Thursday 20 October 2011

nigamnews 5




कचरे का परिवहन सावधानी से करने के निर्देष

वाहन चालक सड़को पर कचरा न गिराए

उज्जैन 20 अक्टूबर/  नगर निगम कमिष्नर श्री महेषचन्द्र चौधरी ने निगम के स्वास्थ्य पदाधिकारी एवं वाहन प्रभारी को निर्देष दिये है कि शहर में कचरा परिवहन करने में सावधानी बरती जाए तथा कन्टेनर में क्षमता के अनुरुप ही कचरे का परिवहन किया जाए। उन्होने कहा कि अधिक मात्रा में कचरा भरने व लापरवाही से वाहन चलाने के कारण कचरा कन्टेनरो से परिवहन के दौरान कचरा गिरता रहता है, इससे शहर की सफाई व्यवस्था गडबडा जाती है। निगम कमिष्नर श्री चौधरी ने स्वास्थ्य अधिकारी श्री अषोक गोहर को निर्देष दिये है कि वे कचरा उठाने वाले वाहन चालको को सचेत करे।


सीमेन्ट कांक्रिट सड़क का भुमि पूजन किया

उज्जैन 20 अक्टूबर/  नगर निगम के वार्ड क्रमांक 12 बिलोटीपुरा में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री श्री पारस जैन द्वारा 9.81 लाख की लागत से बनने वाले सीमेन्ट कांक्रिट सड़क का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत भी मौजूद थे। भूमि पूजन अवसर पर क्षेत्रिय पार्षद श्री सतीष भावसार सहित बाजार समिति अध्यक्ष श्री गिरीष शास्त्री, पार्षद श्री विष्णु अरोण्या, मण्डल महामंत्री श्री सुनील डांगर, मण्डल अध्यक्ष श्री आनंद त्रिवेदी, श्री विजय अवाड, श्री बाबूलाल मालवीय, डॉ. अनील राज पुरोहित, श्री नाथुसिंह आंजना, श्री देवीलाल चौधरी, श्री ब्रजकिषोर शर्मा, श्री राजेष व्यास मौजूद थे।





No comments:

Post a Comment