Wednesday 19 October 2011

nigamnews 4



विद्युत शवदाह गृह के लिये 630 के.वी.ए. ट्रान्सफार्मर का लोकार्पण
30 दिन के बजाए 10 दिन में कार्य करने पर मंत्री श्री जैन ने न. नि. को बधाई दी
उज्जैन 19 अक्टूबर/  वीर दुर्गादास के छत्री पर आज 18 लाख रुपये की लागत से स्थापित किये गए 630 के.वी.ए. के ट्रान्सफार्मर एवं सबस्टेषन का लोकार्पण खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री पारस जैन द्वारा किया गया। सबस्टेषन स्थापित होने से विद्युत शवदाह को निर्वाध 24 घण्टे विद्युत प्रदाय हो सकेगी तथा गंदे पानी का डिस्चार्ज सीवेज फार्म तक कर पाने में कठिनाई नहीं आएेंगी। लोकार्पण अवसर पर महापौर श्री रामेष्वर अखण्ड, निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत नगर निगम कमिष्नर श्री महेषचन्द्र चौधरी तथा पूर्व नगर अध्यक्ष श्री जगदीष अग्रवाल मौजूद थे।
लोकार्पण कार्यक्रम में संबोधित करते हुए राज्य मंत्री श्री पारस जैन ने कहा कि विद्युत शवदाह गृह को सुचारु रुप से 24 घण्टे संचालित करने हेतु बिजली की समस्या आ रही थी। नगर निगम द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेकर जिस काम के लिये 30 दिन का समय निर्धारित किया गया था, उसे मात्र 10 दिन में पूर्ण कर आज लोकार्पित कर दिया गया है। निष्चित रुप से यह निगम के पदाधिकारीयो एवं अधिकारीयो का संयुक्त सफल प्रयास है एवं इसके लिये वे बधाई के पात्र है। उन्होने कहा कि यही नहीं नगर निगम अनेक जनहित के कार्य कर रहा है। हाल ही में बरसात में खराब हुई सडको को फिर से बनाने के कार्य पूराने ठेकेदारो से ही करवा कर नगर निगम द्वारा एक सार्थक पहल की गई है।
महापौर श्री रामेष्वर अखण्ड ने इस अवसर पर कहा कि हम यह चाहते है कि उज्जैन में स्थित विद्युत शवदाह गृह देष के अन्य स्थानो पर स्थित श्रेष्ठ शवदाह गृहो जैसा हो। उन्होने कहा कि चक्रतीर्थ पर हमने सौन्दर्यीकरण का कार्य हाथ में लिया है। इसमें सबसे पहले एक पहाडी का समतलीकरण कर जन सहयोग से मात्र 2 लाख रुपये में निर्माण कार्य किये गए है। उन्होने कहा कि नगर निगम द्वारा चक्रतीर्थ के विकास हेतु 1.5 करोड़ रुपये स्वीकृत किया गया है, इसी कड़ी में विद्युत शवदाह गृह को 24 घण्टे बिजली देने हेतु 630 के.वी.ए. के ट्रान्सफार्मर एवं सबस्टेषन स्थापित किये गए है। महापौर श्री अखण्ड ने कहा कि चक्रतीर्थ के विकास के लिये जन भागीदारी एवं दानदाताओ से सहयोग भी लिया जा रहा है। इसके लिये हमने मोक्षदायीनी सेवा समिति को इससे जोडा है।
नगर निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत ने इस अवसर पर कहा कि उज्जैन के चक्रतीर्थ पर अन्तिम संस्कार करने आने वाले लोगो को लिये निष्चित रुप से आज के इस लोकार्पण के बाद राहत होगी। 24 घण्टे विद्युत सेवा मिलने से जहा कम लागत में अन्तिम संस्कार हो सकेगा वही विद्युत कटोती के कारण लोगो को घण्टो इन्तजार नहीं करना पडेगा। कार्यक्रम में आभार प्रदर्षन जलकार्य समिति के अध्यक्ष श्री प्रकाष शर्मा ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन लोक आवास एवं निर्माण समिति के अध्यक्ष श्री सत्यनारायण चौहान ने किया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष श्री सुनील गोयल, बाजार समिति के अध्यक्ष श्री गिरीष शास्त्री, विधि सामान्य समिति अध्यक्ष श्री संतोष यादव, झोन अध्यक्ष श्री बुध्दिप्रकाष सोनी, श्री रजत मेहता, पार्षद श्रीमती आरती जीवन गुरु, श्री सतीष भावसार, पूर्व पार्षद श्री गजेन्द्र सकलेचा, अधीक्षण यंत्री श्री जगदीष डगांवकर, विद्युत मण्डल के अधीक्षण यंत्री श्री गुप्ता, कार्यपालन यंत्री श्री अरुण जैन, सहायक आयुक्त श्री बी.के. शर्मा मौजुद थे।




No comments:

Post a Comment