प्रज्वलन कर अतिथियो द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा। इसके पश्चात् वन्दे मातरम का गायन होगा तथा अतिथियो के स्वागत के बाद मंचासीन अतिथियो का संबोधन होगा। संबोधन के उपरांत पुरुस्कार वितरण किया जायेगा। इसके बाद कला प्रथक दल द्वारा मध्यप्रदेष गान गाया जायेगा तथा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती कलाकारो द्वारा दी जायेगी इसी के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

Tuesday 25 October 2011

nigam news 10


2 नवम्बर को स्थानीय निकाय दिवस मनाया जायेगा
नगर में रैली निकाली जायेगी एवं संसाधनों का प्रदर्षन होगा
महापौर एवं आयुक्त एवं अध्यक्ष ने बैठक ली

उज्जैन 25 अक्टूबर/  2 नवम्बर को स्थानीय निकाय दिवस मनाया जायेगा। उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा इस दिन महाकाल से प्रात: 9 बजे से वाहन रैली निकाली जायेगी। यह रैली गुदरी चौराहा, गोपाल मंदिर, छत्री चौक, नई सड़क, इन्दौर गेट, चामुण्डा चौराहा, टॉवर होते हुए कालिदास अकादमी पहुंचेगी तथा यहां सभा में परिवर्तित होकर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे एवं प्रदर्षनी लगाई जायेगी। स्थानीय निकाय सेवा दिवस के आयोजन हेतु आज अधिकारीयों के साथ महापौर श्री रामेष्वर अखण्ड, नगर निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत तथा आयुक्त नगर निगम श्री महेषचन्द्र चौधरी ने बैठक ली एवं सेवा दिवस को गरिमामय तरीके से मनाने हेतु दिषा निर्देष दिये। स्थानीय सेवा दिवस के आयोजन की जिम्मेदारी अपर आयुक्त श्री एस.एस.राठोर एवं उपायुक्त श्री आर.एस.रावत को सौपी गई है।
बैठक में निर्देष दिये गये कि स्थानीय निकाय सेवा दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह कालिदास अकादमी परिसर में प्रात: 11 बजे से आयोजित होगा। इसके पूर्व महाकाल मंदिर से प्रात: 9 बजे से वार्ड पार्षदों एवं अधिकारीयों-कर्मचारियों द्वारा वाहन रैली प्रारंभ होगी, जिसमें नगर निगम को हाल ही में प्राप्त हुए अत्याधुनिक मषीनों का प्रदर्षन किया जायेगा। रैली को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा तथा रैली में फ्लेक्स एवं प्रदर्षनी के माध्यम से शहर में क्रियान्वित की जाने वाली विभिन्न विकास योजनाओं को आमजन के लिये प्रदर्षित किया जायेगा। इस के साथ स्वच्छता, जल का सदुपयोग करने, समय पर टैक्स जमा करने, वैध अनुमति के साथ भवन निर्माण करने तथा नल कनेक्षन लेकर ही जल का उपयोग करने के नारे प्रदर्षित किये जायेंगे।
आर्दष व स्वच्छ कॉलोनी को पुरस्कृत किया जायेगा
स्थानीय निकाय दिवस के अवसर पर नगर निगम द्वारा आदर्ष कॉलोनी का पुरस्कार दिया जायेगा तथा स्वच्छ वार्ड एवं वार्ड पार्षद को तथा दरोगा एवं मेट को पुरस्कृत किया जायेगा। ऐसे रहवासी संघ को भी पुरस्कृत करने के निर्देष दिये गये है, जो साफ सफाई की व्यवस्था में नगर निगम को सहयोग करते है। श्रेष्ठ बाजार प्रबंधन करने वाले कर्मियों को भी पुरस्कृत किया जायेगा। कार्यक्रम में पूर्व पार्षद एवं सेवा निवृत्त कर्मचारियों को भी आमंत्रित करने के निर्देष दिये गए है। बैठक में अधीक्षण यंत्री श्री जगदीष डगांवकर, उपायुक्त श्री आर.पी.श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री श्री मुकुन्द पटेल, श्री अरुण जैन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री श्रीवास्तव सहित विभिन्न अधिकारीगण मौजूद थे।

महापौर व अध्यक्ष ने दीपावली की शुभकामनाए दी
उज्जैन 25 अक्टूबर/  दीपावली पर्व प्रतिवर्ष हमे प्रेरणा प्रदान करता है, हमें इसका अनुसरण करते हुए अपने जीवन के लिये मार्ग निष्चित करना चाहिए। अपने संयुक्त शुभकामना संदेष में यह बात निगम महापौर श्री रामेष्वर अखण्ड एवं निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत ने कही। दीपावली के अवसर पर नागरिको को शुभकामनाए प्रेषित करते हुए श्री अखण्ड एवं श्री गेहलोत ने नागरिको के जीवन के उत्थान, विकास और बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है। इस अवसर पर दोनो पदाधिकारी ने नगर विकास के लिये समर्पित होने के अपने संकल्प को दोहराते हुए नागरिको को आष्वस्त किया है कि इस जनसमस्याओ के समाधान हेतु सदैव प्रयासरत रहेंगे।
नगर निगम आयुक्त ने दीपावली की शुभकामनाए दी
नगर निगम आयुक्त श्री महेषचन्द्र चौधरी ने दिपावली के अवसर पर उज्जैन नगर के सभी नागरिको एवं निगम कर्मचारियो को शुभकामनाए देते हुए दीप पर्व पर सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।





Monday 24 October 2011

nigam news 8

नगरीय निकाय बकाया करों की वसूली में तेजी लाये
30 प्रतिशत से कम समेकित कर वसूलने वाले निकायों को
कारण बताओ सूचना-पत्र जारी करने के निर्देश
संभागायुक्त श्री अरूण पाण्डेय ने संभाग के नगरीय निकायों के काम-काज की समीक्षा की

उज्जैन 24 अक्टूबर। संभागायुक्त श्री अरूण पाण्डेय ने कहा है कि शासन में अमले की उपलब्धता इसी तरह रहने वाली है, नई भर्ती एक साथ होना संभव नहीं है, जितना अमला है, उसी से काम लेना है, कर्मचारियों का सिस्टम यही रहेगा। मुझे परिणाम चाहिये, जो परिणाम नहीं दे सकते वे जिम्मेदारी से हट जायें। संभागायुक्त ने यह बात आज संभाग के नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक के दौरान देवास नगर निगम आयुक्त को निर्देश देते हुए कही। उन्होंने देवास निगम आयुक्त द्वारा करों की वसूली में अमले की कमी का बार-बार जिक्र करने पर नाराजगी व्यक्त भी की तथा कहा कि निगमों में काफी कर्मचारी हैं, सवाल उनसे काम लेने का है। संभागायुक्त ने नगरीय प्रशासन विभाग के उप संचालक को 30 प्रतिशत से कम समेकित कर वसूलने वाली नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के प्रभारी अधिकारियों को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी करने के निर्देश दिये हैं।
संभागायुक्त ने इसी के साथ सभी नगरीय निकायों के प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समेकित करों की वसूली तथा लम्बित निर्माण कार्यों में तेजी लायें। उन्होंने जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में रूचि लेकर लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत ली गई सेवाओं को प्रदाय करने में कोताही बरतने वाले अधिकारियों के विरूध्द कड़ी कार्यवाही करने को कहा।
बैठक में नगर निगम उज्जैन के आयुक्त श्री महेशचंद्र चौधरी ने बताया कि गरीबों के लिये बनाई जा रही आवास योजना के तहत गौंड बस्ती के 312 आवास बन चुके हैं तथा इनके आवंटन की प्रक्रिया हेतु बैंकों से चर्चा चल रही है। संभागायुक्त ने निर्देश दिये कि ऋण प्रक्रिया को पूरी करते हुए यह सुनिश्चित किया जाये कि मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर हितग्राहियों को भवन का कब्जा सौंपा जा सके। निगम आयुक्त ने बताया कि वाटर सप्लाई स्कीम के अन्तर्गत ओवरहेड टेंक का 99 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। सिटी ट्रांसपोर्ट योजना के तहत खराब हुई सात बसों में से छह बसें ठीक होकर आ गई हैं तथा 10 एसी बसों के स्थान पर सामान्य बसों में कन्वर्ट करने का प्रस्ताव मेयर इन काउंसिल से पास कर दिया गया है, शीघ्र ही इस प्रस्ताव को शासन को मंजूरी के लिये भेजा जायेगा। निगम आयुक्त ने बताया कि नानाखेड़ा से एडिशनल छह सिटी बसें चलाई जायेंगी जिससे यात्रियों को परेशानी न हो।
नानाखेड़ा बस स्टेण्ड की व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश
संभागायुक्त श्री अरूण पाण्डेय ने निगम आयुक्त को निद्रश दिये हैं कि एक नवम्बर के पूर्व नानाखेड़ा बस स्टेण्ड की व्यवस्थाएं दुरूस्त कर ली जायें। वहां पर पर्याप्त साफ-सफाई, बिजली, पानी एवं अन्य मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें। निगम आयुक्त ने बताया कि नानाखेड़ा बस स्टेण्ड के हाईमास्ट ठीक कर दिये गये हैं तथा अन्य व्यवस्थाएं भी समय-सीमा में दुरूस्त कर दी जायेंगी।
नगर निगम आयुक्त श्री महेशचंद्र चौधरी ने बैठक में जानकारी दी कि महाकाल वन में इन्टरप्रीटेशन सेन्टर का कार्य प्रारम्भ हो चुका है तथा 15 से 20 प्रतिशत काम की प्रगति आ गई है। इसके साथ ही फ्लाय ओवर का टेण्डर जारी कर दिया गया है। नगर निगम के विभागीय कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए श्री चौधरी ने बताया कि पिपलीनाका का सौंदर्यीकरण तथा चक्रतीर्थ व त्रिवेणी घाट पर शमशान के विकास का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। उन्होंने रेन बसेरे का काम भी चालू होने की जानकारी बैठक में दी। संभागायुक्त श्री अरूण पाण्डेय ने निर्देश दिये हैं कि सभी निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण कराये जायें।
बैठक में संभागायुक्त श्री पाण्डेय ने देवास, रतलाम नगर निगम के आयुक्तों को निर्देश दिये हैं कि गरीबों के लिये बनाये जा रहे मकानों को शीघ्र पूरा किया जाये तथा उनको सम्बन्धित हितग्राहियों को हस्तांतरित करने के लिये निगम आयुक्त अपने स्तर से प्रयास करें। संभागायुक्त ने संभाग के सभी शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि शहरी गरीबी योजना के क्रियान्वयन के लिये गंभीरता से प्रयास करें तथा पात्र हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभान्वित करें।
संभागायुक्त ने बैठक में प्रदूषण निवारण मण्डल एवं स्थानीय निधि संपरीक्षा विभाग की प्रगति की समीक्षा भी की तथा निर्देश दिये कि उज्जैन एवं नागदा में शिप्रा एवं चम्बल नदी के शुध्दीकरण हेतु पूर्व में बनाई गई योजना को निरन्तर क्रियाशील करने की योजना बनाई जाये तथा ऑडिट कंडिकाओं का निपटारा भी समय-सीमा में किया जाये। बैठक में नगर निगम उज्जैन, रतलाम एवं देवास के आयुक्त तथा शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी एवं सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।
---

Friday 21 October 2011

nigm news 6

निगम का साधारण सम्मिलन आज

उज्जैन 21 अक्टूबर/  निगम का साधारण सम्मिलन 22 अक्टूबर को प्रात: 11:40 बजे से आयोजित किया गया है, सम्मिलन की अध्यक्षता निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत करेंगे। सम्मिलन में सिंहस्थ 2016 मास्टर प्लान के संबंध में एप्को द्वारा किये गए तथा आगर रोड़ फोर लेन की शासन द्वारा स्वीकृत डी.पी.आर. की जानकारी सदस्यो को दी जावेगी।
निगम सचिव ने बताया है कि सम्मिलन में फ्रीगंज स्थित पोर्च के उपर का हवाई हक सहित लीज/विक्रय किये जाने के संबंध में ठहराव पर विचार किया जाएगा। इसी के साथ मेयर इन काउन्सिल द्वारा किये गए ठहराव जिसमें गेर ध्वज चल समारोह पर निकलने वाली गेरो को अनुदान दिये जाने के संबंध में, कार्तिक मेला पार्किंग वसूली शुल्क ठेका दिये जाने के संबंध में बाजार वसूली ठेके पर दिये जाने, पूराना नगर निगम कार्यालय प्रांगण गोपाल मंदिर छत्रीचौक वाहन पार्किंग का ठेका, देवास गेट बस स्टेण्ड पर टर्मिनल और कमर्षियल काम्प्लेक्स विकास की मेसर्स फीडबेक वेन्चर्स द्वारा प्रस्तुत पी.पी.पी. परियोजना हेतु ठहराव, चकोर पार्क का रिक्रिएषन क्लब, एम्यूजमेंट पार्क एवं वॉक वे विकास की पी.पी.पी परियोजना हेतु ठहराव, इन्दौर रोड स्वर्ग सून्दरम टॉकिज के पास कमर्षियल काम्प्लेक्स विकास की पी.पी.पी.परियोजना का ठहराव, काम्प्रेसिव मोबिलिटि प्लान का ड्राफ्ट अनुमोदन बाबत् ठहराव, रुद्र सागर का संरक्षण्ा एवं संवर्धन कार्य के संबंध में ठहराव, तीन बत्ती चौराहे से महामृत्युमजय द्वारा तीन किलो मीटर तक चौडिकरण कार्य अंतर्गत पाईप लाईन षिफ्टिंग कार्य के संबंध में एम.आई.सी. के ठहराव पर विचार किया जायेगा।


25 अक्टूबर से नगरीय स्वच्छता सप्ताह

उज्जैन 21 अक्टूबर/  उज्जैन नगर में 25 अक्टूबर से 5 नवम्बर तक नगरीय स्वच्छता सप्ताह मनाया जायेगा। इस दौरान नगर के सभी कुडे-करकट के ढेरो की सफाई, नगर के सभी सामुदायिक/सार्वजनिक शौचालयाें, मूत्रालयों की सफाई, नगर के बस स्टेण्ड, सब्जी मण्डी, मीट मार्केट, हाट बाजार, अस्पताल परिसर, कार्यालयाें आदि के लिये विषेष सफाई रेल्वे स्टेषन के बाहर आस पास सफाई की जाएगी। साथ ही नगर के मुख्य मार्गो की सफाई व्यवस्था एवं गाजर घास आदि की सफाई मच्छरो पर नियंत्रण हेतु कीटनाषक दवाओ का छिडकाव, संक्रामक रोगो एवं जलजनित बीमारियो के रोकथाम हेतु विषेष अभियान, सेप्टिक टेंको की विषेष सफाई की जाएगी।
नगर निगम कमिष्नर श्री महेषचन्द्र चौधरी ने सभी स्वास्थ्य निरीक्षको सफाई दरोगाओं व स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देषित किया है कि सभी अपने अपने वार्ड क्षेत्र में प्रतिदिन दलेल के माध्यम से समुचित सफाई व्यवस्था सुनिष्चित करें। इसी के साथ कीटनाषक, ब्लिचिंग पावडर आदि का छिडकाव अनिवार्य रुप से किया जावे तथा प्रतिदिन की गई कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन पत्र के साथ संलग्न प्रारुप में प्रतिदिन शाम 5 बजे केन्द्रीय कार्यालय स्वास्थ्य विभाग में अनिवार्य रुप से प्रस्तुत किये जावे। नगरीय स्वच्छता सप्ताह की अवधि में सफाई व्यवस्था से जुडे सभी अधीनस्थ दरोगा, प्रभारी दरोगा, प्रभारी मेट आदि द्वारा सफाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुध्द सख्त अनुषासनात्मक कार्यवाही की प्रस्तावित की जाएगी।


नगर निगम कर्मियो को 6 प्रतिषत महंगाई भत्ता 

स्वीकृत

अक्टूबर माह के वेतन से नगद मिलेगा

उज्जैन 21 अक्टूबर/  नगर निगम आयुक्त श्री महेषचन्द्र चौधरी ने उज्जैन नगर पालिक निगम के कर्मचारियो एवं पेंषनरो को राज्य शासनानुसार 6 प्रतिषत महंगाई भत्ता स्वीकृत कर दिया है। स्वीकृत महंगाई भत्ते का लाभ माह अक्टूबर 2011 के भुगतान होने वाले वेतन के साथ ही भुगतान होगा। उल्लेखनीय है कि निगम परिषद द्वारा पूर्व में ही यह स्वीकृति दी जा चुकी है कि जब जब शासन द्वारा महंगाई भत्ता स्वीकृत किया जाएगा, उसी के आधार मानते हुए निगम कर्मियो को मंहगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा। निगम कर्मचारियो को निगम प्रषासन के इस निर्णय से दीपावली पर्व की सौगात मिली है।

Thursday 20 October 2011

nigamnews 5




कचरे का परिवहन सावधानी से करने के निर्देष

वाहन चालक सड़को पर कचरा न गिराए

उज्जैन 20 अक्टूबर/  नगर निगम कमिष्नर श्री महेषचन्द्र चौधरी ने निगम के स्वास्थ्य पदाधिकारी एवं वाहन प्रभारी को निर्देष दिये है कि शहर में कचरा परिवहन करने में सावधानी बरती जाए तथा कन्टेनर में क्षमता के अनुरुप ही कचरे का परिवहन किया जाए। उन्होने कहा कि अधिक मात्रा में कचरा भरने व लापरवाही से वाहन चलाने के कारण कचरा कन्टेनरो से परिवहन के दौरान कचरा गिरता रहता है, इससे शहर की सफाई व्यवस्था गडबडा जाती है। निगम कमिष्नर श्री चौधरी ने स्वास्थ्य अधिकारी श्री अषोक गोहर को निर्देष दिये है कि वे कचरा उठाने वाले वाहन चालको को सचेत करे।


सीमेन्ट कांक्रिट सड़क का भुमि पूजन किया

उज्जैन 20 अक्टूबर/  नगर निगम के वार्ड क्रमांक 12 बिलोटीपुरा में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री श्री पारस जैन द्वारा 9.81 लाख की लागत से बनने वाले सीमेन्ट कांक्रिट सड़क का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत भी मौजूद थे। भूमि पूजन अवसर पर क्षेत्रिय पार्षद श्री सतीष भावसार सहित बाजार समिति अध्यक्ष श्री गिरीष शास्त्री, पार्षद श्री विष्णु अरोण्या, मण्डल महामंत्री श्री सुनील डांगर, मण्डल अध्यक्ष श्री आनंद त्रिवेदी, श्री विजय अवाड, श्री बाबूलाल मालवीय, डॉ. अनील राज पुरोहित, श्री नाथुसिंह आंजना, श्री देवीलाल चौधरी, श्री ब्रजकिषोर शर्मा, श्री राजेष व्यास मौजूद थे।





Wednesday 19 October 2011

nigamnews 4



विद्युत शवदाह गृह के लिये 630 के.वी.ए. ट्रान्सफार्मर का लोकार्पण
30 दिन के बजाए 10 दिन में कार्य करने पर मंत्री श्री जैन ने न. नि. को बधाई दी
उज्जैन 19 अक्टूबर/  वीर दुर्गादास के छत्री पर आज 18 लाख रुपये की लागत से स्थापित किये गए 630 के.वी.ए. के ट्रान्सफार्मर एवं सबस्टेषन का लोकार्पण खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री पारस जैन द्वारा किया गया। सबस्टेषन स्थापित होने से विद्युत शवदाह को निर्वाध 24 घण्टे विद्युत प्रदाय हो सकेगी तथा गंदे पानी का डिस्चार्ज सीवेज फार्म तक कर पाने में कठिनाई नहीं आएेंगी। लोकार्पण अवसर पर महापौर श्री रामेष्वर अखण्ड, निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत नगर निगम कमिष्नर श्री महेषचन्द्र चौधरी तथा पूर्व नगर अध्यक्ष श्री जगदीष अग्रवाल मौजूद थे।
लोकार्पण कार्यक्रम में संबोधित करते हुए राज्य मंत्री श्री पारस जैन ने कहा कि विद्युत शवदाह गृह को सुचारु रुप से 24 घण्टे संचालित करने हेतु बिजली की समस्या आ रही थी। नगर निगम द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेकर जिस काम के लिये 30 दिन का समय निर्धारित किया गया था, उसे मात्र 10 दिन में पूर्ण कर आज लोकार्पित कर दिया गया है। निष्चित रुप से यह निगम के पदाधिकारीयो एवं अधिकारीयो का संयुक्त सफल प्रयास है एवं इसके लिये वे बधाई के पात्र है। उन्होने कहा कि यही नहीं नगर निगम अनेक जनहित के कार्य कर रहा है। हाल ही में बरसात में खराब हुई सडको को फिर से बनाने के कार्य पूराने ठेकेदारो से ही करवा कर नगर निगम द्वारा एक सार्थक पहल की गई है।
महापौर श्री रामेष्वर अखण्ड ने इस अवसर पर कहा कि हम यह चाहते है कि उज्जैन में स्थित विद्युत शवदाह गृह देष के अन्य स्थानो पर स्थित श्रेष्ठ शवदाह गृहो जैसा हो। उन्होने कहा कि चक्रतीर्थ पर हमने सौन्दर्यीकरण का कार्य हाथ में लिया है। इसमें सबसे पहले एक पहाडी का समतलीकरण कर जन सहयोग से मात्र 2 लाख रुपये में निर्माण कार्य किये गए है। उन्होने कहा कि नगर निगम द्वारा चक्रतीर्थ के विकास हेतु 1.5 करोड़ रुपये स्वीकृत किया गया है, इसी कड़ी में विद्युत शवदाह गृह को 24 घण्टे बिजली देने हेतु 630 के.वी.ए. के ट्रान्सफार्मर एवं सबस्टेषन स्थापित किये गए है। महापौर श्री अखण्ड ने कहा कि चक्रतीर्थ के विकास के लिये जन भागीदारी एवं दानदाताओ से सहयोग भी लिया जा रहा है। इसके लिये हमने मोक्षदायीनी सेवा समिति को इससे जोडा है।
नगर निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत ने इस अवसर पर कहा कि उज्जैन के चक्रतीर्थ पर अन्तिम संस्कार करने आने वाले लोगो को लिये निष्चित रुप से आज के इस लोकार्पण के बाद राहत होगी। 24 घण्टे विद्युत सेवा मिलने से जहा कम लागत में अन्तिम संस्कार हो सकेगा वही विद्युत कटोती के कारण लोगो को घण्टो इन्तजार नहीं करना पडेगा। कार्यक्रम में आभार प्रदर्षन जलकार्य समिति के अध्यक्ष श्री प्रकाष शर्मा ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन लोक आवास एवं निर्माण समिति के अध्यक्ष श्री सत्यनारायण चौहान ने किया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष श्री सुनील गोयल, बाजार समिति के अध्यक्ष श्री गिरीष शास्त्री, विधि सामान्य समिति अध्यक्ष श्री संतोष यादव, झोन अध्यक्ष श्री बुध्दिप्रकाष सोनी, श्री रजत मेहता, पार्षद श्रीमती आरती जीवन गुरु, श्री सतीष भावसार, पूर्व पार्षद श्री गजेन्द्र सकलेचा, अधीक्षण यंत्री श्री जगदीष डगांवकर, विद्युत मण्डल के अधीक्षण यंत्री श्री गुप्ता, कार्यपालन यंत्री श्री अरुण जैन, सहायक आयुक्त श्री बी.के. शर्मा मौजुद थे।




Tuesday 18 October 2011

NIGAM NEWS 3

झोन 3 की बैठक सम्पन्न

उज्जैन 18 अक्टूबर/  आगामी दीपावली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए झोन क्रमांक 3 के सभी वार्डो पर पथ प्रकाष व्यवस्था सुनिष्चित हो तथा जहॉ सोडियम, हेलोजन, मक्यूरीलेम्प बंद है उन्हे दुरुस्त कर चालू किया जाए। वही दीपावली के दुसरे दिन पटाखाें के कारण होने वाले कचरे एवं गंदगी को भी समय पर उठाया जाकर वार्डो की गलियो, सड़को की साफ सफाई व्यवस्था चाक चौबन्द रहे। झोन 3 के अध्यक्ष श्री रजत मेहता ने झोन की आयोजित बैठक में संबंधित अधिकारीयो को उक्त निर्देष प्रदान किये। आपने आगामी विषेष त्यौहार पर पेयजल सप्लाए व्यवस्था सड़को की मरम्मत, नाले नालियो की सफाई करने के निर्देष भी प्रदान किये है। इस अवसर पर समिति सदस्य श्रीमती जहांआरा, श्रीमती मीतू कक्कू पटेल, श्रीमती योगेष्वरी राठोर, श्री सुनील गोयल, श्री विष्णु अरोण्या, श्री कुन्दन माली, श्री प्रेमकुमार यादव, विभागीय अधिकारी श्री अरुण मेहता, श्री पियुष भार्गव आदि उपस्थित थे।
खाद्य समिति की बैठक हुई
उज्जैन 18 अक्टूबर/  खाद्य समिति की बैठक में बी.पी.एल. की सूची उपलब्ध कराने के निर्देष प्रदान किये। बैठक मे लायसेंस शुल्क के रुप में 17,43,378/- की वसूली हुई। झोन अध्यक्ष ने निर्देष दिये कि लायसेंस की बकाया वसूली सख्ती की जाए। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा शक्तिसिंह चौधरी, श्रीमती मीना जोनवाल, श्रीमती अर्चना काले, डॉ. जुगल किषोर राठोर, श्री राजेष जारवाल, श्री विष्णु अरोण्या, डॉ. सक्सेना, जिला खाद्य आपुर्ति नियंत्रक अधिकारी श्री मंगल गीरधर यादव, श्री अषोक वर्मा सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

निगम गेंग ने 27 पशुओं को पकडा
शहर के व्यस्ततम मार्गो सब्जी मण्डी आदि से कुल 27 पशू पकडे जाकर गोषालाओ मे भेजे गए। सहायक राजस्व अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह गवली ने बताया कि शहर में स्वच्छन्द विचरण करने वाले पशुओ को निरंतर निगम गेंग द्वारा जन सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के लिये पकडा जाकर उन्हे गोषालाओ मे भेजा जा रहा है। उक्त अभियान निरंतर जारी रहेगा। महापौर श्री रामेष्वर अखण्ड, निगमायुक्त श्री महेषचन्द्र चौधरी ने शहर के पशू स्वामियो से अनुरोध किया है कि वे अपने पशुओ को अपने अपने निजी स्थानो बांध कर उन्हे सडको पर आवारा न घूमने दे।
निगम का साधराण सम्मिलन 22 अक्टुबर को
उज्जैन 18 अक्टूबर/  निगम का साधारण सम्मिलन 22 अक्टूबर को प्रात: 11:40 बजे से आयोजित किया गया है, सम्मिलन की अध्यक्षता निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत करेंगे। सम्मिलन में सिंहस्थ 2016 मास्टर प्लान के संबंध में एप्को द्वारा किये गए तथा आगर रोड़ फोर लेन की शासन द्वारा स्वीकृत डी.पी.आर. की जानकारी सदस्यो को दी जावेगी।
निगम सचिव ने बताया है कि सम्मिलन में फ्रीगंज स्थित पोर्च के उपर का हवाई हक सहित लीज/विक्रय किये जाने के संबंध में ठहराव पर विचार किया जाएगा। इसी के साथ मेयर इन काउन्सिल द्वारा किये गए ठहराव जिसमें गेर ध्वज चल समारोह पर निकलने वाली गेरो को अनुदान दिये जाने के संबंध में, कार्तिक मेला पार्किंग वसूली शुल्क ठेका दिये जाने के संबंध में बाजार वसूली ठेके पर दिये जाने, पूराना नगर निगम कार्यालय प्रांगण गोपाल मंदिर छत्रीचौक वाहन पार्किंग का ठेका, देवास गेट बस स्टेण्ड पर टर्मिनल और कमर्षियल काम्प्लेक्स विकास की मेसर्स फीडबेक वेन्चर्स द्वारा प्रस्तुत पी.पी.पी. परियोजना हेतु ठहराव, चकोर पार्क का रिक्रिएषन क्लब, एम्यूजमेंट पार्क एवं वॉक वे विकास की पी.पी.पी परियोजना हेतु ठहराव, इन्दौर रोड स्वर्ग सून्दरम टॉकिज के पास कमर्षियल काम्प्लेक्स विकास की पी.पी.पी.परियोजना का ठहराव, काम्प्रेसिव मोबिलिटि प्लान का ड्राफ्ट अनुमोदन बाबत् ठहराव, रुद्र सागर का संरक्षण्ा एवं संवर्धन कार्य के संबंध में ठहराव, तीन बत्ती चौराहे से महामृत्युमजय द्वारा तीन किलो मीटर तक चौडिकरण कार्य अंतर्गत पाईप लाईन षिफ्टिंग कार्य के संबंध में एम.आई.सी. के ठहराव पर विचार किया जायेगा।

nigam news 2

निगम आयुक्त ने बाजार वसूली के नए लक्ष्य निर्धारित किये
लापरवाही बरतने वाले निरीक्षको के विरुध्द कडी कार्यवाह होगी
उज्जैन 18 अक्टूबर/  निगम आयुक्त श्री महेषचन्द्र चौधरी ने आगामी त्यौहार को देखते हुए राजस्व विभाग के अन्यकर का लक्ष्य 22 हजार से बड़ा कर प्रतिदिन 30 हजार रुपये करते हुए सभी सहायक राजस्व निरीक्षको को निर्देष दिये है कि वे गंभीरता के साथ बाजार वसूली के कार्य में तेजी लायें। निगमायुक्त ने कहा है कि वसूली में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाष्त नहीं की जावेगी। निगमायुक्त ने इसी के साथ नगर निगम स्वामित्व की दुकानो की भाडा वसूली एरियर की राषि भी सक्ती से करने के निर्देष दिये है। बैठक में कम वसूली करने वाले सहायक राजस्व निरीक्षक श्री अमीतसिंह चौहान को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने को कहा है। बैठक मे उपायुक्त श्री आर.पी.श्रीवास्तव तथा सभी सहायक राजस्व निरीक्षक मौजूद थे।

बैठक में निगमायुक्त ने निर्देष दिये है कि राजस्व विभाग के अन्यकर की वसूली की समीक्षा प्रतिसप्ताह प्रभारी उपायुक्त द्वारा की जावेगी तथा माह मे एक बार स्वयं आयुक्त इसकी समीक्षा करेंगे।
निगमायुक्त ने आंषिक कार्य विभाजन के आदेष जारी किये

उज्जैन 18 अक्टूबर/  नगर निगम आयुक्त श्री महेषचन्द्र चौधरी ने आदेष जारी कर उपायुक्त श्री आर.पी.श्रीवास्तव को वर्तमान कार्य के साथ साथ राजस्व सम्पत्तिकर का प्रभार सौपा है। इसी के साथ उपायुक्त श्री आर.एस.रावत को वर्तमान कार्य के साथ साथ राजस्व विभाग अन्यकर का प्रभार सौपा है।
निगमायुक्त श्री चौधरी ने जनसुनवाई की
10 आवेदको ने अपनी समस्याए रखी
उज्जैन 18 अक्टूबर/  निगम आयुक्त श्री महेषचन्द्र चौधरी ने प्रति मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई के अंतर्गत आज स्वयं उपस्थित होकर आमजन की षिकायतो को सुना। निगमायुक्त ने नगरीय शहरी गरीबी उपषमन प्रकोष्ठ, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, प्रकाष व्यवस्था एवं स्वास्थ्य पदाधिकारी को निर्देषित किया है कि वे प्रति मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई के अवसर पर निगम कार्यालय में मौजूद रह कर आमजन की षिकायतो को सुने।
एक महीने से नलो मे पानी नहीं आने की षिकायत
जनसुनवाई मे निगमायुक्त के समक्ष वार्ड क्रमांक 33 देवास वाले का बाडा में रह रहे 40 मकानो के रहवासियो ने आवेदन दिया कि उनके घरो में एक माह से नलो मे पानी नहीं आ रहा है। मौहल्ले के कतिपय लोग हैवी मोटरे चला कर पूरा पानी खींच ले जा रहे है। निगमायु       क्त श्री चौधरी ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री श्रीवास्तव को स्थल निरीक्षण कर तुरन्त समस्या का हल करने के निर्देष दिये है। इसी तरह दादाभाई नोरोजी मार्ग पर रहने वाले श्री तरुण अग्रवाल ने आवेदन दिया कि उनके मोहल्ले मे अवैधानिक निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस पर रोक लगवाई जावे। न्यू अषोक नगर निवास श्रीमती सुनीता दिक्षित ने आवेदन दिया कि उनके पास रहने वाले व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है, इसको रोका जाए। इन्दिरा नगर निवास श्री लालराम द्वारा वृध्दावस्था पेंषन चालू करने की मांग की गई। निगमायुक्त ने सभी मामलो में तुरन्त कार्यवाही करने के निर्देष दिये है।