Monday 14 November 2011

nigam news 16



कार्तिक मेला मंच पर स्कूली छात्र-छात्राआें द्वारा डान्स सम्पन्न
उज्जैन 14 नवम्बर/         नगर पालिक निगम द्वारा आयोजित कार्तिक मेला मंच पर गत रात्रि जुगराज पब्लिक स्कूल एवं गार्जिन गाईड स्कूल के छात्र-छात्राओ द्वारा फिल्मी गानाें पर आधारित डान्स की आकर्षित प्रस्तुती दी गई।
इस अवसर पर राहूल, ऋतु, शानू, शुभम, अर्पित, रुपाली, रीतिका, स्वाती आदि बच्चों ने अपने आकर्षित एवं मनमोहक डान्स प्रस्तुत किये।

कार्तिक मेला मंच पर आज आर्केस्ट्रा होगा
कार्तिक मेला रंग मंच पर आज धनराज परमार ज्वाला संगित क्लासेस के द्वारा 15 नवम्बर को आर्केस्ट्रा कार्यक्रम रात्रि 7:30 बजे से प्रस्तुत किया जाएगा।

षिक्षा समिति में अधिकारीयो की अनुपस्थितियो पर आक्रोष व्यक्त
षिक्षा समिति द्वारा किये गये भ्रमण के दौरान दिये गये निर्देषों का पालन प्रतिवेदन नहीं दिये जाने पर कार्यपालन यंत्री के विरुध्द आक्रोष व्यक्त करते हुए आयुक्त को अनुषासनात्मक कार्यवाही करने के लिये समिति द्वारा सर्वानुमति से अनुषंसा की गई।
बैठक में समिति अध्यक्ष श्रीमती जहांआरा कुरैषी एवं सदस्य श्री षिवेन्द्र तिवारी, श्रीमती योगेष्वरी राठोर, सुश्री अर्चना काले, श्री ओम अग्रवाल, श्रीमती मीना जोनवाल ने षिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रमो में महापौर, निगम अध्यक्ष, षिक्षा समिति प्रभारी व सदस्य की उपेक्षा पर कड़ा विरोध व्यक्त करते हुए प्रस्ताव पारित किया कि इस संबंध में संबंधित षिक्षा विभाग के अधिकारीयो को आयुक्त के द्वारा पत्र भेजा जाए। समिति द्वारा वर्तमान में आयोजित विभिन्न खेल आयोजनो, विज्ञान प्रदर्षनी व षिक्षा विभाग द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों मे जनप्रतिनिधियो की उपेक्षा के प्रति जिला षिक्षा अधिकारी, संयुक्त संचालक तथा षिक्षा विभाग के विरुध्द निन्दा प्रस्ताव भी पारित किया।
षिक्षा समिति की आयोजित बैठक मे निर्णय लिया गया कि आगामी बैठक में सभी संबंधित विभागीय अधिकारी अनिवार्यत: उपस्थित रहेंगे। बैठक में निगम उपायुक्त श्री आर.पी.श्रीवास्तव सहित निगम कर्मचारीगण उपस्थित थे।

आगर रोड़ का अतिक्रमण हटाया




चामुण्डा माता चौराहे से आगर रोड़ तक बनने वाले फोर लेन कार्य के मध्य गायत्री नगर एवं संजय नगर की बीच बाधा बन रहे अतिक्रमणो को आज निगमायुक्त श्री महेषचन्द्र चौधरी के निर्देष पर कार्यपालन यंत्री श्री अरुण जैन द्वारा हटाने की कार्यवाही की गई। इस मार्ग पर कई ऐसे अवैध निर्माण व अतिक्रमण थे, जिनके कारण सड़क निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही थी। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान निरीक्षण हेतु अपर आयुक्त श्री एस.एस.राठोर भी मौजुद थे।े

झोन 5 की बैठक सम्पन्न
उज्जैन नगर पालिक निगम झोन क्रमांक 5 की बैठक झोन अध्यक्ष श्री राजेष जारवाल की अध्यक्षता में ग्राण्ड होटल पर सम्पन्न हुई। बैठक में सफाई व्यवस्था हेतु उचित कार्यवाही करने के निर्देष देने के साथ झोन में कचरा उठाने के लिये 50 सफाई हाथ गाडी की व्यवस्था किये जाने के साथ झोन मे बगीचों की प्रकाष व्यवस्था को तुरन्त दुरुस्ती सहित आयोजित बैठक में श्रीमती सुधा शर्मा का ट्रान्सफर किये जाने निर्देष दिये गए।
बैठक में उद्यान विभाग, प्रकाष विभाग, स्टोर विभाग एवं वर्कषॉप विभाग के अधिकारीयो को आगामी बैठक में उपस्थित रहने के भी निर्देष दिये गए। इस अवसर पर पार्षद सुश्री अर्चना काले, श्रीमती मीना जोनवाल, श्रीमती दुर्गा बिलोटिया वरिष्ठ पार्षद श्री भगवान दास गिरी मौजुद थे।

जल्द ही शहर की जल प्रदाय व्यवस्था सुधरेगी
शहर की जल प्रदाय व्यवस्था में विगत 6 माह से विद्युत अव्यवस्था के चलते आ रही समस्याओं व पूर्ण क्षमता के साथ जल प्रदाय नहीं होने से उज्जैन नगर पालिक निगम जल कार्य समिति ने आज कोठी पैलेस स्थित बृहस्पति भवन में प्रभारी मंत्री माननीय श्री विजय शाह से भेंट की।
जल कार्य समिति प्रभारी श्री प्रकाष शर्मा ने प्रभारी मंत्री श्री विजय शाह को बताया कि शहर की जल प्रदाय व्यवस्था के लिये गंभीर बांध में पर्याप्त जल संग्रहित है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग विद्युत वितरण कम्पनी का सबसे बड़ा उपभोक्ता होकर उसका अपना विद्युत ग्रीड़ है, किन्तु विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा बड़नगर रोड़ स्थित सोयाबिन प्लान्ट व अम्बोदिया स्थित सेवाधाम आश्रम को इसी ग्रीड़ से विद्युत कनेक्षन देने से विद्युत प्रदाय व्यवस्था गडबडाई जाती है, जिसके चलते पी.एच.ई. का 2 के.वी.का ट्रान्सफार्मर भी विगत दिनो जल चुका है। साथ ही विद्युत अव्यवस्था होने से शहर मे स्थित पेयजल टंकिया पूर्ण क्षमता के साथ जल संग्रहित नहीं कर पाती है और शहर में कम दबाव से जल प्रदाय होने की समस्या बनी रहती है। इस हेतु एक निष्चित समय सीमा में इस समस्या का निराकरण होना चाहिए। जलकार्य समिति को प्रभारी मंत्री श्री शाह ने आष्वस्त किया कि शीघ्र ही समस्या का समाधान हो जाएगा। इस संबंध मे मध्यप्रदेष विद्युत वितरण कम्पनी के सी.एम.डी.से चर्चा करली गई है।
इस अवसर पर जलकार्य समिति सदस्य एवं नेता पक्ष श्री जगदीष पांचाल, श्री बुध्दिप्र्रकाष सोनी, श्री पंकज चौधरी, श्री दिलीप परमार, श्रीमती फातेमा रौनक, श्री सतीष भावसार, श्रीमती योगेष्वरी राठोर आदि उपस्थित थे।

कार्तिक मेले की व्यवस्था हेतु अधिकारीयो की नियुक्ति
कार्तिक मेला प्रांगण में मंचीय कार्यक्रमों के लिये प्रषासकीय व्यवस्था हेतु निगम के अधिकारीयो को नियुक्त किया गया है।



 
 














अन्त्योदय मेले के आयोजन हेतु बैठक सम्पन्न
आगामी 26 नवम्बर को नगरीय क्षैत्र में आयोजित होने वाले अन्त्योदय मेले के आयोजन हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग प्रभारी श्रीमती रजनी कोटवानी ने बैठक लेकर संबंधित अधिकारीयो से चर्चा की। मेले के आयोजन हेतु सभी अधिकारीयो को दायित्व सौपने के लिये नगर निगम कमिष्नर द्वारा 16 नवम्बर प्रात: 11 बजे ग्राण्ड होटल में बैठक आयोजित की गई है।


No comments:

Post a Comment