Friday 18 November 2011

nigam news 19


झोन 5 कार्यालय प्रभारी को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया
उज्जैन 18 नवम्बर/        नगर निगम आयुक्त श्री महेषचन्द्र चौधरी ने आकस्मिक रुप झोन क्रमांक 5 के कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपराजस्व निरीक्षक एवं प्रभारी कार्यालय प्रमुख झोन 5 रमेश रघुवंशी कार्य स्थल पर अनुपस्थित पाए गए। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने कार्यालय प्रभारी को लापरवाही एवं कर्तव्य निर्वहन में छुट के कारण, कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुए पूछा क्यो न इस कृत्य के लिये आपकी दो वेतन वृध्दि संचयी प्रभाव से रोक दी जाए। निगम आयुक्त ने श्री रमेश रघुवंषी को समक्ष में उपस्थित होकर अपना उत्तर देने के लिये निर्देष दिये है।

उत्कर्ष, एक प्रयास युवा के लिये
उज्जैन 18 नवम्बर/         प्रतिभावान विद्यार्थियो को नौकरी प्राप्त करने के लिये उचित मार्गदर्षन दिये जाने की पहल की जा रही है। नगर निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत के मार्ग दर्षन में नगर के वे विद्यार्थी जो महंगे कोचिंग क्लासो को ज्वाईन नहीं कर पाते वे भी ''उत्कर्ष, एक प्रयास युवा के लिये'' में नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस में प्रवेष कर संविदा षिक्षक वर्ग 1, 2 व 3, पटवारी, मध्यप्रदेष पुलिस एस.एस.सी., रेलवे, बैंक सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारीयॉ विषय विषेषज्ञों द्वारा करायी जायेगी। सभी विद्यार्थियों को नि:षुल्क अध्यापन सामग्री, पूर्व प्रतियोगी परिक्षाओं के पेपर व अन्य विषय के लिये विषय विषेषज्ञो द्वारा पढाया जाएगा। कोचिंग क्लास सरस्वती षिषु मंदिर मारुतीगंज , पिपलीनाका चौराहा उज्जैन में 20 नवम्बर से प्रतिदिन सांय 5 बजे से प्रारंभ होगी।
स्थानीय कवि सम्मेलन की बैठक सम्पन्न
नगर पालिक निगम द्वारा आयोजित कार्तिक मेला 2011 के लिये स्थानीय कवि सम्मेलन की बैठक छत्रपति षिवाजी भवन, आगर रोड़ पर सम्मन्न हुई। जानकारी देते हुए समिति संयोजक श्री सुन्दरलाल मालवीय एवं सहसंयोजक श्रीमती आरती जीवन गुरु ने बताया कि कवि सम्मेलन 30 नवम्बर को सांय 6:30 बजे आयोजित किया जाएगा।
उक्त कवि सम्मेलन में वरिष्ठ कवि श्री गड़बड नागर (अभिमन्यु त्रिवेदी) को सम्मानीत किया जाने के साथ उक्त कवि सम्मेलन स्व.कवि श्री मूलचन्द्र लोदवाल को समर्पित किया जाने का निर्णय समिति द्वारा लिया गया।
बैठक में श्रीमती सुरेखा भार्गव, श्रीमती निर्मल विष्वकर्मा श्रीमती सुगन वाघेला, श्री भगवानदास गिरी, श्री लक्ष्मीनारायण साहनी आदि उपस्थित थे।

सिंहस्थ-2016 के स्वीकृत निर्माण कार्यों का
स्थल निरीक्षण 20 नवम्बर को
सिंहस्थ-2016 के लिये स्वीकृत किये गये निर्माण कार्यों का सथल निरीक्षण 20 नवम्बर को राज्य मंत्री श्री पारस जैन, संभागायुक्त श्री अरूण पाण्डेय, महापौर श्री रामेश्वर अखंड, विधायक श्री शिवनारायण जागीरदार, कलेक्टर डॉ.एम.गीता, निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत द्वारा किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान मेयर इन काउंसिल के सदस्य, झोन प्रभारी, पार्षदगण एवं अन्य वरिष्ठ विभागीय अधिकारी मौजूद रहेंगे। निरीक्षण हेतु भ्रमण दल प्रात: 9.30 बजे सर्किट हाऊस से रवाना होगा। निरीक्षण के दौरान स्थल पर जाकर आमजन से भी चर्चा की जायेगी।
नगर निगम आयुक्त श्री महेशचंद्र चौधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सिंहस्थ-2016 के निर्माण कार्यों के निरीक्षण के दौरान सबसे पहले उज्जैन-देवास मार्ग से उज्जैन-मक्सी मार्ग तक सीमेन्ट-कांक्रीट रोड निर्माण कार्य स्थल का निरीक्षण होगा। इसके बाद भ्रमण दल द्वारा उज्जैन-मक्सी मार्ग से उज्जैन-आगर मार्ग तक सीमेन्ट-कांक्रीट रोड, म.प्र.विद्युत मण्डल द्वारा किये जा रहे ट्रांसफार्मर स्थापना एवं उपकेन्द्रों का निरीक्षण किया जायेगा। इसके बाद निरीक्षण दल आगर रोड चौड़ीकरण को देखेगा। प्रात: 10.50 बजे से दल द्वारा ढाबा रोड से केडी गेट तक कमरी मार्ग चौड़ीकरण, गाड़ी अड्डा से शिप्रा पुल तक मार्ग चौड़ीकरण, श्रम शिविर कोयला फाटक से गोपाल मन्दिर तक मार्ग चौड़ीकरण, हरसिध्दि मन्दिर से नरसिंह घाट होकर लालपुल तिराहे तक सीमेन्ट-कांक्रीट रोड निर्माण, सिंहस्थ-2016 हेतु कबीर घाट निर्माण स्थल का अवलोकन किया जायेगा। निरीक्षण दल इसके उपरान्त दोपहर 12.40 पर महाकाल वन प्रोजेक्ट वन क्षेत्र में पहुंचेगा एवं यहाँ पर महाकाल वन प्रोजेक्ट, महाकाल मन्दिर के निकट सब-स्टेशन को शिफ्ट करने के बारे में विद्युत मण्डल से जानकारी प्राप्त करेगा। दोपहर एक बजे चामुण्डा माता से भ्रमण दल नई सड़क तक नवीन मार्ग निर्माण, डॉ.विष्णु वाकणकर ब्रिज से उज्जैन-बड़नगर बायपास रोड एवं चिन्तामन रोड को मिलाने वाली सड़क के सम्बन्ध में स्थल निरीक्षण करने के बाद हरिफाटक से उज्जैन-बड़नगर मार्ग तक फोरलेन मार्ग के निर्माण स्थल का अवलोकन करेगा।

सिंहस्थ-2016 के लिये स्वीकृत किये गये
उज्जैन नगर के रोड मास्टर प्लान के अनुरूप चौड़े होंगे
मुआवजा वितरण हेतु 2 दल गठित
सिंहस्थ-2016 के लिये स्वीकृत किया गया उज्जैन नगर की छह सड़कों का चौड़ीकरण कार्य मास्टर प्लान के अनुरूप किया जायेगा। उक्त मार्गों में बने हुए भवन को हटाने एवं मुआवजा राशि के निर्धारण हेतु संभागायुक्त श्री अरूण्ा पाण्डेय द्वारा गठित की गई समिति की बैठक आज बृहस्पति भवन में नगर निगम आयुक्त श्री महेशचंद्र चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुआवजा निर्धारण हेतु दो दलों के गठन का निर्णय लिया गया। प्रत्येक दल में एक राजस्व निरीक्षक, टाऊन एण्ड कंट्री प्लानिंग का एक अधिकारी, तीन-तीन पटवारी तथा नगर निगम की ओर से एक-एक सब-इंजीनियर को इस दल में रखा गया हैं। उक्त दोनों दलों को निर्देश दिये गये हैं कि वे 19 नवम्बर से ही अपना कार्य प्रारम्भ कर दें तथा जहां सड़कों के चौड़ीकरण में भवनों के हिस्सों को हटाने की जरूरत है वहां के रहवासियों से सम्पर्क कर स्वत: ही उनको अपने भवनों को पीछे हटाने हेतु प्रेरित करें एवं सम्पूर्ण सर्वेक्षण एवं मुआवजा निर्धारण का कार्य पारदर्शिता के साथ किया जाये।
नगर निगम आयुक्त श्री महेशचंद्र चौधरी ने बैठक में निर्देश दिये हैं कि मास्टर प्लान के अनुसार ही उक्त सड़कों का चौड़ीकरण किया जाये। उन्होंने साथ ही निर्देश दिये कि उक्त सड़कों में बने हुए मकानों की वैधता का परीक्षण भी दल द्वारा किया जायेगा एवं राज्य शासन के निर्धारित मापदण्डों के अनुसार पूर्ण पारदर्शिता के साथ दल द्वारा मुआवजे का निर्धारण किया जाये। उक्त दल द्वारा निर्धारित मुआवजे पर समिति निर्णय लेकर मुआवजा देने का अन्तिम निर्णय लेगी। नगर निगम आयुक्त ने एक-एक मकान का डिटेल परीक्षण करने तथा सड़क की चौड़ाई की मार्किंग करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने दोनों दलों को प्रात: 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक क्षेत्र का निरन्तर भ्रमण कर अपने कार्य को समय-सीमा में सम्पादित करने को कहा है। उन्होंने साथ ही निर्देश दिये हैं कि क्षेत्र के रहवासियों से पर्याप्त रूप से चर्चा कर उनको चौड़ीकरण की आवश्यकता एवं शहर के विकास में उनके योगदान को रेखांकित करते हुए भवनों को हटाने की कार्यवाही की जाये।
दो दल गठित
प्रथम दल को देवासगेट से मकोड़ियाआम, गाड़ी अड्डा से शिप्रा पुल तथा ढाबा रोड से केडी गेट तक कमरी मार्ग के चौड़ीकरण कार्य के मुआवजा निर्धारण हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। प्रथम दल में राजस्व निरीक्षक श्री के.के.सिंह, पटवारी श्री रामलाल चौहान, श्री बापूलाल मालवीय, श्री सुरेश रामड़िया, नगर निगम के उपयंत्री श्री डुंगरसिंह परिहार व नगर तथा ग्राम निवेश के श्री अशोक वसुनिया को रखा गया है। इसी तरह द्वितीय दल को प्रेमछाया परिसर से नई सड़क तक, देवासगेट से हरिफाटक मार्ग तक, लालपुल से हरसिध्दि मार्ग तक के सड़क के चौड़ीकरण के मुआवजा निर्धारण की जिम्मेदारी दी गई है। इस दल में आरआई श्री परतुलाल मैड़ा, पटवारी श्री कैलाश देथलिया, श्री शरद दुबे, श्री रूप प्रजापति तथा श्री मनोहर भावसार तथा नगर एवं ग्राम निवासी श्री मनोहर दरियानी तथा नगर निगम के उपयंत्री श्री हरीश शर्मा को रखा गया है।
सिंहस्थ-2016 के लिये पाँच सड़कों के टेण्डर जारी किये गये
        सिंहस्थ-2016 के लिये संभागायुक्त श्री अरूण पाण्डेय द्वारा स्वीकृति प्रदान किये जाने के उपरान्त नगर निगम उज्जैन द्वारा पाँच सड़कों के लिये निविदाएं जारी कर दी गई हैं। नगर निगम आयुक्त श्री महेशचंद्र चौधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सिंहस्थ-2016 हेतु 24 करोड़ 74 लाख 80 हजार रूपये की लागत से चामुण्डा माता मन्दिर से नई सड़क तक नवीन मार्ग निर्माण हेतु तथा गाड़ी अड्डा से शिप्रा पुल तक मार्ग के चौड़ीकरण हेतु निविदा जारी कर दी गई है। इसी तरह सिंहस्थ-2016 के अन्तर्गत ही 25 करोड़ 71 लाख 13 हजार रूपये की लागत से हरसिध्दि मन्दिर से नरसिंह घाट होकर लालपुल तिराहे तक सीमेन्ट-कांक्रीट मार्ग का निर्माण, श्रम शिविर कोयला फाटक से गोपाल मन्दिर तक मार्ग चौड़ीकरण कार्य एवं ढाबा रोड से केडी गेट तक कमरी मार्ग के चौड़ीकरण कार्य हेतु भी निविदा जारी कर दी गई है।
कार्तिक मेला मंच पर आक्रेस्ट्रा सम्पन्न
मेला मंच पर यंग मेलोडियंस आर्क्रेस्ट्रा देवास द्वारा संचालक श्री मुस्ताक खान के साथी कलाकारों श्रीमती निषा खान आदि द्वारा आकर्षक गीत गजल मुकेष, रफीक साहब के गानों से दर्षकों का मनोरंजन किया। इस अवसर पर मेला मंच पर आमंत्रित अतिथि श्री बुध्दिप्रकाष सोनी, पूर्व वरिष्ठ पार्षद श्री यषवन्त पटेल, डॉ. रवि सोलंकी, श्री अमरीष तिवारी, श्री आनन्दसिंह खिची, श्री अनिल धर्मे, अल्पसंख्यक मोर्चा से श्री कादर भाई का स्वागत समिति संयोजक श्री जगदीष पांचाल एवं सहसंयोजक श्री सतीष गांधी द्वारा किया गया।
कार्तिक मेला रंग मंच पर आज 18 नवम्बर को रंगारंग कार्यक्रम रात्रि 7:30 बजे से प्रस्तुत किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment