Tuesday 18 October 2011

NIGAM NEWS 3

झोन 3 की बैठक सम्पन्न

उज्जैन 18 अक्टूबर/  आगामी दीपावली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए झोन क्रमांक 3 के सभी वार्डो पर पथ प्रकाष व्यवस्था सुनिष्चित हो तथा जहॉ सोडियम, हेलोजन, मक्यूरीलेम्प बंद है उन्हे दुरुस्त कर चालू किया जाए। वही दीपावली के दुसरे दिन पटाखाें के कारण होने वाले कचरे एवं गंदगी को भी समय पर उठाया जाकर वार्डो की गलियो, सड़को की साफ सफाई व्यवस्था चाक चौबन्द रहे। झोन 3 के अध्यक्ष श्री रजत मेहता ने झोन की आयोजित बैठक में संबंधित अधिकारीयो को उक्त निर्देष प्रदान किये। आपने आगामी विषेष त्यौहार पर पेयजल सप्लाए व्यवस्था सड़को की मरम्मत, नाले नालियो की सफाई करने के निर्देष भी प्रदान किये है। इस अवसर पर समिति सदस्य श्रीमती जहांआरा, श्रीमती मीतू कक्कू पटेल, श्रीमती योगेष्वरी राठोर, श्री सुनील गोयल, श्री विष्णु अरोण्या, श्री कुन्दन माली, श्री प्रेमकुमार यादव, विभागीय अधिकारी श्री अरुण मेहता, श्री पियुष भार्गव आदि उपस्थित थे।
खाद्य समिति की बैठक हुई
उज्जैन 18 अक्टूबर/  खाद्य समिति की बैठक में बी.पी.एल. की सूची उपलब्ध कराने के निर्देष प्रदान किये। बैठक मे लायसेंस शुल्क के रुप में 17,43,378/- की वसूली हुई। झोन अध्यक्ष ने निर्देष दिये कि लायसेंस की बकाया वसूली सख्ती की जाए। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा शक्तिसिंह चौधरी, श्रीमती मीना जोनवाल, श्रीमती अर्चना काले, डॉ. जुगल किषोर राठोर, श्री राजेष जारवाल, श्री विष्णु अरोण्या, डॉ. सक्सेना, जिला खाद्य आपुर्ति नियंत्रक अधिकारी श्री मंगल गीरधर यादव, श्री अषोक वर्मा सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

निगम गेंग ने 27 पशुओं को पकडा
शहर के व्यस्ततम मार्गो सब्जी मण्डी आदि से कुल 27 पशू पकडे जाकर गोषालाओ मे भेजे गए। सहायक राजस्व अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह गवली ने बताया कि शहर में स्वच्छन्द विचरण करने वाले पशुओ को निरंतर निगम गेंग द्वारा जन सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के लिये पकडा जाकर उन्हे गोषालाओ मे भेजा जा रहा है। उक्त अभियान निरंतर जारी रहेगा। महापौर श्री रामेष्वर अखण्ड, निगमायुक्त श्री महेषचन्द्र चौधरी ने शहर के पशू स्वामियो से अनुरोध किया है कि वे अपने पशुओ को अपने अपने निजी स्थानो बांध कर उन्हे सडको पर आवारा न घूमने दे।
निगम का साधराण सम्मिलन 22 अक्टुबर को
उज्जैन 18 अक्टूबर/  निगम का साधारण सम्मिलन 22 अक्टूबर को प्रात: 11:40 बजे से आयोजित किया गया है, सम्मिलन की अध्यक्षता निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत करेंगे। सम्मिलन में सिंहस्थ 2016 मास्टर प्लान के संबंध में एप्को द्वारा किये गए तथा आगर रोड़ फोर लेन की शासन द्वारा स्वीकृत डी.पी.आर. की जानकारी सदस्यो को दी जावेगी।
निगम सचिव ने बताया है कि सम्मिलन में फ्रीगंज स्थित पोर्च के उपर का हवाई हक सहित लीज/विक्रय किये जाने के संबंध में ठहराव पर विचार किया जाएगा। इसी के साथ मेयर इन काउन्सिल द्वारा किये गए ठहराव जिसमें गेर ध्वज चल समारोह पर निकलने वाली गेरो को अनुदान दिये जाने के संबंध में, कार्तिक मेला पार्किंग वसूली शुल्क ठेका दिये जाने के संबंध में बाजार वसूली ठेके पर दिये जाने, पूराना नगर निगम कार्यालय प्रांगण गोपाल मंदिर छत्रीचौक वाहन पार्किंग का ठेका, देवास गेट बस स्टेण्ड पर टर्मिनल और कमर्षियल काम्प्लेक्स विकास की मेसर्स फीडबेक वेन्चर्स द्वारा प्रस्तुत पी.पी.पी. परियोजना हेतु ठहराव, चकोर पार्क का रिक्रिएषन क्लब, एम्यूजमेंट पार्क एवं वॉक वे विकास की पी.पी.पी परियोजना हेतु ठहराव, इन्दौर रोड स्वर्ग सून्दरम टॉकिज के पास कमर्षियल काम्प्लेक्स विकास की पी.पी.पी.परियोजना का ठहराव, काम्प्रेसिव मोबिलिटि प्लान का ड्राफ्ट अनुमोदन बाबत् ठहराव, रुद्र सागर का संरक्षण्ा एवं संवर्धन कार्य के संबंध में ठहराव, तीन बत्ती चौराहे से महामृत्युमजय द्वारा तीन किलो मीटर तक चौडिकरण कार्य अंतर्गत पाईप लाईन षिफ्टिंग कार्य के संबंध में एम.आई.सी. के ठहराव पर विचार किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment