Wednesday 23 November 2011

nigmnews 20


अन्त्योदय मेले में बड़ी संख्या में आकर लाभ लेने की अपील

उज्जैन 24 नवम्बर। उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा नगरीय क्षेत्र के लिये 26 नवम्बर को प्रात: 9.30 बजे से कार्तिक मेला प्रांगण में अन्त्योदय मेला आयोजित किया गया है। मेले में हितग्राहियों के लिये विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाये जा रहे हैं तथा विभागीय अधिकारी आने वाले हितग्राहियों को सम्बन्धित विभागों की योजना से लाभान्वित करने के लिये आवश्यक मार्गदर्शन एवं कागजी कार्यवाही भी मौके पर ही करेंगे। मेले में उज्जैन नगर के नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील करते हुए शासकीय योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह महापौर श्री रामेश्वर अखंड, निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत, निगम आयुक्त श्री महेशचंद्र चौधरी एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रभारी श्रीमती रजनी कोटवानी द्वारा की गई है।
-0-
कार्तिक मेला प्रांगण में 26 नवम्बर को उज्जैन नगरीय
क्षेत्र के लिये भव्य अन्त्योदय मेला आयोजित होगा
अन्त्योदय मेले के लिये अधिकारियों को जिम्मेदारियाँ सौंपी

उज्जैन 23 नवम्बर। नगर निगम आयुक्त श्री महेशचंद्र चौधरी ने 26 नवम्बर को कार्तिक मेला प्रांगण में आयोजित होने वाले अन्त्योदय मेले के लिये निगम के अधिकारियों को व्यवस्था हेतु जिम्मेदारी सौंप दी है। साथ ही निर्देश दिये हैं कि मेले की सभी व्यवस्थाएं 26 नवम्बर की प्रात: 9 बजे तक पूर्ण हो जायें, यह सुनिश्चित किया जाये। उल्लेखनीय है कि उज्जैन नगर निगम सीमा क्षेत्र के लिये 26 नवम्बर को कार्तिक मेला प्रांगण में प्रात: 9.30 बजे से अन्त्योदय मेला आयोजित किया जारहा है। अन्त्योदय मेले में निगम की योजनाओं के अतिरिक्त शासन के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से नगर के नागरिकों को मौके पर ही लाभान्वित किया जायेगा।
कार्तिक मेला प्रांगण पर आयोजित होने वाले मेले में हितग्राहियों को राष्ट्रीय परिवार सहायता के अन्तर्गत 96 परिवारों को, प्रसूति सहायता के अन्तर्गत आठ, घरेलू कामकाजी महिलाओं को अनुग्रह सहायता के 20 तथा जनश्री बीमा योजना के अन्तर्गत 106 हितग्राहियों को नगर निगम द्वारा लाभान्वित किया जायेगा। इसी के साथ पीएचई द्वारा नौ हितग्राहियों को, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 500 लाड़ली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों को, सामाजिक न्याय विभाग द्वारा दी जाने वाली पेंशन एवं सहायता के 207 हितग्राहियों को, कृषि विभाग द्वारा 10 स्प्रे मशीनें एवं 12 डीजल पम्प, अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग द्वारा पाँच करोड़ की छात्रवृत्तियों का वितरण, श्रम विभाग द्वारा 34 हितग्राहियों को 46 लाख रूपये की राशि की सहायता, शहरी विकास विभाग द्वारा 145 हितग्राहियों को 25 लाख रूपये की सहायता, शहरी स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत पाँच हजार हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित किया जायेगा।
रोजगार मेला लगेगा
अपर आयुक्त नगर निगम श्री एस.एस.राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि अन्त्योदय मेले के दौरान 26 नवम्बर को 8वी एवं 12वी पास ऐसे युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिये रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा, जिनकी आयु 18 से 30 वर्ष के बीच है। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में पीथमपुर, इन्दौर, देवास, मंडीदीप तथा उज्जैन से विभिन्न कंपनियाँ युवाओं का चयन करने हेतु आयेगी। इसी के साथ मौके पर ही बेरोजगार युवाओं का रोजगार कार्यालय में किया जाने वाला पंजीयन किया जायेगा।
प्रदर्शनी एवं स्वास्थ्य मेला आयोजित होगा
        अन्त्योदय मेले के अवसर पर कार्तिक मेला प्रांगण में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं आयुर्वेद अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जायेगा, जिसमें नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण होगा। इसी के साथ संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, उद्योग विभाग, ऊर्जा विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, अनुसूचित जाति एवं आदिम जाति कल्याण विभाग, शहरी विकास अभिकरण सहित विभिन्न विभागों द्वारा शासन की कल्याणकारी योजनाओं पर केन्द्रित आकर्षक प्रदर्शनी लगाई जायेगी।
मेले के लिये अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी
अन्त्योदय मेले के सफल आयोजन हेतु आयुक्त नगर पालिक निगम श्री महेशचंद्र चौधरी ने अपर आयुक्त श्री एस.एस.राठौर को मेले का नोडल अधिकारी बनाया है तथा सम्पूर्ण अन्त्योदय मेले के आयोजन की मॉनीटरिंग, मार्गदर्शन, निर्देशन एवं वित्तीय स्वीकृतियों के लिये अधिकृत किया है। इनके सहयोगी अधिकारी अतिरिक्त नोडल अधिकारी के रूप में उपायुक्त श्री बी.के.शर्मा को लगाया गया है। मेले के समस्त प्रकार का प्रचार-प्रसार, जलपान व्यवस्था, स्टाल एवं प्रदर्शनी व्यवस्था, स्टेज व्यवस्था, आमंत्रण कार्ड एवं सम्पूर्ण कार्यक्रम की फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी का कार्य नगर निगम का जनसम्पर्क विभाग करेगा।
नगर निगम आयुक्त ने हितग्राहियों को सामग्री, चेक वितरण व्यवस्था तथा समस्त विभागों के समन्वय एवं स्टाल आवंटन हेतु सहायक आयुक्त डॉ.आर.सी.सक्सेना को नियुक्त किया है। हितग्राहियों को विभिन्न स्थानों पर नि:शुल्क लाने-ले जाने का कार्य युटीसीएल के उप महाप्रबंधक श्री पवन को सौंपा गया है। स्वास्थ्य अधिकारी श्री अशोक गौहर, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री श्रीवास्तव, सब-इंजीनियर श्री प्रदीप सक्सेना, उपयंत्री श्री मनोज राजवानी को विभिन्न व्यवस्थाओं, जिनमें प्रकाश, प्रदर्शनी, फूड झोन का कार्य शामिल है, सौंपा गया है।
-0-



No comments:

Post a Comment