Monday 31 October 2011

nigam news 12




2 नवम्बर को स्थानीय निकाय सेवा दिवस मनाया जायेगा
महाकाल मंदिर से वाहन रैली को राज्यमंत्री श्री पारस जैन हरी झण्डी दिखायेंगे

             2 नवम्बर 2011 को संपूर्ण प्रदेष के साथ साथ स्थानीय निकाय सेवा दिवस उज्जैन नगर में भी मनाया जायेगा। इस अवसर पर बेटी बचाओं अभियान तथा नगर विकास को लेकर जनजागरण हेतु महाकाल मंदिर से एक वाहन रैली प्रात: 9:30 बजे निकाली जायेगी। इस रैली को राज्यमंत्री खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति श्री पारस जैन हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। रेली में निगम पदाधिकारीगण तथा अधिकारी, कर्मचारीगण तथा निगम के विभिन्न संसाधनो के साथ निकलेंगे। वाहन रैली में विषेष रुप से उज्जैन नगर निगम द्वारा ड्रेनेज एवं नाले की सफाई करने के लिये हाल ही में लाई गई आधुनिक मषीनो के साथ पुराने एवं महत्वपूर्ण संसाधनो का रोड़ शो होगा। इस रैली में महापौर श्री रामेष्वर अखण्ड, निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत सहित सभी पार्षदगण मौजूद रहेंगे।
कालिदास अकादमी में मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि
राज्य सभा सदस्य श्री रघुनन्दन शर्मा होंगे
स्थानीय निकाय सेवा दिवस के अवसर पर कालिदास अकादमी परिसर में प्रात: 11 बजे आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य सभा सदस्य श्री रघुनन्दन शर्मा होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्री रामेष्वर अखण्ड करेंगे। कार्यक्रम के विषेष अतिथि राज्य मंत्री श्री पारस जैन व विधायक श्री षिवनारायण जागीरदार होंगे। कार्यक्रम पल प्रतिपल इस प्रकार रहेगा - दीप प्रज्वलन कर अतिथियो द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा। इसके पश्चात् वन्दे मातरम का गायन होगा तथा अतिथियो के स्वागत के बाद मंचासीन अतिथियो का संबोधन होगा। संबोधन के उपरांत पुरुस्कार वितरण किया जायेगा। इसके बाद कलाकारो द्वारा मध्यप्रदेष गान गाया जायेगा तथा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती दी जायेगी इसी के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
नगर निगम कमिष्नर श्री महेषचन्द्र चौधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वाहन रैली महाकाल मंदिर के प्रारंभ होकर गुदरी चौराहा, पटनी बाजार, गोपाल मंदिर, सराफा, कंठाल चौराहा, नई सड़क, फव्वारा चौक, दौलतगंज, मालीपुरा, देवासगेट, चामुण्डा माता चौराहा, ओवर ब्रिज, टॉवर चौक, शहीद पार्क, सांदिपनी चौराहा, पुलिस कंट्रोल रुम संजीवनी अस्पताल, मुंगी तिराहा होते हुए कालिदास अकादमी परिसर पर समापन होकर सभा का रुप लेगी।


No comments:

Post a Comment