Saturday 29 October 2011

nigam news 11




योजना का लाभ हकदारो तक पहुचे तभी उसकी सफलता है

4 लाख 46 हजार रुपये के राष्ट्रीय परिवार सहायता के चैक वितरित


उज्जैन 29 अक्टूबर/  नगर निगम द्वारा उज्जैन नगर क्षेत्र के राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के हितग्राहियो को समारोह पूर्वक चैक वितरित किये गए। चैक वितरण समारोह के मुख्य अतिथि देवास नगर निगम के अध्यक्ष श्री सुभाष शर्मा थे तथा कार्यक्रम की विषेष अतिथि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री पारस जैन थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्री रामेष्वर अखण्ड ने की तथा विषिष्ठ अतिथि के रुप में उज्जैन नगर पालिक निगम के अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत ने षिरकत की।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए राज्य मंत्री श्री जैन ने कहा कि योजनाओ के चैक अधिक समय तक लंबित न रख कर हितग्राहियो को तुरन्त वितरित करने का कार्य महापौर श्री रामेष्वर अखण्ड के नेतृत्व में निगम द्वारा किया जा रहा है, यह सराहनीय है। उन्होने कहा कि सरकार की योजनाओ के क्रियांन्वयन का दायित्व नगरीय क्षेत्र में स्थानीय पार्षदो का है, अत: यह उनका दायित्व है कि योजना का लाभ उसके असली हकदार तक पहुचे।
नगर निगम देवास के अध्यक्ष श्री सुभाष शर्मा ने हितग्राहियो का आव्हान किया कि वे उनको मिलने वाली सहायता का सदुपयोग करे साथ ही उन्होने जनप्रतिनिधियो से आग्रह किया कि वे शासन की योजनाओ के क्रियांवयन मे रुची लेकर अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को इसका लाभ दिलवाये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महापौर श्री अखण्ड ने कहा कि नगर निगम द्वारा योजनाओ का क्रियांवयन अत्यन्त ही सावधानीपूर्वक किया जायेगा तथा लाभान्वित होने वाले हितग्राहि व निगम के बीच कोई अन्य व्यक्ति न आ पाए इसके लिये सख्ती करेंगे। उन्होने कहा कि उज्जैन नगर पालिक निगम प्रदेष में गरीबो के लिये संचालित योजनाओ के क्रियांवयन मे संवेदनषीलता के साथ प्रदेष में एक आदर्ष प्रस्तुत करेगा।
निगम अध्यक्ष श्री गेहलोत ने इस अवसर पर कहा कि मध्यप्रदेष सरकार ने योजनाओ का सरलीकरण कर दिया है तथा अब इनको लोक सेवा गारण्टी में शामिल कर अधिकारियो के लिये इनका क्रियांवयन समय पर करना अनिवार्य कर दिया गया है। उन्होने कहा कि मदद वही है, जो समय पर मिले तभी उसका महत्व रहता है।
कार्यक्रम में प्रतिपक्ष नेता श्री प्रेमकुमार यादव ने कहा कि बिचोलियो से मुक्त होकर सभी हितग्राहि योजनाओ का लाभ ले तभी इनके क्रियांवयन का उद्दष्य पूरा होगा। कार्यक्रम का संचालन महिला एवं बाल विकास प्रभारी श्रीमती रजनी कोटवानी ने किया।
इस अवसर पर लोक आवास एवं निर्माण समिति प्रभारी श्री सत्यनारायण चौहान, महिला एवं बाल विकास समिति सदस्य श्रीमती आरती जीवन गुरु, श्रीमती दुर्गा बिलोटिया, श्रीमती नसीम खान, श्रीमती विनिषा पटेल, श्रीमती फातीमा मुस्तफा रोनक, श्रीमती सुरेखा दिलीप भार्गव तथा डॉ.जुगल किषोर राठोर, श्री कमल बैरवा सहित गणमान्य पार्षदगण मौजूद थे।

                   

दीपावली मिलन समारोह आयोजित


उज्जैन 29 अक्टूबर/  उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा आज 29 अक्टूबर को स्थानीय ग्राण्ड होटल परिसर में दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री श्री पारस जैन, माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री अषोक प्रजापती, जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पाण्डे, संभागायुक्त श्री अरुण पाण्डेय, कलेक्टर डॉ.एम.गीता, पुलिस अधीक्षक श्री राकेष गुप्ता सहित गणमान्य प्रषासनिक एवं पुलिस अधिकारी तथा निगम के पार्षदगण्ा मौजूद थे।
दीपावली मिलन समारोह में अतिथियो का स्वागत महापौर श्री रामेष्वर अखण्ड, निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत, नगर निगम कमिष्नर श्री महेषचन्द्र चौधरी ने किया। इस अवसर पर पार्षदगण, झोन प्रभारी, मेयर ईन काउन्सिल के सदस्यगण सहित निगम के अधिकारी मौजूद थे।

2 नवम्बर को स्थानीय निकाय सेवा दिवस मनाया जायेगा
महाकाल मंदिर से वाहन रैली निकलेगी

     उज्जैन 29 अक्टूबर/   2 नवम्बर 2011 को संपूर्ण प्रदेष के साथ साथ स्थानीय निकाय सेवा दिवस उज्जैन नगर में भी मनाया जायेगा। इस अवसर पर बेटी बचाओं अभियान तथा नगर विकास को लेकर जनजागरण हेतु महाकाल मंदिर से एक वाहन रैली प्रात: 9:30 बजे निकाली जायेगी। इस रैली में निगम पदाधिकारीगण तथा अधिकारी, कर्मचारीगण तथा निगम के विभिन्न संसाधनो के साथ निकलेंगे। वाहन रैली में विषेष रुप से उज्जैन नगर निगम द्वारा ड्रेनेज एवं नाले की सफाई करने के लिये हाल ही में लाई गई आधुनिक मषीनो के साथ पुराने एवं महत्वपूर्ण संसाधनो का रोड़ शो होगा। इस रैली में महापौर श्री रामेष्वर अखण्ड, निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत सहित सभी पार्षदगण मौजूद रहेंगे।
नगर निगम कमिष्नर श्री महेषचन्द्र चौधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वाहन रैली महाकाल मंदिर के प्रारंभ होकर गुदरी चौराहा, पटनी बाजार, गोपाल मंदिर, सराफा, कंठाल चौराहा, नई सड़क, फव्वारा चौक, दौलतगंज, मालीपुरा, देवासगेट, चामुण्डा माता चौराहा, ओवर ब्रिज, टॉवर चौक, शहीद पार्क, सांदिपनी चौराहा, पुलिस कंट्रोल रुम संजीवनी अस्पताल, मुंगी तिराहा होते हुए कालिदास अकादमी परिसर पर समापन होकर सभा का रुप लेगी।

कालिदास अकादमी परिसर में पुरस्कार वितरण एवं
सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे

स्थानीय निकाय सेवा दिवस के अवसर पर कालिदास अकादमी परिसर में प्रात: 11 बजे दीप प्रज्वलन कर अतिथियो द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा। इसके पश्चात् वन्दे मातरम का गायन होगा तथा अतिथियो के स्वागत के बाद मंचासीन अतिथियो का संबोधन होगा। संबोधन के उपरांत पुरुस्कार वितरण किया जायेगा। इसके बाद कला प्रथक दल द्वारा मध्यप्रदेष गान गाया जायेगा तथा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती कलाकारो द्वारा दी जायेगी इसी के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

No comments:

Post a Comment