Tuesday 25 October 2011

nigam news 10


2 नवम्बर को स्थानीय निकाय दिवस मनाया जायेगा
नगर में रैली निकाली जायेगी एवं संसाधनों का प्रदर्षन होगा
महापौर एवं आयुक्त एवं अध्यक्ष ने बैठक ली

उज्जैन 25 अक्टूबर/  2 नवम्बर को स्थानीय निकाय दिवस मनाया जायेगा। उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा इस दिन महाकाल से प्रात: 9 बजे से वाहन रैली निकाली जायेगी। यह रैली गुदरी चौराहा, गोपाल मंदिर, छत्री चौक, नई सड़क, इन्दौर गेट, चामुण्डा चौराहा, टॉवर होते हुए कालिदास अकादमी पहुंचेगी तथा यहां सभा में परिवर्तित होकर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे एवं प्रदर्षनी लगाई जायेगी। स्थानीय निकाय सेवा दिवस के आयोजन हेतु आज अधिकारीयों के साथ महापौर श्री रामेष्वर अखण्ड, नगर निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत तथा आयुक्त नगर निगम श्री महेषचन्द्र चौधरी ने बैठक ली एवं सेवा दिवस को गरिमामय तरीके से मनाने हेतु दिषा निर्देष दिये। स्थानीय सेवा दिवस के आयोजन की जिम्मेदारी अपर आयुक्त श्री एस.एस.राठोर एवं उपायुक्त श्री आर.एस.रावत को सौपी गई है।
बैठक में निर्देष दिये गये कि स्थानीय निकाय सेवा दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह कालिदास अकादमी परिसर में प्रात: 11 बजे से आयोजित होगा। इसके पूर्व महाकाल मंदिर से प्रात: 9 बजे से वार्ड पार्षदों एवं अधिकारीयों-कर्मचारियों द्वारा वाहन रैली प्रारंभ होगी, जिसमें नगर निगम को हाल ही में प्राप्त हुए अत्याधुनिक मषीनों का प्रदर्षन किया जायेगा। रैली को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा तथा रैली में फ्लेक्स एवं प्रदर्षनी के माध्यम से शहर में क्रियान्वित की जाने वाली विभिन्न विकास योजनाओं को आमजन के लिये प्रदर्षित किया जायेगा। इस के साथ स्वच्छता, जल का सदुपयोग करने, समय पर टैक्स जमा करने, वैध अनुमति के साथ भवन निर्माण करने तथा नल कनेक्षन लेकर ही जल का उपयोग करने के नारे प्रदर्षित किये जायेंगे।
आर्दष व स्वच्छ कॉलोनी को पुरस्कृत किया जायेगा
स्थानीय निकाय दिवस के अवसर पर नगर निगम द्वारा आदर्ष कॉलोनी का पुरस्कार दिया जायेगा तथा स्वच्छ वार्ड एवं वार्ड पार्षद को तथा दरोगा एवं मेट को पुरस्कृत किया जायेगा। ऐसे रहवासी संघ को भी पुरस्कृत करने के निर्देष दिये गये है, जो साफ सफाई की व्यवस्था में नगर निगम को सहयोग करते है। श्रेष्ठ बाजार प्रबंधन करने वाले कर्मियों को भी पुरस्कृत किया जायेगा। कार्यक्रम में पूर्व पार्षद एवं सेवा निवृत्त कर्मचारियों को भी आमंत्रित करने के निर्देष दिये गए है। बैठक में अधीक्षण यंत्री श्री जगदीष डगांवकर, उपायुक्त श्री आर.पी.श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री श्री मुकुन्द पटेल, श्री अरुण जैन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री श्रीवास्तव सहित विभिन्न अधिकारीगण मौजूद थे।

महापौर व अध्यक्ष ने दीपावली की शुभकामनाए दी
उज्जैन 25 अक्टूबर/  दीपावली पर्व प्रतिवर्ष हमे प्रेरणा प्रदान करता है, हमें इसका अनुसरण करते हुए अपने जीवन के लिये मार्ग निष्चित करना चाहिए। अपने संयुक्त शुभकामना संदेष में यह बात निगम महापौर श्री रामेष्वर अखण्ड एवं निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत ने कही। दीपावली के अवसर पर नागरिको को शुभकामनाए प्रेषित करते हुए श्री अखण्ड एवं श्री गेहलोत ने नागरिको के जीवन के उत्थान, विकास और बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है। इस अवसर पर दोनो पदाधिकारी ने नगर विकास के लिये समर्पित होने के अपने संकल्प को दोहराते हुए नागरिको को आष्वस्त किया है कि इस जनसमस्याओ के समाधान हेतु सदैव प्रयासरत रहेंगे।
नगर निगम आयुक्त ने दीपावली की शुभकामनाए दी
नगर निगम आयुक्त श्री महेषचन्द्र चौधरी ने दिपावली के अवसर पर उज्जैन नगर के सभी नागरिको एवं निगम कर्मचारियो को शुभकामनाए देते हुए दीप पर्व पर सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।





No comments:

Post a Comment