Wednesday 2 November 2011

nigam news 13


स्थानीय निकाय सेवा दिवस के अवसर पर राज्य मंत्री
श्री पारस जैन ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया
नगर निगम की उज्जैन दर्शन बस का शुभारम्भ भी हुआ

उज्जैन 2 नवम्बर। नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा नगरीय विकास को लेकर जनजागरण हेतु महाकाल मन्दिर से आज प्रात: 10 बजे वाहन रैली निकाली गई। वाहन रैली में उज्जैन दर्शन बस को हरी झंडी दिखाकर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण राज्य मंत्री श्री पारस जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री थावरचन्द गेहलोत, महापौर श्री रामेश्वर अखंड, निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत, नगर निगम आयुक्त श्री महेशचंद्र चौधरी, पार्षद सर्वश्री शिवेन्द्र तिवारी, गब्बर भाटी, कमल बैरवा, रजत मेहता, सत्यनारायण चौहान, नगर अध्यक्ष श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, पूर्व अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल सहित गणमान्य पार्षदगण मौजूद थे। इसी के साथ उज्जैन नगर में नगर निगम द्वारा उज्जैन दर्शन बस का शुभारम्भ भी हुआ।
नगर में नगर निगम के संसाधनों की रैली निकाली गई
राज्य मंत्री श्री जैन सहित जनप्रतिनिधि उज्जैन दर्शन बस में बैठ कर रैली में निकले
स्थानीय सेवा निकाय दिवस के अवसर पर निकाली गई वाहनरैली नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। महाकाल मन्दिर से प्रारम्भ होकर गुदरी चौराहा, पटनी बाजारा, गोपाल मन्दिर, सराफा, कंठाल चौराहा, नई सड़क, फव्वारा चौक, दौलतगंज, मालीपुरा, देवासगेट, चामुण्डा माता चौराहा, ओवर ब्रिज, टॉवर चौक, शहीद पार्क, सान्दीपनी चौराहा, पुलिस कंट्रोल रूम, मुंगी तिराहा होते हुए कालिदास अकादमी पहुंची। रैली कालिदास अकादमी पहुंच कर सभा में परिवर्तित हो गई। रैली के सबसे आगे उज्जैन दर्शन की सिटी बस चल रही थी। इसमें राज्य मंत्री श्री पारस जैन एवं विधायक श्री शिवनारायण जागीरदार सहित महापौर श्री रामेश्वर अखंड, निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत, गणमान्य पार्षदगण एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण बैठकर निकले। इसके पीछे रैली में तलाश बैण्ड द्वारा वन्दे मातरम्, मध्य प्रदेश गान एवं अन्य देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किये जा रहे थे। रैली में नगर निगम द्वारा जेसीबी मशीनें, ड्रेनेज क्लीनिंग मशीनें, कचरा वाहन, फायर ब्रिगेड, मुक्ति वाहन सहित अन्य संसाधनों का पहली बार रैली के रूप में नगर क्षेत्र में प्रदर्शन किया गया। रैली के मध्य में लावण्या सांस्कृतिक ग्रुप द्वारा कानग्वाला नृत्य के माध्यम से आम जनता में स्वच्छता, बेटी बचाओ, समय पर टैक्स चुकाने आदि के सन्देश प्रसारित किये जा रहे थे। रैली का स्थान-स्थान पर निगमकर्मियों एवं सेवा निवृत्त निगमकर्मियों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। रैली के आगे-आगे बड़ी संख्या में निगम कर्मचारी ड्रेस कोड में दोपहिया वाहन पर सवार होकर चल रहे थे।
-0-

सच्चे हृदय से जनता जनार्दन की सेवा के लिये मन बनाईये
पार्षद एवं पदाधिकारी दमदारी के साथ सेवा करें -राज्य सभा सदस्य श्री शर्मा
स्थानीय निकाय सेवा दिवस पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत
उज्जैन 2 नवम्बर। राज्य सभा सदस्य श्री रघुनन्दन शर्मा ने स्थानीय निकाय सेवा दिवस के अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि नगर निगम के निर्वाचित पदाधिकारीगण तथा पार्षदगण सच्चे हृदय से जनता जनार्दन की सेवा में जुट जायें। उन्होंने कहा कि महापौर और उनकी टीम को दमदारी के साथ सेवा में लग जाना चाहिये। श्री शर्मा ने कहा कि जनता ने वर्तमान बोर्ड को जिस बहुमत से सेवा का मौका दिया है, उसको ध्यान में रखते हुए कुछ ऐसा कर गुजरना चाहिये जिससे लोग इनको भविष्य में भूले नहीं। उन्होंने कहा कि यह ध्यान रखना चाहिये कि यदि किसी विकास कार्य के लिये 50 करोड़ रूपये आते हैं तो 50 करोड़ रूपये का ही कार्य होना चाहिये। जनता की नजरें बहुत तेज हैं और वह किसी भी सूरत में गड़बड़ी करने वालों को माफ नहीं करती है।
इसके पूर्व कालिदास अकादमी में अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई तथा सामाजिक न्याय विभाग के कला पथक दल द्वारा वन्दे मातरम एवं मध्य प्रदेश गान गाया गया। अतिथियों का स्वागत महापौर श्री रामेश्वर अखंड, निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत, आयुक्त नगर निगम श्री महेशचंद्र चौधरी, मेयर इन काउंसिल के सदस्यगण, झोन प्रभारी एवं पार्षदों द्वारा किया गया।
स्वागत उद्बोधन में नगर निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत ने कहा कि स्थानीय निकाय दिवस मनाने की परम्परा नगरीय विकास मंत्री श्री बाबूलाल गौर द्वारा प्रारम्भ की गई है। इस दिवस के अवसर पर आम आदमी का विश्वास बढ़ाने के लिये नगर निगम द्वारा अपने संसाधनों का प्रदर्शन किया गया। इससे आमजन में यह भरोसा हुआ है कि उनकी सेवा के लिये निगम का अमला तत्पर है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में उज्जैन की दशा व दिशा बदलेगी। नगर निगम यह विश्वास दिलाने का सदैव प्रयास करेगी कि नगरवासियों के हर सुख-दु:ख में निगम सदैव उनकी साथ खड़ी है।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण राज्य मंत्री श्री पारस जैन ने इस अवसर पर कहा कि राज्य शासन ने सिंहस्थ की स्थानीय समिति की घोषणा कर दी है और धार्मिक नगरी को श्रेष्ठ नगरी बनाने के लिये राज्य शासन कटिबध्द है। श्री जैन ने कहा कि 70 करोड़ रूपये के टेण्डर प्रक्रिया में है यह उज्जैन के लिये गौरव की बात है। श्री जैन ने कहा कि विद्युत शवदाह गृह को चौबीस घंटे विद्युत प्रदाय करने की शुरूआत कर निश्चित रूप से नगर निगम द्वारा जनहित में श्रेष्ठ कार्य किया गया है। नगर की स्वच्छता के लिये उन्होंने आम जनता में जागरूकता होने की आवश्यकता बताई। राज्य मंत्री श्री जैन ने कविता के माध्यम से बेटी बचाओ पर अपने उद्गार प्रकट किये।
सिटी बस में महिलाओं के लिये 6 सीटें आरक्षित होंगी -महापौर
महापौर श्री रामेश्वर अखंड ने इस अवसर पर कहा कि पहली बार एक ऐसा अवसर आया है जब नगर निगम के पदाधिकारी एवं अधिकारी एक साथ इतनी बड़ी संख्या में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि जब हमने पदभार ग्रहण किया था तब नगर निगम की आर्थिक स्थिति एकदम बदहाल थी उसके बाद भी हमने 23 करोड़ रूपये की मंजूरी देकर विकास कार्य प्रारम्भ किये। श्री अखंड ने कहा कि नगर निगम में 309 कर्मचारी स्थायी किये गये हैं तथा सभी कर्मचारियों को छटा वेतनमान दे दिया गया है। 475 अस्थायी कर्मचारियों के प्रस्ताव भी स्थायीकरण के लिये भेजे गये हैं1 महापौर ने कहा कि नगर निगम के संसाधन भी हम बढ़ा रहे हैं।नगर में आज ही नगर निगम द्वारा यूटीसीएल के माध्यम से उज्जैन दर्शन बस का शुभारम्भ किया गया है। साथ ही प्रत्येक सिटी बस में छह सीटें महिलाओं के लिये व एक सीट विकलांगों के लिये आरक्षित रहेगी। महापौर ने कहा कि आने वाले समय में छह सड़कों का चौड़ीकरण होने वाला है तथा अण्डर ग्राउण्ड सिवरेज का प्लान भी मंजूर होने की स्थिति में है। रूद्र सागर के जीर्णोध्दार का काम तथा चक्रतीर्थ का सम्पूर्ण विकास कार्य भी नगर निगम द्वारा हाथ में लिया गया है।
विधायक श्री शिवनारायण जागीरदार ने इस अवसर पर कहा कि वे जब नगरीय प्रशासन राज्य मंत्री थे तब उज्जैन नगर को जेएनएनयूआरएम की सौगात मिली। उन्होंने कहा कि उनके समय में जद्दोजहद के साथ उज्जैन को उक्त सूची में शामिल किया गया।
इस अवसर पर उज्जैन विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री किशोर खण्डेलवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री की इच्छानुरूप ही उज्जैन नगर को श्रेष्ठ तीर्थ बनाया जायेगा। पूर्व सांसद डॉ.सत्यनारायण जटिया ने कहा कि नगरीय निकाय के कर्मचारी-अधिकारी मन लगाकर आम जनता की सेवा करें। माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री अशोक प्रजापत ने भी इस अवसर पर सम्बोधित किया
इस अवसर पर प्रतिभा नृत्य अकादमी, लावण्या ग्रुप, तलाश बैण्ड तथा सामाजिक न्याय विभाग के कला पथक दल द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पद्मजा रघुवंशी ने किया। कार्यक्रम में श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, श्री शिवा कोटवानी, श्री जगदीश अग्रवाल, श्री शिवेन्द्र तिवारी, श्री जगदीश पांचाल, श्री प्रकाश शर्मा, श्री गिरीश शास्त्री, श्री सत्यनारायण चौहान, श्री सुनील गोयल, श्रीमती दुर्गा चौधरी, श्री संतोष यादव, श्रीमती रजनी कोटवानी श्रीमती कलावती यादव, श्री संतोष निर्मल, श्री रजत मेहता, श्री पंकज चौधरी, श्री गब्बर भाटी, श्री बुध्दिप्रकाश सोनी, डॉ.विमल गर्ग, श्री बाबूलाल गेहलोत, श्री भगवानदास गिरी, श्रीमती अर्चना काले, श्रीमती योगेश्वरी राठौर, श्रीमती मीनू पटेल सहित गणमान्य पार्षद, एल्डरमेन, अधिकारी एवं नगर निगम के कर्मचारीगण मौजूद थे।
-0-

उत्कृष्ट कार्य करने वाले पार्षद, अधिकारी-कर्मचारी पुरस्कृत
उज्जैन 2 नवम्बर। स्थानीय निकाय सेवा दिवस के अवसर पर राज्य मंत्री श्री पारस जैन, राज्य सभा सदस्य श्री रघुनन्दन शर्मा, महापौर श्री रामेश्वर अखंड, निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत, विधायक श्री शिवनारायण जागीरदार ने आज उत्कृष्ट कार्य करने वाले वार्ड पार्षद एवं अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कृत किया। अतिथियों द्वारा प्रशस्ति-पत्र एवं प्रतीक चिन्ह वितरित किये गये। अतिथि द्वारा वार्ड पार्षद श्रीमती दुर्गा शक्तिसिंह चौधरी को उत्कृष्ट सफाई कार्य के लिये प्रेरणा देने हेतु, जनसेवक वार्ड-36 श्री राधेश्याम बंसी को उत्कृष्ट सफाई व्यवस्था करने के लिये तथा सहायक यंत्री श्री पी.एस.कुशवाह, वर्कशॉप प्रभारी श्री सुनील जैन, चालक श्री राधेश्याम, श्री रामचंद्र शर्मा, श्री जयसिंह राजपूत, श्री पवनकुमार लोढे, श्री शरद कुलश्रेष्ठ तथा श्री अजय डाबरे को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया।
-0-

No comments:

Post a Comment