Wednesday 23 November 2011

nigmnews 20


अन्त्योदय मेले में बड़ी संख्या में आकर लाभ लेने की अपील

उज्जैन 24 नवम्बर। उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा नगरीय क्षेत्र के लिये 26 नवम्बर को प्रात: 9.30 बजे से कार्तिक मेला प्रांगण में अन्त्योदय मेला आयोजित किया गया है। मेले में हितग्राहियों के लिये विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाये जा रहे हैं तथा विभागीय अधिकारी आने वाले हितग्राहियों को सम्बन्धित विभागों की योजना से लाभान्वित करने के लिये आवश्यक मार्गदर्शन एवं कागजी कार्यवाही भी मौके पर ही करेंगे। मेले में उज्जैन नगर के नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील करते हुए शासकीय योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह महापौर श्री रामेश्वर अखंड, निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत, निगम आयुक्त श्री महेशचंद्र चौधरी एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रभारी श्रीमती रजनी कोटवानी द्वारा की गई है।
-0-
कार्तिक मेला प्रांगण में 26 नवम्बर को उज्जैन नगरीय
क्षेत्र के लिये भव्य अन्त्योदय मेला आयोजित होगा
अन्त्योदय मेले के लिये अधिकारियों को जिम्मेदारियाँ सौंपी

उज्जैन 23 नवम्बर। नगर निगम आयुक्त श्री महेशचंद्र चौधरी ने 26 नवम्बर को कार्तिक मेला प्रांगण में आयोजित होने वाले अन्त्योदय मेले के लिये निगम के अधिकारियों को व्यवस्था हेतु जिम्मेदारी सौंप दी है। साथ ही निर्देश दिये हैं कि मेले की सभी व्यवस्थाएं 26 नवम्बर की प्रात: 9 बजे तक पूर्ण हो जायें, यह सुनिश्चित किया जाये। उल्लेखनीय है कि उज्जैन नगर निगम सीमा क्षेत्र के लिये 26 नवम्बर को कार्तिक मेला प्रांगण में प्रात: 9.30 बजे से अन्त्योदय मेला आयोजित किया जारहा है। अन्त्योदय मेले में निगम की योजनाओं के अतिरिक्त शासन के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से नगर के नागरिकों को मौके पर ही लाभान्वित किया जायेगा।
कार्तिक मेला प्रांगण पर आयोजित होने वाले मेले में हितग्राहियों को राष्ट्रीय परिवार सहायता के अन्तर्गत 96 परिवारों को, प्रसूति सहायता के अन्तर्गत आठ, घरेलू कामकाजी महिलाओं को अनुग्रह सहायता के 20 तथा जनश्री बीमा योजना के अन्तर्गत 106 हितग्राहियों को नगर निगम द्वारा लाभान्वित किया जायेगा। इसी के साथ पीएचई द्वारा नौ हितग्राहियों को, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 500 लाड़ली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों को, सामाजिक न्याय विभाग द्वारा दी जाने वाली पेंशन एवं सहायता के 207 हितग्राहियों को, कृषि विभाग द्वारा 10 स्प्रे मशीनें एवं 12 डीजल पम्प, अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग द्वारा पाँच करोड़ की छात्रवृत्तियों का वितरण, श्रम विभाग द्वारा 34 हितग्राहियों को 46 लाख रूपये की राशि की सहायता, शहरी विकास विभाग द्वारा 145 हितग्राहियों को 25 लाख रूपये की सहायता, शहरी स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत पाँच हजार हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित किया जायेगा।
रोजगार मेला लगेगा
अपर आयुक्त नगर निगम श्री एस.एस.राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि अन्त्योदय मेले के दौरान 26 नवम्बर को 8वी एवं 12वी पास ऐसे युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिये रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा, जिनकी आयु 18 से 30 वर्ष के बीच है। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में पीथमपुर, इन्दौर, देवास, मंडीदीप तथा उज्जैन से विभिन्न कंपनियाँ युवाओं का चयन करने हेतु आयेगी। इसी के साथ मौके पर ही बेरोजगार युवाओं का रोजगार कार्यालय में किया जाने वाला पंजीयन किया जायेगा।
प्रदर्शनी एवं स्वास्थ्य मेला आयोजित होगा
        अन्त्योदय मेले के अवसर पर कार्तिक मेला प्रांगण में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं आयुर्वेद अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जायेगा, जिसमें नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण होगा। इसी के साथ संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, उद्योग विभाग, ऊर्जा विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, अनुसूचित जाति एवं आदिम जाति कल्याण विभाग, शहरी विकास अभिकरण सहित विभिन्न विभागों द्वारा शासन की कल्याणकारी योजनाओं पर केन्द्रित आकर्षक प्रदर्शनी लगाई जायेगी।
मेले के लिये अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी
अन्त्योदय मेले के सफल आयोजन हेतु आयुक्त नगर पालिक निगम श्री महेशचंद्र चौधरी ने अपर आयुक्त श्री एस.एस.राठौर को मेले का नोडल अधिकारी बनाया है तथा सम्पूर्ण अन्त्योदय मेले के आयोजन की मॉनीटरिंग, मार्गदर्शन, निर्देशन एवं वित्तीय स्वीकृतियों के लिये अधिकृत किया है। इनके सहयोगी अधिकारी अतिरिक्त नोडल अधिकारी के रूप में उपायुक्त श्री बी.के.शर्मा को लगाया गया है। मेले के समस्त प्रकार का प्रचार-प्रसार, जलपान व्यवस्था, स्टाल एवं प्रदर्शनी व्यवस्था, स्टेज व्यवस्था, आमंत्रण कार्ड एवं सम्पूर्ण कार्यक्रम की फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी का कार्य नगर निगम का जनसम्पर्क विभाग करेगा।
नगर निगम आयुक्त ने हितग्राहियों को सामग्री, चेक वितरण व्यवस्था तथा समस्त विभागों के समन्वय एवं स्टाल आवंटन हेतु सहायक आयुक्त डॉ.आर.सी.सक्सेना को नियुक्त किया है। हितग्राहियों को विभिन्न स्थानों पर नि:शुल्क लाने-ले जाने का कार्य युटीसीएल के उप महाप्रबंधक श्री पवन को सौंपा गया है। स्वास्थ्य अधिकारी श्री अशोक गौहर, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री श्रीवास्तव, सब-इंजीनियर श्री प्रदीप सक्सेना, उपयंत्री श्री मनोज राजवानी को विभिन्न व्यवस्थाओं, जिनमें प्रकाश, प्रदर्शनी, फूड झोन का कार्य शामिल है, सौंपा गया है।
-0-



Saturday 19 November 2011

nigam news 19


चिट निकली और आधुनिक फ्लेट में रहने का मार्ग प्रषस्त हुआ
गौंड़ बस्ती के 156 रहवासियों के फ्लेट आवंटन के लिये लॉटरी निकाली गई
उज्जैन 19 नवम्बर/               हरसिध्दी मंदिर व चारधाम मंदिर के मध्य स्थित गौंड़ बस्ती के 156 परिवारों के लिये आधुनिक फ्लेट में रहने का बहु प्रतिक्षित फेसला आज लॉटरी के माध्यक से किया गया। गौंड़ बस्ती के रहने वाली बालिका ने एक एक कर अतिथियों के सामने पर्ची निकाली एवं फ्लेट नम्बर तथा आवन्टी के नाम की घोषणा निगम कमिष्नर श्री महेषचन्द्र चौधरी ने की। जैसे ही पहली पर्ची निकली ओर हितग्राही उमेष पिता मिश्रीलाल को बी-104 का फ्लेट मिलने की उद्धोषणा निगम आयुक्त द्वारा की गई वैसे ही जनप्रतिनिधियों सहित गौंड़ बस्ती के परिवारो मे खूषी की लहर दौड़ गई।
जे.एन.एन.यू.आर.एम. योजना के तहत गौंड़ बस्ती के पुनर्वास हेतु अत्याधुनिक फ्लेट का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा लॉटरी के माध्यम से उनके आवंटन की प्रक्रिया गौंड़ बस्ती में की गई। लॉटरी से फ्लेट आवंटन के अवसर पर महापौर श्री रामेष्वर अखण्ड़, निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत, नेता प्रतिपक्ष श्री प्रेमकुमार यादव, निगम आयुक्त श्री महेषचन्द्र चौधरी, एम.आई.सी.सदस्य श्री सत्यनारायण चौहान, श्रीमती संतोष निर्मल सागर, पार्षद श्री विष्णु अरोण्या, श्री कुन्दनसिंह माली, श्रीमती माया त्रिवेदी, सांसद प्रतिनिधि श्री संजीव जैन सहित पूर्व पार्षद श्री भगवान गोड एवं अधिकारीगण मौजूद थे।
आवंटन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में महापौर श्री रामेष्वर अखण्ड ने कहा कि जे.एन.एन.यू.आर.एम.के तहत यह योजना 2006 में बनी थी। गौंड बस्ती के निवासी पूर्व में किस तरह कठिनाई भरा जीवन यापन कर रहे थे यह सब जानते है। आवास उपलब्ध कराने के लिये पूर्व में 17 करोड़ की योजना बनी थी किन्तु आज इसकी लागत 48 करोड़ हो गई है। लागत बढ़ने से प्रत्येक हितग्राही को बैंक से 1 लाख का ऋण लेना होगा। निर्मित किये गए आवासो का बिजली कनेक्षन के लिये पूर्ववत बस्ती में जैसी व्यवस्था थी, ठीक वैसे ही हितग्राही को कनेक्षन लेना होंगे। नगर निगम यह सुनिष्चित करेगी कि पेयजल की व्यवस्था यहा के रहवासियो को मिलती रहे।
कार्यक्रम में निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत ने कहा कि पहले गौंड बस्ती कीचड़ से भरी रहती थी तथा लोगो के घरो मे बारिष का पानी घुस जाया करता था। सरकार की पुनर्वास योजना के तहत आधुनिक फ्लेट बनाकर हितग्राहियो को दिये जा रहे है। अत: इस सम्पत्ति की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी भी हितग्राहियो की ही है। इतनी अच्छी जगह पर सुन्दर आवास आवंटित होने पर उन्होने हितग्राहियो को बधाई दी तथा सभी से आग्रह किया कि वे बैंक से लोन लेने की प्रक्रिया षीघ्र पूरी कर अपने अपने घरो का पजेषन प्राप्त करें।
नेता प्रतिपक्ष श्री प्रेमकुमार यादव ने कहा कि 3 वर्ष की प्रतिक्षा के बाद आप सभी हितग्राहियो को मकान मिलने का समय आ गया है, इसके लिये सभी बधाई के पात्र है। उन्होने कहा कि इस योजना के लिये सभी का सहयोग सतत मिलता रहेगा।
निगम आयुक्त श्री महेषचन्द्र चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि नगर पालिक निगम की इच्छा दीपावली के अवसर पर आवंटन करने की थी किन्तु पानी की व्यवस्था में देरी होने के कारण लॉटरी आज निकाली जा रही है। श्री चौधरी ने कहा कि जो फ्लेट हितग्राहियो को आवंटित किया जा रहा है, उसकी लागत 3.08 लाख रुपये है किन्तु बाजार भाव से यदि आंकलन करे तो एक एक फ्लेट की किमत 8 से 10 लाख रुपया आती है। अत: सभी हितग्राही इस सम्पत्ति को सुरक्षित रखे एवं अपने परिवार को एक अच्छे वातावरण में विकास करने का अवसर प्रदान करें। उन्होने कहा कि सभी हितग्राही बैंक से ऋण लेने की प्रक्रिया में निगम अधिकारियो का सहयोग करे तथा प्रक्रिया को पूर्ण करके फ्लेट का पजेषन प्राप्त करें।
झोन अध्यक्ष श्री रजत मेहता ने कहा कि सभी हितग्राहियो के लिये यह हर्ष का विषय है कि वे झुग्गी बस्ती से उठकर आधुनिक फ्लेट में रहने जा रहे है।
सांसद प्रतिनिधि श्री संजीव जैन ने कहा कि जे.एन.एन.यू.आर.एम. के तहत आवंटन प्राप्त करने मे क्षैत्रिय सांसद श्री प्रेमचन्द्र गुड्डू की अहम भूमिका रही है। इस अवसर पर श्री भंवरसिंह चौधरी एवं अधीक्षण यंत्री श्री जगदीष डगांवकर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन एम.आई.सी.सदस्य श्री सत्यनारायण चौहान ने किया तथा आभार श्री विष्णु अरोण्या ने प्रकट किया।

राज्य मंत्री श्री पारस जैन, महापौर एवं संभागायुक्त आज
सिहस्थ 2016 के स्वीकृत निर्माण कार्यो का स्थल निरीक्षण करेंगे
उज्जैन 19 नवम्बर/         सिंहस्थ 2016 के लिये स्वीकृत किये गए निर्माण कार्यो का स्थल निरीक्षण 20 नवम्बर को प्रात: 9:30 बजे से राज्य मंत्री श्री पारस जैन, संभागायुक्त श्री अरुण पाण्डेय, महापौर श्री रामेष्वर अखण्ड़, विधायक श्री षिवनारायण जागीरदार, कलेक्टर डॉ. एम.गीता, मेयर ईन काउन्सिल के सभी सदस्यगण, सभी झोन प्रभारी, जनप्रतिनिधिगण सहित वरिष्ठ अधिकारीगण द्वारा किया जाएगा। निरीक्षण हेतु दल सर्किट हाउस से प्रात: 9:30 बजे रवाना होगा।
नगर निगम के आयुक्त श्री महेषचन्द्र चौधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सिंहस्थ 2016 के निर्माण कार्यो के स्थल निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग द्वारा किये जाने वाले कार्यो में देवास रोड़ से मक्सी रोड़ तक के (एम.आर. 10) सीमेन्ट कांक्रिट निर्माण कार्य, उज्जैन मक्सी मार्ग से आगर मार्ग तक (एम.आर. 5) सीमेंट कांक्रिट रोड़ का अवलोकन प्रात: 10 बजे होगा। इसके उपरांत प्रात: 10:30 से एम.पी.ई.बी. द्वारा वल्लभ नगर, सिध्दवट, दत्तअखाड़ा एवं भैरवगढ़ उपकेन्द्र पर किये जाने वाले कार्य का निरीक्षण करेंगे। इस क्रम में प्रात: 10:30 बजे ही आगर रोड़ चौडीकरण कार्य का निरीक्षण करेंगे।
निरीक्षण के दौरान प्रात: 10:50 पर ढ़ाबा रोड़ से के.डी.गेट तक कमरी मार्ग चौडीकरण, प्रात: 11:20 पर गाड़ी अड्डा से क्षिप्रा पुल तक चौडीकरण, प्रात: 11:40 बजे श्रम षिविर कोयला फाटक से गोपाल मंदिर तक चौडीकरण्ा, दोपहर 12:10 पर हरसिध्दी मंदिर से नृसिंह घाट होकर लालपुल तिराहे तक सीमेन्ट कांक्रिट रोड़ का अवलोकन, सिंहस्थ 2016 हेतु कबीर घाट निर्माण का अवलोकन, दोपहर 12:40 पर महाकाल वन प्रोजेक्ट, दोपहर 1:00 बजे चामुण्डा माता से नई सड़क तक नवीन मार्ग निर्माण स्थल अवलोकन, दोपहर 1:20 पर डॉ. विष्णु श्रीधर वाकडकर ब्रिज से उज्जैन बडनगर बॉय पास रोड़ एवं चिन्तामण रोड़ को मिलाने वाले सडक का स्थल अवलोकन तथा दोपहर 1:40 बजे हरिफाटक ओवर ब्रिज से उज्जैन बडनगर मार्ग तक फोरलेन का स्थल का अवलोकन किया जायेगा।



Friday 18 November 2011

nigam news 19


झोन 5 कार्यालय प्रभारी को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया
उज्जैन 18 नवम्बर/        नगर निगम आयुक्त श्री महेषचन्द्र चौधरी ने आकस्मिक रुप झोन क्रमांक 5 के कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपराजस्व निरीक्षक एवं प्रभारी कार्यालय प्रमुख झोन 5 रमेश रघुवंशी कार्य स्थल पर अनुपस्थित पाए गए। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने कार्यालय प्रभारी को लापरवाही एवं कर्तव्य निर्वहन में छुट के कारण, कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुए पूछा क्यो न इस कृत्य के लिये आपकी दो वेतन वृध्दि संचयी प्रभाव से रोक दी जाए। निगम आयुक्त ने श्री रमेश रघुवंषी को समक्ष में उपस्थित होकर अपना उत्तर देने के लिये निर्देष दिये है।

उत्कर्ष, एक प्रयास युवा के लिये
उज्जैन 18 नवम्बर/         प्रतिभावान विद्यार्थियो को नौकरी प्राप्त करने के लिये उचित मार्गदर्षन दिये जाने की पहल की जा रही है। नगर निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत के मार्ग दर्षन में नगर के वे विद्यार्थी जो महंगे कोचिंग क्लासो को ज्वाईन नहीं कर पाते वे भी ''उत्कर्ष, एक प्रयास युवा के लिये'' में नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस में प्रवेष कर संविदा षिक्षक वर्ग 1, 2 व 3, पटवारी, मध्यप्रदेष पुलिस एस.एस.सी., रेलवे, बैंक सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारीयॉ विषय विषेषज्ञों द्वारा करायी जायेगी। सभी विद्यार्थियों को नि:षुल्क अध्यापन सामग्री, पूर्व प्रतियोगी परिक्षाओं के पेपर व अन्य विषय के लिये विषय विषेषज्ञो द्वारा पढाया जाएगा। कोचिंग क्लास सरस्वती षिषु मंदिर मारुतीगंज , पिपलीनाका चौराहा उज्जैन में 20 नवम्बर से प्रतिदिन सांय 5 बजे से प्रारंभ होगी।
स्थानीय कवि सम्मेलन की बैठक सम्पन्न
नगर पालिक निगम द्वारा आयोजित कार्तिक मेला 2011 के लिये स्थानीय कवि सम्मेलन की बैठक छत्रपति षिवाजी भवन, आगर रोड़ पर सम्मन्न हुई। जानकारी देते हुए समिति संयोजक श्री सुन्दरलाल मालवीय एवं सहसंयोजक श्रीमती आरती जीवन गुरु ने बताया कि कवि सम्मेलन 30 नवम्बर को सांय 6:30 बजे आयोजित किया जाएगा।
उक्त कवि सम्मेलन में वरिष्ठ कवि श्री गड़बड नागर (अभिमन्यु त्रिवेदी) को सम्मानीत किया जाने के साथ उक्त कवि सम्मेलन स्व.कवि श्री मूलचन्द्र लोदवाल को समर्पित किया जाने का निर्णय समिति द्वारा लिया गया।
बैठक में श्रीमती सुरेखा भार्गव, श्रीमती निर्मल विष्वकर्मा श्रीमती सुगन वाघेला, श्री भगवानदास गिरी, श्री लक्ष्मीनारायण साहनी आदि उपस्थित थे।

सिंहस्थ-2016 के स्वीकृत निर्माण कार्यों का
स्थल निरीक्षण 20 नवम्बर को
सिंहस्थ-2016 के लिये स्वीकृत किये गये निर्माण कार्यों का सथल निरीक्षण 20 नवम्बर को राज्य मंत्री श्री पारस जैन, संभागायुक्त श्री अरूण पाण्डेय, महापौर श्री रामेश्वर अखंड, विधायक श्री शिवनारायण जागीरदार, कलेक्टर डॉ.एम.गीता, निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत द्वारा किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान मेयर इन काउंसिल के सदस्य, झोन प्रभारी, पार्षदगण एवं अन्य वरिष्ठ विभागीय अधिकारी मौजूद रहेंगे। निरीक्षण हेतु भ्रमण दल प्रात: 9.30 बजे सर्किट हाऊस से रवाना होगा। निरीक्षण के दौरान स्थल पर जाकर आमजन से भी चर्चा की जायेगी।
नगर निगम आयुक्त श्री महेशचंद्र चौधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सिंहस्थ-2016 के निर्माण कार्यों के निरीक्षण के दौरान सबसे पहले उज्जैन-देवास मार्ग से उज्जैन-मक्सी मार्ग तक सीमेन्ट-कांक्रीट रोड निर्माण कार्य स्थल का निरीक्षण होगा। इसके बाद भ्रमण दल द्वारा उज्जैन-मक्सी मार्ग से उज्जैन-आगर मार्ग तक सीमेन्ट-कांक्रीट रोड, म.प्र.विद्युत मण्डल द्वारा किये जा रहे ट्रांसफार्मर स्थापना एवं उपकेन्द्रों का निरीक्षण किया जायेगा। इसके बाद निरीक्षण दल आगर रोड चौड़ीकरण को देखेगा। प्रात: 10.50 बजे से दल द्वारा ढाबा रोड से केडी गेट तक कमरी मार्ग चौड़ीकरण, गाड़ी अड्डा से शिप्रा पुल तक मार्ग चौड़ीकरण, श्रम शिविर कोयला फाटक से गोपाल मन्दिर तक मार्ग चौड़ीकरण, हरसिध्दि मन्दिर से नरसिंह घाट होकर लालपुल तिराहे तक सीमेन्ट-कांक्रीट रोड निर्माण, सिंहस्थ-2016 हेतु कबीर घाट निर्माण स्थल का अवलोकन किया जायेगा। निरीक्षण दल इसके उपरान्त दोपहर 12.40 पर महाकाल वन प्रोजेक्ट वन क्षेत्र में पहुंचेगा एवं यहाँ पर महाकाल वन प्रोजेक्ट, महाकाल मन्दिर के निकट सब-स्टेशन को शिफ्ट करने के बारे में विद्युत मण्डल से जानकारी प्राप्त करेगा। दोपहर एक बजे चामुण्डा माता से भ्रमण दल नई सड़क तक नवीन मार्ग निर्माण, डॉ.विष्णु वाकणकर ब्रिज से उज्जैन-बड़नगर बायपास रोड एवं चिन्तामन रोड को मिलाने वाली सड़क के सम्बन्ध में स्थल निरीक्षण करने के बाद हरिफाटक से उज्जैन-बड़नगर मार्ग तक फोरलेन मार्ग के निर्माण स्थल का अवलोकन करेगा।

सिंहस्थ-2016 के लिये स्वीकृत किये गये
उज्जैन नगर के रोड मास्टर प्लान के अनुरूप चौड़े होंगे
मुआवजा वितरण हेतु 2 दल गठित
सिंहस्थ-2016 के लिये स्वीकृत किया गया उज्जैन नगर की छह सड़कों का चौड़ीकरण कार्य मास्टर प्लान के अनुरूप किया जायेगा। उक्त मार्गों में बने हुए भवन को हटाने एवं मुआवजा राशि के निर्धारण हेतु संभागायुक्त श्री अरूण्ा पाण्डेय द्वारा गठित की गई समिति की बैठक आज बृहस्पति भवन में नगर निगम आयुक्त श्री महेशचंद्र चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुआवजा निर्धारण हेतु दो दलों के गठन का निर्णय लिया गया। प्रत्येक दल में एक राजस्व निरीक्षक, टाऊन एण्ड कंट्री प्लानिंग का एक अधिकारी, तीन-तीन पटवारी तथा नगर निगम की ओर से एक-एक सब-इंजीनियर को इस दल में रखा गया हैं। उक्त दोनों दलों को निर्देश दिये गये हैं कि वे 19 नवम्बर से ही अपना कार्य प्रारम्भ कर दें तथा जहां सड़कों के चौड़ीकरण में भवनों के हिस्सों को हटाने की जरूरत है वहां के रहवासियों से सम्पर्क कर स्वत: ही उनको अपने भवनों को पीछे हटाने हेतु प्रेरित करें एवं सम्पूर्ण सर्वेक्षण एवं मुआवजा निर्धारण का कार्य पारदर्शिता के साथ किया जाये।
नगर निगम आयुक्त श्री महेशचंद्र चौधरी ने बैठक में निर्देश दिये हैं कि मास्टर प्लान के अनुसार ही उक्त सड़कों का चौड़ीकरण किया जाये। उन्होंने साथ ही निर्देश दिये कि उक्त सड़कों में बने हुए मकानों की वैधता का परीक्षण भी दल द्वारा किया जायेगा एवं राज्य शासन के निर्धारित मापदण्डों के अनुसार पूर्ण पारदर्शिता के साथ दल द्वारा मुआवजे का निर्धारण किया जाये। उक्त दल द्वारा निर्धारित मुआवजे पर समिति निर्णय लेकर मुआवजा देने का अन्तिम निर्णय लेगी। नगर निगम आयुक्त ने एक-एक मकान का डिटेल परीक्षण करने तथा सड़क की चौड़ाई की मार्किंग करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने दोनों दलों को प्रात: 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक क्षेत्र का निरन्तर भ्रमण कर अपने कार्य को समय-सीमा में सम्पादित करने को कहा है। उन्होंने साथ ही निर्देश दिये हैं कि क्षेत्र के रहवासियों से पर्याप्त रूप से चर्चा कर उनको चौड़ीकरण की आवश्यकता एवं शहर के विकास में उनके योगदान को रेखांकित करते हुए भवनों को हटाने की कार्यवाही की जाये।
दो दल गठित
प्रथम दल को देवासगेट से मकोड़ियाआम, गाड़ी अड्डा से शिप्रा पुल तथा ढाबा रोड से केडी गेट तक कमरी मार्ग के चौड़ीकरण कार्य के मुआवजा निर्धारण हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। प्रथम दल में राजस्व निरीक्षक श्री के.के.सिंह, पटवारी श्री रामलाल चौहान, श्री बापूलाल मालवीय, श्री सुरेश रामड़िया, नगर निगम के उपयंत्री श्री डुंगरसिंह परिहार व नगर तथा ग्राम निवेश के श्री अशोक वसुनिया को रखा गया है। इसी तरह द्वितीय दल को प्रेमछाया परिसर से नई सड़क तक, देवासगेट से हरिफाटक मार्ग तक, लालपुल से हरसिध्दि मार्ग तक के सड़क के चौड़ीकरण के मुआवजा निर्धारण की जिम्मेदारी दी गई है। इस दल में आरआई श्री परतुलाल मैड़ा, पटवारी श्री कैलाश देथलिया, श्री शरद दुबे, श्री रूप प्रजापति तथा श्री मनोहर भावसार तथा नगर एवं ग्राम निवासी श्री मनोहर दरियानी तथा नगर निगम के उपयंत्री श्री हरीश शर्मा को रखा गया है।
सिंहस्थ-2016 के लिये पाँच सड़कों के टेण्डर जारी किये गये
        सिंहस्थ-2016 के लिये संभागायुक्त श्री अरूण पाण्डेय द्वारा स्वीकृति प्रदान किये जाने के उपरान्त नगर निगम उज्जैन द्वारा पाँच सड़कों के लिये निविदाएं जारी कर दी गई हैं। नगर निगम आयुक्त श्री महेशचंद्र चौधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सिंहस्थ-2016 हेतु 24 करोड़ 74 लाख 80 हजार रूपये की लागत से चामुण्डा माता मन्दिर से नई सड़क तक नवीन मार्ग निर्माण हेतु तथा गाड़ी अड्डा से शिप्रा पुल तक मार्ग के चौड़ीकरण हेतु निविदा जारी कर दी गई है। इसी तरह सिंहस्थ-2016 के अन्तर्गत ही 25 करोड़ 71 लाख 13 हजार रूपये की लागत से हरसिध्दि मन्दिर से नरसिंह घाट होकर लालपुल तिराहे तक सीमेन्ट-कांक्रीट मार्ग का निर्माण, श्रम शिविर कोयला फाटक से गोपाल मन्दिर तक मार्ग चौड़ीकरण कार्य एवं ढाबा रोड से केडी गेट तक कमरी मार्ग के चौड़ीकरण कार्य हेतु भी निविदा जारी कर दी गई है।
कार्तिक मेला मंच पर आक्रेस्ट्रा सम्पन्न
मेला मंच पर यंग मेलोडियंस आर्क्रेस्ट्रा देवास द्वारा संचालक श्री मुस्ताक खान के साथी कलाकारों श्रीमती निषा खान आदि द्वारा आकर्षक गीत गजल मुकेष, रफीक साहब के गानों से दर्षकों का मनोरंजन किया। इस अवसर पर मेला मंच पर आमंत्रित अतिथि श्री बुध्दिप्रकाष सोनी, पूर्व वरिष्ठ पार्षद श्री यषवन्त पटेल, डॉ. रवि सोलंकी, श्री अमरीष तिवारी, श्री आनन्दसिंह खिची, श्री अनिल धर्मे, अल्पसंख्यक मोर्चा से श्री कादर भाई का स्वागत समिति संयोजक श्री जगदीष पांचाल एवं सहसंयोजक श्री सतीष गांधी द्वारा किया गया।
कार्तिक मेला रंग मंच पर आज 18 नवम्बर को रंगारंग कार्यक्रम रात्रि 7:30 बजे से प्रस्तुत किया जाएगा।

Thursday 17 November 2011

nigam news 18


राज्य मंत्री श्री पारस जैन, महापौर एवं संभागायुक्त 20 नवम्बर को
सिहस्थ 2016 के स्वीकृत निर्माण कार्यो का स्थल निरीक्षण करेंगे
उज्जैन 17 नवम्बर/         सिंहस्थ 2016 के लिये स्वीकृत किये गए निर्माण कार्यो का स्थल निरीक्षण 20 नवम्बर को प्रात: 9:30 बजे से राज्य मंत्री श्री पारस जैन, संभागायुक्त श्री अरुण पाण्डेय, महापौर श्री रामेष्वर अखण्ड़, कलेक्टर डॉ. एम.गीता, मेयर ईन काउन्सिल के सभी सदस्यगण, सभी झोन प्रभारी, जनप्रतिनिधिगण सहित वरिष्ठ अधिकारीगण द्वारा किया जाएगा। निरीक्षण हेतु दल सर्किट हाउस से प्रात: 9:30 बजे रवाना होगा।
नगर निगम के आयुक्त श्री महेषचन्द्र चौधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सिंहस्थ 2016 के निर्माण कार्यो के स्थल निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग द्वारा किये जाने वाले कार्यो में देवास रोड़ से मक्सी रोड़ तक के (एम.आर. 10) सीमेन्ट कांक्रिट निर्माण कार्य, उज्जैन मक्सी मार्ग से आगर मार्ग तक (एम.आर. 5) सीमेंट कांक्रिट रोड़ का अवलोकन प्रात: 10 बजे होगा। इसके उपरांत प्रात: 10:30 से एम.पी.ई.बी. द्वारा वल्लभ नगर, सिध्दवट, दत्तअखाड़ा एवं भैरवगढ़ उपकेन्द्र पर किये जाने वाले कार्य का निरीक्षण करेंगे। इस क्रम में प्रात: 10:30 बजे ही आगर रोड़ चौडीकरण कार्य का निरीक्षण करेंगे।
निरीक्षण के दौरान प्रात: 10:50 पर ढ़ाबा रोड़ से के.डी.गेट तक कमरी मार्ग चौडीकरण, प्रात: 11:20 पर गाड़ी अड्डा से क्षिप्रा पुल तक चौडीकरण, प्रात: 11:40 बजे श्रम षिविर कोयला फाटक से गोपाल मंदिर तक चौडीकरण्ा, दोपहर 12:10 पर हरसिध्दी मंदिर से नृसिंह घाट होकर लालपुल तिराहे तक सीमेन्ट कांक्रिट रोड़ का अवलोकन, सिंहस्थ 2016 हेतु कबीर घाट निर्माण का अवलोकन, दोपहर 12:40 पर महाकाल वन प्रोजेक्ट, दोपहर 1:00 बजे चामुण्डा माता से नई सड़क तक नवीन मार्ग निर्माण स्थल अवलोकन, दोपहर 1:20 पर डॉ. विष्णु श्रीधर वाकडकर ब्रिज से उज्जैन बडनगर बॉय पास रोड़ एवं चिन्तामण रोड़ को मिलाने वाले सडक का स्थल अवलोकन तथा दोपहर 1:40 बजे हरिफाटक ओवर ब्रिज से उज्जैन बडनगर मार्ग तक फोरलेन का स्थल का अवलोकन किया जायेगा।

Wednesday 16 November 2011

nigam news 17


26 नवम्बर को कार्तिक मेला प्रांगण में
अन्त्योदय मेला आयोजित होगा
हजारों हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित
उज्जैन 16 नवम्बर। 26 नवम्बर को कार्तिक मेले के सांस्कृतिक मंच वाले पांडाल में अन्त्योदय मेला आयोजित किया जायेगा। अन्त्योदय मेले में उज्जैन नगरीय क्षेत्र के हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा। इस दौरान रोजगार मेला भी आयोजित होगा। मेले की तैयारियों के सिलसिले में नगर पालिक निगम के अपर आयुक्त श्री एस.एस.राठौर एवं महिला एवं बाल विकास प्रभारी श्रीमती रजनी कोटवानी ने विभिन्न अधिकारियों की बैठक लेकर मेले की रूपरेखा तय की तथा मेले में विभागीय प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिये।
बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को कहा गया कि वह नये नल कनेक्शन के आवेदन मौके पर ही प्राप्त करें तथा आवेदकों को कनेक्शन प्रदान करे। इसी तरह महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना के 500 से ज्यादा हितग्राहियों को अन्त्योदय मेले में राष्ट्रीय बचत-पत्र वितरित किये जायेंगे। जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री शिवकुमार शर्मा ने बैठक में बताया कि उनके विभागीय अमले द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों को मेला स्थल पर ले जाने एवं नि:शक्तजनों की पहचान हेतु परीक्षण करवाने का प्रचार-प्रसार भी किया जायेगा। जिला शिक्षा अधिकारी श्री नारायणसिंह सोलंकी ने बैठक में बताया कि मेले के आयोजन हेतु 50 स्काउट गाईड एवं 50 एनएसएस के छात्रों को व्यवस्था हेतु मेला स्थल पर लगाया जायेगा। उन्होंने जानकारी दी कि मेले में प्रतिकात्मक रूप से 10 बच्चों को सायकल एवं इतने ही बच्चों को छात्रवृत्ति वितरित करवाई जायेगी। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दीक्षित ने जानकारी दी कि मेला स्थल पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जायेगा एवं दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजना के कार्ड भी तैयार करके वितरित किये जायेंगे। शहरी विकास अभिकरण द्वारा अन्त्योदय मेले में हाथ ठेला एवं ऑटो रिक्शा का वितरण किया जायेगा।
बैठक में जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ.दिनेश बैरागी ने बताया कि आयुर्वेद विभाग की ओर से अन्त्योदय मेले में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया जायेगा एवं औषधियों का वितरण किया जायेगा। जिला संयोजक द्वारा आदिम जाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को सहायता राशि एवं छात्रवृत्ति का वितरण किया जायेगा।

रोजगार मेले में एक हजार युवाओं को रोजगार दिलाने के प्रयास होंगे
जिला रोजगार अधिकारी श्री मनोज अग्निहोत्री ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि अन्त्योदय मेले के दौरान 26 नवम्बर को 8वी एवं 12वी पास ऐसे युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिये रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा, जिनकी आयु 18 से 30 वर्ष के बीच है। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में पीथमपुर, इन्दौर, देवास, मंडीदीप तथा उज्जैन से विभिन्न कंपनियाँ युवाओं का चयन करने हेतु आयेगी। इसी के साथ मौके पर ही बेरोजगार युवाओं का रोजगार कार्यालय में किया जाने वाला पंजीयन किया जायेगा।
बैठक में अपर आयुक्त श्री एस.एस.राठौर ने निर्देश दिये कि 21 तारीख को सभी विभागीय अधिकारी एक बार पुन: मिलेंगे एवं मेले के लिये कार्तिक मेला प्रांगण में स्थान का अवलोकन करेंगे तथा प्रदर्शनी लगाने हेतु चर्चा कर अन्तिम रूप देंगे। बैठक में उपायुक्त श्री आर.एस.रावत, श्री आर.के.श्रीवास्तव, श्री वी.के.शर्मा, गरीबी उपशमन प्रकोष्ट के नोडल अधिकारी डॉ.आर.सी.सक्सेना, सिविल सर्जन डॉ.एन.के.त्रिवेदी, सामाजिक न्याय विभाग के श्री आर.के.जोशी सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।

मेला मंच पर आक्रेस्ट्रा एवं भजन संध्या सम्पन्न
कार्तिक मेला मंच पर ''ज्वाला आक्रेस्ट्रा'', देवास के भजन गायको द्वारा धार्मिक गीतों, भजनों की आकर्षक प्रस्तुती दी गई। आक्रेस्ट्रा संचालक धनराज परमार के साथ राहूल परमार, सागर परमार, उर्वषी, राधिका, छाया, शालु, करण परमार, हिमांषु, चन्द्रकान्ता परमार सहित बाल गायक गोतम परमार द्वारा अपनी मधुर आवाज से एक से एक धार्मिक गानों से जनता को मंत्र मुग्ध कर दिया।
आक्रेस्ट्रा के वरिष्ठ कलाकार श्री राजेष सुले द्वारा भोलेनाथ, हनूमान, षिर्डी, के सांईबाबा के स्वांग में इनके भजनों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया जिसे दर्षको ने खुब सराहा।
इस अवसर पर निगम के लोक निर्माण समिति प्रभारी श्री सत्यनारायण चौहान, पूर्व पार्षद व भाजपा जिला मंत्री श्रीमती गीता रामी, महामंत्री श्री मुकेष धाकड़, पूर्व अध्यक्ष श्री मनोज गुर्जर, श्री बालकृष्ण भंसाली का सांस्कृतिक समिति के संयोजक श्री जगदीष पांचाल एवं सतीष भावसार ने सभी अतिथियों एवं कलाकारों का पुष्पहारों से स्वागत किया। मंच संचालन श्री अरविन्द्र जायसवाल द्वारा किया गया।

कार्तिक मेला मंच पर आज आर्केस्ट्रा होगा
कार्तिक मेला रंग मंच पर आज श्री मुष्ताक शाह यंग मेलोडियन्स ग्रुप देवास के द्वारा 17 नवम्बर को आर्केस्ट्रा कार्यक्रम रात्रि 7:30 बजे से प्रस्तुत किया जाएगा।



Monday 14 November 2011

nigam news 16



कार्तिक मेला मंच पर स्कूली छात्र-छात्राआें द्वारा डान्स सम्पन्न
उज्जैन 14 नवम्बर/         नगर पालिक निगम द्वारा आयोजित कार्तिक मेला मंच पर गत रात्रि जुगराज पब्लिक स्कूल एवं गार्जिन गाईड स्कूल के छात्र-छात्राओ द्वारा फिल्मी गानाें पर आधारित डान्स की आकर्षित प्रस्तुती दी गई।
इस अवसर पर राहूल, ऋतु, शानू, शुभम, अर्पित, रुपाली, रीतिका, स्वाती आदि बच्चों ने अपने आकर्षित एवं मनमोहक डान्स प्रस्तुत किये।

कार्तिक मेला मंच पर आज आर्केस्ट्रा होगा
कार्तिक मेला रंग मंच पर आज धनराज परमार ज्वाला संगित क्लासेस के द्वारा 15 नवम्बर को आर्केस्ट्रा कार्यक्रम रात्रि 7:30 बजे से प्रस्तुत किया जाएगा।

षिक्षा समिति में अधिकारीयो की अनुपस्थितियो पर आक्रोष व्यक्त
षिक्षा समिति द्वारा किये गये भ्रमण के दौरान दिये गये निर्देषों का पालन प्रतिवेदन नहीं दिये जाने पर कार्यपालन यंत्री के विरुध्द आक्रोष व्यक्त करते हुए आयुक्त को अनुषासनात्मक कार्यवाही करने के लिये समिति द्वारा सर्वानुमति से अनुषंसा की गई।
बैठक में समिति अध्यक्ष श्रीमती जहांआरा कुरैषी एवं सदस्य श्री षिवेन्द्र तिवारी, श्रीमती योगेष्वरी राठोर, सुश्री अर्चना काले, श्री ओम अग्रवाल, श्रीमती मीना जोनवाल ने षिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रमो में महापौर, निगम अध्यक्ष, षिक्षा समिति प्रभारी व सदस्य की उपेक्षा पर कड़ा विरोध व्यक्त करते हुए प्रस्ताव पारित किया कि इस संबंध में संबंधित षिक्षा विभाग के अधिकारीयो को आयुक्त के द्वारा पत्र भेजा जाए। समिति द्वारा वर्तमान में आयोजित विभिन्न खेल आयोजनो, विज्ञान प्रदर्षनी व षिक्षा विभाग द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों मे जनप्रतिनिधियो की उपेक्षा के प्रति जिला षिक्षा अधिकारी, संयुक्त संचालक तथा षिक्षा विभाग के विरुध्द निन्दा प्रस्ताव भी पारित किया।
षिक्षा समिति की आयोजित बैठक मे निर्णय लिया गया कि आगामी बैठक में सभी संबंधित विभागीय अधिकारी अनिवार्यत: उपस्थित रहेंगे। बैठक में निगम उपायुक्त श्री आर.पी.श्रीवास्तव सहित निगम कर्मचारीगण उपस्थित थे।

आगर रोड़ का अतिक्रमण हटाया




चामुण्डा माता चौराहे से आगर रोड़ तक बनने वाले फोर लेन कार्य के मध्य गायत्री नगर एवं संजय नगर की बीच बाधा बन रहे अतिक्रमणो को आज निगमायुक्त श्री महेषचन्द्र चौधरी के निर्देष पर कार्यपालन यंत्री श्री अरुण जैन द्वारा हटाने की कार्यवाही की गई। इस मार्ग पर कई ऐसे अवैध निर्माण व अतिक्रमण थे, जिनके कारण सड़क निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही थी। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान निरीक्षण हेतु अपर आयुक्त श्री एस.एस.राठोर भी मौजुद थे।े

झोन 5 की बैठक सम्पन्न
उज्जैन नगर पालिक निगम झोन क्रमांक 5 की बैठक झोन अध्यक्ष श्री राजेष जारवाल की अध्यक्षता में ग्राण्ड होटल पर सम्पन्न हुई। बैठक में सफाई व्यवस्था हेतु उचित कार्यवाही करने के निर्देष देने के साथ झोन में कचरा उठाने के लिये 50 सफाई हाथ गाडी की व्यवस्था किये जाने के साथ झोन मे बगीचों की प्रकाष व्यवस्था को तुरन्त दुरुस्ती सहित आयोजित बैठक में श्रीमती सुधा शर्मा का ट्रान्सफर किये जाने निर्देष दिये गए।
बैठक में उद्यान विभाग, प्रकाष विभाग, स्टोर विभाग एवं वर्कषॉप विभाग के अधिकारीयो को आगामी बैठक में उपस्थित रहने के भी निर्देष दिये गए। इस अवसर पर पार्षद सुश्री अर्चना काले, श्रीमती मीना जोनवाल, श्रीमती दुर्गा बिलोटिया वरिष्ठ पार्षद श्री भगवान दास गिरी मौजुद थे।

जल्द ही शहर की जल प्रदाय व्यवस्था सुधरेगी
शहर की जल प्रदाय व्यवस्था में विगत 6 माह से विद्युत अव्यवस्था के चलते आ रही समस्याओं व पूर्ण क्षमता के साथ जल प्रदाय नहीं होने से उज्जैन नगर पालिक निगम जल कार्य समिति ने आज कोठी पैलेस स्थित बृहस्पति भवन में प्रभारी मंत्री माननीय श्री विजय शाह से भेंट की।
जल कार्य समिति प्रभारी श्री प्रकाष शर्मा ने प्रभारी मंत्री श्री विजय शाह को बताया कि शहर की जल प्रदाय व्यवस्था के लिये गंभीर बांध में पर्याप्त जल संग्रहित है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग विद्युत वितरण कम्पनी का सबसे बड़ा उपभोक्ता होकर उसका अपना विद्युत ग्रीड़ है, किन्तु विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा बड़नगर रोड़ स्थित सोयाबिन प्लान्ट व अम्बोदिया स्थित सेवाधाम आश्रम को इसी ग्रीड़ से विद्युत कनेक्षन देने से विद्युत प्रदाय व्यवस्था गडबडाई जाती है, जिसके चलते पी.एच.ई. का 2 के.वी.का ट्रान्सफार्मर भी विगत दिनो जल चुका है। साथ ही विद्युत अव्यवस्था होने से शहर मे स्थित पेयजल टंकिया पूर्ण क्षमता के साथ जल संग्रहित नहीं कर पाती है और शहर में कम दबाव से जल प्रदाय होने की समस्या बनी रहती है। इस हेतु एक निष्चित समय सीमा में इस समस्या का निराकरण होना चाहिए। जलकार्य समिति को प्रभारी मंत्री श्री शाह ने आष्वस्त किया कि शीघ्र ही समस्या का समाधान हो जाएगा। इस संबंध मे मध्यप्रदेष विद्युत वितरण कम्पनी के सी.एम.डी.से चर्चा करली गई है।
इस अवसर पर जलकार्य समिति सदस्य एवं नेता पक्ष श्री जगदीष पांचाल, श्री बुध्दिप्र्रकाष सोनी, श्री पंकज चौधरी, श्री दिलीप परमार, श्रीमती फातेमा रौनक, श्री सतीष भावसार, श्रीमती योगेष्वरी राठोर आदि उपस्थित थे।

कार्तिक मेले की व्यवस्था हेतु अधिकारीयो की नियुक्ति
कार्तिक मेला प्रांगण में मंचीय कार्यक्रमों के लिये प्रषासकीय व्यवस्था हेतु निगम के अधिकारीयो को नियुक्त किया गया है।



 
 














अन्त्योदय मेले के आयोजन हेतु बैठक सम्पन्न
आगामी 26 नवम्बर को नगरीय क्षैत्र में आयोजित होने वाले अन्त्योदय मेले के आयोजन हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग प्रभारी श्रीमती रजनी कोटवानी ने बैठक लेकर संबंधित अधिकारीयो से चर्चा की। मेले के आयोजन हेतु सभी अधिकारीयो को दायित्व सौपने के लिये नगर निगम कमिष्नर द्वारा 16 नवम्बर प्रात: 11 बजे ग्राण्ड होटल में बैठक आयोजित की गई है।


Wednesday 9 November 2011

nigam news 15


कार्तिक मेले का रंगारंग शुभारंभ
पहले दिन वीर तेजाजी की कथा हुई
उज्जैन  9 नवम्बर/ एक मास तक क्षिप्रा तट पर चलने वाले पारंपरिक कार्तिक मेले का शुभारंभ खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण राज्य मंत्री श्री पारस जैन ने चित्र पर माल्यार्पण एवं दीपमालाएं प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्री रामेष्वर अखण्ड ने की तथा विषेष अतिथि के रुप में उज्जैन दक्षिण के विधायक श्री षिवनारायण जागीरदार, निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत एवं प्रतिपक्ष नेता श्री प्रेमकुमार यादव थे। पहले दिन सांस्कृतिक मंच पर वीर तेजाजी की कथा का मंचन हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री श्री जैन ने कहा कि इस बार कार्तिक मेले की तैयारिया अच्छे से की गई है, किसान भाई जब तक इस मेले में नहीं आते है तब तक मेले की रौनक नहीं आती है। मंत्री श्री जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री षिवराजसिंह चौहान किसानो की चिन्ता करने वाले मुख्यमंत्री है, इसलिये उन्होने गेंहू के समर्थम मूल्य पर 100/- प्रतिक्विन्टल का बोनस दिया है। उन्होने ने कहा कि बेटी बचाने के लिये भी हम सभी एक जुट होना होगा। मंत्री श्री जैन ने कहा कि मेले की इस बार की व्यवस्था में दुकान आवंटन के मामले में बिचोलियो को दूर करने का प्रयास किया है, यह एक अच्छा संकेत है।
कार्यक्रम में महापौर श्री रामेष्वर अखण्ड ने कहा कि विक्रमादित्य की नगरी में सभी आगन्तुको का स्वागत् करने के लिये नगर निगम उज्जैन सदैव तत्पर है। उन्होने कहा कि मेले की व्यवस्थाए यथासंभव अच्छी से अच्छी करने का प्रयास किया गया है। भविष्य में मेले के आयोजन हेतु कार्तिक मेले के तुरन्त बाद एक समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी एवं मेले की तैयरिया बहुत पहले से ही प्रारंभ कर दी जाएगी। महापौर ने कहा कि आने वाले सिंहस्थ में 5 करोड़ से अधिक धर्मालुओ के आने की संभावनाए है और इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री श्री षिवराजसिंह चौहान द्वारा सिंहस्थ के लिये 56 करोड़ रुपये की राषि स्वीकृत की गई है। महापौर श्री अखण्ड ने उपस्थित जनसमुदाए से कन्या भ्रूण हत्याए रोकने तथा बेटी बचाओं अभियान में भागीदारी करने का आव्हान किया।
कार्यक्रम में निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत ने कहा कि कार्तिक मेले में आकर सभी ग्रामीणजनो द्वारा उज्जैन शहर का मान बढाया जाता है। उन्होने कहा कि कार्तिक मेला उज्जैन शहर की पहचान है। विगत कुछ वर्षो से मेले की भव्यता में वृध्दि हो रही है। श्री गेहलोत ने उपस्थित जनसमुदाए से आव्हान किया है कि मेले के दौरान एक बार फिर आकर सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आनंद भी उठाए। उन्होने कहा कि मेले के अन्तिम समय तक दुकानो की आवंटन की प्रक्रिया जारी रहेगी।
          कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष श्री प्रेमकुमार यादव ने कहा कि कार्तिक मेला उज्जैन नगर का गौरव है, यह खूब फले फूले तथा सभी व्यापारिको को धन लाभ मिले यही कामना है। उन्होने मेले में आए सभी व्यापारियो एवं अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
          कार्यक्रम के अंत में निगम आयुक्त श्री महेषचन्द्र चौधरी ने आभार प्रदर्षित करते हुए मेले में आयोजन मे लगे हुए सभी अधिकारी एवं कर्मचारियो से अच्छी सेवाए प्रदान करने का आव्हान किया। कार्यक्रम का संचालन पक्ष दल के नेता श्री जगदीष पांचाल ने किया। इस अवसर पर एम.आई.सी.सदस्य श्री सत्यनारायण चौहान, श्री प्रकाष शर्मा, श्री गिरीष शास्त्री, श्री संतोष यादव, श्रीमती दुर्गा चौधरी, श्री सुनील गोयल, झोन 2 अध्यक्ष श्री बुध्दिप्रकाष सोनी, पार्षद श्री भगवान खाण्डेगर, श्री विष्णु आरोण्या, श्री सतीष भावसार, श्री पंकज चौधरी,  डॉ. जुगल किषोर राठोर, श्री कमल बैरवा, श्री कुन्दन माली, श्रीमती फातीमा मुस्तफा रौनक, वरिष्ठ पार्षद श्री भगवानदास गिरी, श्री बाबुलाला गेहलोत, श्री ओमप्रकाष कसेरा, डॉ. विमल गर्ग सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी मौजुद थे।
आज रक्तदान षिविर आयोजित होगा
उज्जैन  10 नवम्बर/  निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत के मार्गदर्षन में वार्ड क्रमांक 2 के युवाओं द्वारा 11-11-11 के शुभ योग के अवसर पर रक्तदान एवं रक्त परीक्षण षिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में कार्यक्रम संयोजक श्री पवन मकवान एवं राजेन्द्र मकवाना ने बताया कि जीवाजीगंज अस्पताल पिपलीनाका में प्रात: 10 से 12 के मध्य षिविर आयोजित होगा। शिविर को सफल बनाने के लिये श्री संदीप शर्मा, श्री महेष भृतहरी, श्री निषिकांत चौहान, श्री विनोद पुरी, ईष्वर सोनगरा ने आम जन से अपील की है।

Saturday 5 November 2011

nigam news 14


कार्तिक मेले में मीना बाजार की दुकानो का आवंटन लाटरी पध्दति से होगा
30 नवम्बर तक दुकानो का आवंटन जारी रहेगा, हर व्यवसायी को दुकान मिलेगी
उज्जैन 5 नवम्बर/  कार्तिक मेले की केन्द्रीय समिति ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए तय किया है कि कार्तिक मेले में मीना बाजार में लगने वाली दुकानो का आवंटन लाटरी पध्दति से किया जाएगा। दुकानो के लिये आवेदन 30 नवम्बर तक भूमि आवंटन समिति निरंतर लेती रहेगी एवं दुकानो का आवंटन करती रहेगी। आवंटन हेतु आवेदन कार्तिक मेला ग्राउण्ड पर 6 नवम्बर की प्रात: 11 बजे से लेना प्रारंभ हो जाऐंगे तथा इसी दिन आवंटन हेतु पहली लाटरी भी निकाली जाऐगी।
कार्तिक मेले की व्यवस्थाओ को लेकर आज केन्द्रीय समिति की बैठक महापौर श्री रामेष्वर अखण्ड की अध्यक्षता में आयोजित की गई तथा कार्तिक मेले की दुकानो के आवंटन को लेकर रात्री 7:30 बजे तक गहन चिंतन किया गया। बैठक में महापौर श्री अखण्ड ने दुकान आवंटन हेतु तर्कसंगत एवं पारदर्षी व्यवस्था बनाने का आग्रह किया तथा मौजूद पार्षदगणो द्वारा दुकान आवंटन में कतिपय असामाजिक तत्वों द्वारा गड़बड़ी करने एवं दुकानो की ब्लेक मार्केटिंग करने की बात उठाई गई। अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत ने भी दुकान आवंटन में पूर्ण पारदर्षिता रखने को लेकर सभी सदस्यों से खुली चर्चा की।
बैठक में निगम आयुक्त श्री महेषचन्द्र चौधरी ने आवष्यकता पडने पर दुकानो की संख्या बढाने के निर्देष देते हुए हर एक व्यवसायी को चाहने पर दुकान आवंटित करने को कहा, साथ ही दुकानो की आवंटन की प्रक्रिया 30 नवम्बर तक सतत् चलाने के निर्देष दिये। कोई भी व्यवसायी दुकानो से वंचित नहीं रहेगा।
होर्डिंग लगेगा व भूमि आवंटन समिति के सदस्यो के मोबाईल नम्बर डिस्प्ले होंगे
बैठक में निर्णय लिया गया कि बाहर से आने वाले दुकानदार से बिचोलिये जबरन अधिक राषि वसूल न कर सके तथा दुकानो की ब्लेक मार्केटिंग न कर सके इसके लिये मेला कार्यालय के बाहर होर्डिंग पर भूमि आवंटन समिति के सदस्यो के नम्बर तथा दुकानो के लिये ली जाने वाली निर्धारित राषि का विवरण सेक्टर वाईस लिखा जायेगा, साथ ही 30 नवम्बर तक दुकान आवंटन की प्रक्रिया जारी रहेगी, यह भी प्रदर्षित की जायेगी।

nigam news13


कार्तिक मेले के दौरान रामघाट की सजावट भी की जायेगी
9 नवम्बर से 8 दिसम्बर तक मेला लगेगा
केन्द्रीय समिति की बैठक संपन्न

उज्जैन 5 नवम्बर/  नगर निगम उज्जैन द्वारा 9 नवम्बर से 8 दिसम्बर तक क्षिप्रा तट पर कार्तिक मेला लगाया जायेगा।  मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रदर्शन हेतु गत वर्ष किये गये बदलाव को रद्द करते हुए पुन: परम्परागत स्थान पर ही स्टेज लगाया जायेगा।  मेले में झूलों की फिटनेस का परीक्षण होने के बाद ही झूले लगाये जाने की अनुमति दी जायेगी।  सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का एकीकृत प्रचार-प्रसार किया जायेगा तथा मेला अवधि के दौरान रामघाट पर विद्युत सजावट भी की जायेगी।  इसी के साथ मेले में लगने वाले मीना बाजार की दुकानों का अलाटमेंट युक्ति संगत करने हेतु एक प्रक्रिया निर्धारित की जायेगी।  यह निर्णय महापौर श्री रामेश्वर अखण्ड की अध्यक्षता में आयोजित केन्द्रीय समिति की बैठक में लिये गये। 
बैठक में महापौर श्री रामेश्वर अखण्ड ने कहा कि कार्तिक मेले की विभिन्न व्यवस्थाएं समितियॉ पूर्ण पारदर्शिता के साथ करें। उन्होंने झूलों के लिए स्थान बढ़ाने तथा यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए जिला प्रशासन से समन्वय करने व विभिन्न स्टॉलों पर खाद्य सामाग्री आदि की गुणवत्ता सुनिश्चित करने का आग्रह भी संबंधित समिति के पदाधिकारियों से किया।
बैठक में निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत ने कहा कि कार्तिक मेला परंपरागत मेला है, जो कई वर्षों से लगता आ रहा है।  इस मेले की व्यवस्थाओं में विगत कई वर्षों से सुधार आया है।  निगम अध्यक्ष ने मेले के कार्य को 3 हिस्सों में बाटने का आग्रह करते हुए स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित करने को कहा है। 
बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री महेशचंद्र चौधरी ने कार्तिक मेले की विभिन्न समितियों के बारे में जानकारी दी तथा समितियों के निर्वाचित पदाधिकारियों एवं सचिवों का परस्पर परिचय कराया। आयुक्त ने सभी अधिकारियों एवं पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे गत वर्ष मेले के समय लिए गये अग्रिम राशि का समायोजन तत्काल करें तथा बजट में प्रावधानित राशि से अधिक व्यय न किया जाये।  आयुक्त ने महिला कार्य समिति की अध्यक्ष से फूड फेस्टिवल आयोजित करने के बारे में विचार करने का अनुरोध किया।  बैठक में नेता प्रतिपक्ष श्री प्रेम कुमार यादव ने उज्जैन की पंरपरा का निर्वहन दलगत भावनाओं से दूर रहकर करने का आव्हान किया। बैठक में मेयर इन काउन्सिल के सदस्यगण, झोन प्रभारी, नेता पक्ष श्री जगदीश पांचाल, नेता प्रतिपक्ष श्री प्रेमकुमार यादव, संयोजक एवं सहसंयोजक सहित रवि राय, भगवान खाण्डेगर, दिलीप परमार, माया राजेष त्रिवेदी, श्री गफ्फार पहलवान, जितेन्द्र तिलकर अपर आयुक्त श्री एस.एस.राठौर तथा नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
7 नवम्बर को ड्रील होगी

बैठक में नगर निगम के आयुक्त श्री महेशचन्द्र चौधरी ने मेले की व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए 7 नवम्बर की शाम 5 बजे सभी संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को मेला प्रांगण में मौजूद रहने के निर्देश दिये है।  इस अवसर पर मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में ड्रील की जायेगी। 




महिला तथा बाल कल्याण समिति में जनहितेषी निर्णय लिये गए

उज्जैन 05 नवम्बर/    नगर निगम की महिला तथा बाल विकास समिति की आयोजित बैठक में समिति प्रभारी श्रीमती रजनी कोटावानी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना में 4 प्रकरणों पर अनुषंसा सहित इंदिरागांधी वृध्दावस्ता पेंषन योजना के 51 आवेदन, इंदिरागांधी विधवा पेंषन योजना के 21 आवेदन, इंदिरागांधी नि:षक्त पेंषन योजना के 21 प्रकरण के साथ मुख्यमंत्री हाथठेला/सायकल रिक्षा, घरेलू कामकाजी महिला कल्याण योजना एवं अनुग्रह एवं प्रसुति योजना के 3 प्रकरण की अनुसंषा की जाकर स्वीकृति प्रदान की गई तथा संबंधित हितग्राहियों के बैंक खाते खुलवाए जाने के निर्देष दिये गए।
इस अवसर पर समिति सदस्य श्रीमती सुरेखा भार्गव, श्रीमती दुर्गा बिलोटिया, श्रीमती आरती जीवन गुरु सहित संबंधित विभागों से प्रभारी लिपिकद्वे श्री कैलाष नागर, श्री रविषंकर शुक्ल, जनसम्पर्क अधिकारी एवं अन्य विभागीय कर्मचारिगण मौजुद थे।

Wednesday 2 November 2011

nigam news 13


स्थानीय निकाय सेवा दिवस के अवसर पर राज्य मंत्री
श्री पारस जैन ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया
नगर निगम की उज्जैन दर्शन बस का शुभारम्भ भी हुआ

उज्जैन 2 नवम्बर। नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा नगरीय विकास को लेकर जनजागरण हेतु महाकाल मन्दिर से आज प्रात: 10 बजे वाहन रैली निकाली गई। वाहन रैली में उज्जैन दर्शन बस को हरी झंडी दिखाकर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण राज्य मंत्री श्री पारस जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री थावरचन्द गेहलोत, महापौर श्री रामेश्वर अखंड, निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत, नगर निगम आयुक्त श्री महेशचंद्र चौधरी, पार्षद सर्वश्री शिवेन्द्र तिवारी, गब्बर भाटी, कमल बैरवा, रजत मेहता, सत्यनारायण चौहान, नगर अध्यक्ष श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, पूर्व अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल सहित गणमान्य पार्षदगण मौजूद थे। इसी के साथ उज्जैन नगर में नगर निगम द्वारा उज्जैन दर्शन बस का शुभारम्भ भी हुआ।
नगर में नगर निगम के संसाधनों की रैली निकाली गई
राज्य मंत्री श्री जैन सहित जनप्रतिनिधि उज्जैन दर्शन बस में बैठ कर रैली में निकले
स्थानीय सेवा निकाय दिवस के अवसर पर निकाली गई वाहनरैली नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। महाकाल मन्दिर से प्रारम्भ होकर गुदरी चौराहा, पटनी बाजारा, गोपाल मन्दिर, सराफा, कंठाल चौराहा, नई सड़क, फव्वारा चौक, दौलतगंज, मालीपुरा, देवासगेट, चामुण्डा माता चौराहा, ओवर ब्रिज, टॉवर चौक, शहीद पार्क, सान्दीपनी चौराहा, पुलिस कंट्रोल रूम, मुंगी तिराहा होते हुए कालिदास अकादमी पहुंची। रैली कालिदास अकादमी पहुंच कर सभा में परिवर्तित हो गई। रैली के सबसे आगे उज्जैन दर्शन की सिटी बस चल रही थी। इसमें राज्य मंत्री श्री पारस जैन एवं विधायक श्री शिवनारायण जागीरदार सहित महापौर श्री रामेश्वर अखंड, निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत, गणमान्य पार्षदगण एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण बैठकर निकले। इसके पीछे रैली में तलाश बैण्ड द्वारा वन्दे मातरम्, मध्य प्रदेश गान एवं अन्य देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किये जा रहे थे। रैली में नगर निगम द्वारा जेसीबी मशीनें, ड्रेनेज क्लीनिंग मशीनें, कचरा वाहन, फायर ब्रिगेड, मुक्ति वाहन सहित अन्य संसाधनों का पहली बार रैली के रूप में नगर क्षेत्र में प्रदर्शन किया गया। रैली के मध्य में लावण्या सांस्कृतिक ग्रुप द्वारा कानग्वाला नृत्य के माध्यम से आम जनता में स्वच्छता, बेटी बचाओ, समय पर टैक्स चुकाने आदि के सन्देश प्रसारित किये जा रहे थे। रैली का स्थान-स्थान पर निगमकर्मियों एवं सेवा निवृत्त निगमकर्मियों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। रैली के आगे-आगे बड़ी संख्या में निगम कर्मचारी ड्रेस कोड में दोपहिया वाहन पर सवार होकर चल रहे थे।
-0-

सच्चे हृदय से जनता जनार्दन की सेवा के लिये मन बनाईये
पार्षद एवं पदाधिकारी दमदारी के साथ सेवा करें -राज्य सभा सदस्य श्री शर्मा
स्थानीय निकाय सेवा दिवस पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत
उज्जैन 2 नवम्बर। राज्य सभा सदस्य श्री रघुनन्दन शर्मा ने स्थानीय निकाय सेवा दिवस के अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि नगर निगम के निर्वाचित पदाधिकारीगण तथा पार्षदगण सच्चे हृदय से जनता जनार्दन की सेवा में जुट जायें। उन्होंने कहा कि महापौर और उनकी टीम को दमदारी के साथ सेवा में लग जाना चाहिये। श्री शर्मा ने कहा कि जनता ने वर्तमान बोर्ड को जिस बहुमत से सेवा का मौका दिया है, उसको ध्यान में रखते हुए कुछ ऐसा कर गुजरना चाहिये जिससे लोग इनको भविष्य में भूले नहीं। उन्होंने कहा कि यह ध्यान रखना चाहिये कि यदि किसी विकास कार्य के लिये 50 करोड़ रूपये आते हैं तो 50 करोड़ रूपये का ही कार्य होना चाहिये। जनता की नजरें बहुत तेज हैं और वह किसी भी सूरत में गड़बड़ी करने वालों को माफ नहीं करती है।
इसके पूर्व कालिदास अकादमी में अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई तथा सामाजिक न्याय विभाग के कला पथक दल द्वारा वन्दे मातरम एवं मध्य प्रदेश गान गाया गया। अतिथियों का स्वागत महापौर श्री रामेश्वर अखंड, निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत, आयुक्त नगर निगम श्री महेशचंद्र चौधरी, मेयर इन काउंसिल के सदस्यगण, झोन प्रभारी एवं पार्षदों द्वारा किया गया।
स्वागत उद्बोधन में नगर निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत ने कहा कि स्थानीय निकाय दिवस मनाने की परम्परा नगरीय विकास मंत्री श्री बाबूलाल गौर द्वारा प्रारम्भ की गई है। इस दिवस के अवसर पर आम आदमी का विश्वास बढ़ाने के लिये नगर निगम द्वारा अपने संसाधनों का प्रदर्शन किया गया। इससे आमजन में यह भरोसा हुआ है कि उनकी सेवा के लिये निगम का अमला तत्पर है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में उज्जैन की दशा व दिशा बदलेगी। नगर निगम यह विश्वास दिलाने का सदैव प्रयास करेगी कि नगरवासियों के हर सुख-दु:ख में निगम सदैव उनकी साथ खड़ी है।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण राज्य मंत्री श्री पारस जैन ने इस अवसर पर कहा कि राज्य शासन ने सिंहस्थ की स्थानीय समिति की घोषणा कर दी है और धार्मिक नगरी को श्रेष्ठ नगरी बनाने के लिये राज्य शासन कटिबध्द है। श्री जैन ने कहा कि 70 करोड़ रूपये के टेण्डर प्रक्रिया में है यह उज्जैन के लिये गौरव की बात है। श्री जैन ने कहा कि विद्युत शवदाह गृह को चौबीस घंटे विद्युत प्रदाय करने की शुरूआत कर निश्चित रूप से नगर निगम द्वारा जनहित में श्रेष्ठ कार्य किया गया है। नगर की स्वच्छता के लिये उन्होंने आम जनता में जागरूकता होने की आवश्यकता बताई। राज्य मंत्री श्री जैन ने कविता के माध्यम से बेटी बचाओ पर अपने उद्गार प्रकट किये।
सिटी बस में महिलाओं के लिये 6 सीटें आरक्षित होंगी -महापौर
महापौर श्री रामेश्वर अखंड ने इस अवसर पर कहा कि पहली बार एक ऐसा अवसर आया है जब नगर निगम के पदाधिकारी एवं अधिकारी एक साथ इतनी बड़ी संख्या में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि जब हमने पदभार ग्रहण किया था तब नगर निगम की आर्थिक स्थिति एकदम बदहाल थी उसके बाद भी हमने 23 करोड़ रूपये की मंजूरी देकर विकास कार्य प्रारम्भ किये। श्री अखंड ने कहा कि नगर निगम में 309 कर्मचारी स्थायी किये गये हैं तथा सभी कर्मचारियों को छटा वेतनमान दे दिया गया है। 475 अस्थायी कर्मचारियों के प्रस्ताव भी स्थायीकरण के लिये भेजे गये हैं1 महापौर ने कहा कि नगर निगम के संसाधन भी हम बढ़ा रहे हैं।नगर में आज ही नगर निगम द्वारा यूटीसीएल के माध्यम से उज्जैन दर्शन बस का शुभारम्भ किया गया है। साथ ही प्रत्येक सिटी बस में छह सीटें महिलाओं के लिये व एक सीट विकलांगों के लिये आरक्षित रहेगी। महापौर ने कहा कि आने वाले समय में छह सड़कों का चौड़ीकरण होने वाला है तथा अण्डर ग्राउण्ड सिवरेज का प्लान भी मंजूर होने की स्थिति में है। रूद्र सागर के जीर्णोध्दार का काम तथा चक्रतीर्थ का सम्पूर्ण विकास कार्य भी नगर निगम द्वारा हाथ में लिया गया है।
विधायक श्री शिवनारायण जागीरदार ने इस अवसर पर कहा कि वे जब नगरीय प्रशासन राज्य मंत्री थे तब उज्जैन नगर को जेएनएनयूआरएम की सौगात मिली। उन्होंने कहा कि उनके समय में जद्दोजहद के साथ उज्जैन को उक्त सूची में शामिल किया गया।
इस अवसर पर उज्जैन विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री किशोर खण्डेलवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री की इच्छानुरूप ही उज्जैन नगर को श्रेष्ठ तीर्थ बनाया जायेगा। पूर्व सांसद डॉ.सत्यनारायण जटिया ने कहा कि नगरीय निकाय के कर्मचारी-अधिकारी मन लगाकर आम जनता की सेवा करें। माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री अशोक प्रजापत ने भी इस अवसर पर सम्बोधित किया
इस अवसर पर प्रतिभा नृत्य अकादमी, लावण्या ग्रुप, तलाश बैण्ड तथा सामाजिक न्याय विभाग के कला पथक दल द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पद्मजा रघुवंशी ने किया। कार्यक्रम में श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, श्री शिवा कोटवानी, श्री जगदीश अग्रवाल, श्री शिवेन्द्र तिवारी, श्री जगदीश पांचाल, श्री प्रकाश शर्मा, श्री गिरीश शास्त्री, श्री सत्यनारायण चौहान, श्री सुनील गोयल, श्रीमती दुर्गा चौधरी, श्री संतोष यादव, श्रीमती रजनी कोटवानी श्रीमती कलावती यादव, श्री संतोष निर्मल, श्री रजत मेहता, श्री पंकज चौधरी, श्री गब्बर भाटी, श्री बुध्दिप्रकाश सोनी, डॉ.विमल गर्ग, श्री बाबूलाल गेहलोत, श्री भगवानदास गिरी, श्रीमती अर्चना काले, श्रीमती योगेश्वरी राठौर, श्रीमती मीनू पटेल सहित गणमान्य पार्षद, एल्डरमेन, अधिकारी एवं नगर निगम के कर्मचारीगण मौजूद थे।
-0-

उत्कृष्ट कार्य करने वाले पार्षद, अधिकारी-कर्मचारी पुरस्कृत
उज्जैन 2 नवम्बर। स्थानीय निकाय सेवा दिवस के अवसर पर राज्य मंत्री श्री पारस जैन, राज्य सभा सदस्य श्री रघुनन्दन शर्मा, महापौर श्री रामेश्वर अखंड, निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत, विधायक श्री शिवनारायण जागीरदार ने आज उत्कृष्ट कार्य करने वाले वार्ड पार्षद एवं अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कृत किया। अतिथियों द्वारा प्रशस्ति-पत्र एवं प्रतीक चिन्ह वितरित किये गये। अतिथि द्वारा वार्ड पार्षद श्रीमती दुर्गा शक्तिसिंह चौधरी को उत्कृष्ट सफाई कार्य के लिये प्रेरणा देने हेतु, जनसेवक वार्ड-36 श्री राधेश्याम बंसी को उत्कृष्ट सफाई व्यवस्था करने के लिये तथा सहायक यंत्री श्री पी.एस.कुशवाह, वर्कशॉप प्रभारी श्री सुनील जैन, चालक श्री राधेश्याम, श्री रामचंद्र शर्मा, श्री जयसिंह राजपूत, श्री पवनकुमार लोढे, श्री शरद कुलश्रेष्ठ तथा श्री अजय डाबरे को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया।
-0-