Thursday 29 December 2011

nigam news 18


चौडीकरण मुहीम आज भी शांतिपूर्वक जारी
इन्दौरगेट से हरिफाटक के बीच के भवनाें का हिस्सा मास्टर प्लान अनुरुप स्वयं भवन स्वामियो ने हटाना प्रारंभ किया
उज्जैन 29 दिसम्बर/      मास्टर प्लान अनुरुप आगर रोड़ फोरलेन का चौडीकरण कार्य आज भी देवासगेट से हरिफाटक तक जारी रहा। मुहीम के दौरान आज इन्दौरगेट से हरिफाटक तक के भवनो को हटाने का कार्य मास्टर प्लान अनुरुप प्रारंभ हुआ। नगर निगम का अमला मय मषीन एवं डम्परो के साथ यहा पर भवन स्वामियो की मदद के लिये तैनात था। कमिष्नर नगर निगम श्री महेषचन्द्र चौधरी, ए.डी.एम.श्री प्रकाष रैवाल, ए.एस.पी.श्री रायसिंह नरवरिया, एस.डी.एम.श्री आर.एस.मीणा सहित नगर निगम के अधिकारी एवं इंजिनियर लगातार मार्ग पर कार्यवाही को अंजाम देने के लिये पेट्रोलिंग करते रहे। समाचार लिखे जाने तक चौडीकरण का कार्य जारी था।
नगर निगम आयुक्त श्री चौधरी ने बताया कि चौडीकरण के दौरान मकानो के हिस्सो को तोड़ने का कार्य स्वयं भवन स्वामी आगे बढ़कर शांतिपूर्वक कर रहे है। नगर निगम द्वारा लगभग 100 लैबर, 5 जे.सी.बी., 5 डम्पर इस कार्य में लगाए गए है तथा 250 से अधिक डम्पर मलवा निगम गेंग द्वारा मलवा हटाया गया है।
जितनी जल्दी भवनो का हिस्सा हटेगा, सड़क बनाने की कार्यवाही उतनी ही जल्दी प्रारंभ होगी
निगम आयुक्त श्री महेषचन्द्र चौधरी ने देवास गेट से हरिफाटक तक के सभी भवन स्वामियो से अपील की है कि वे चौडीकरण की सीमा मे आ रहे अपने भवन का हिस्सा जल्दी से जल्दी हटाए। ताकि निगम मार्ग निर्माण की कार्यवाही प्रारंभ कर सके। निगमायुक्त ने कहा कि जैसे ही मार्ग चौडीकरण का कार्य पूर्ण होगा वैसे ही सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। चौडीकरण के अवसर पर सी.एस.पी.श्री राजेष सहाय, अपर आयुक्त श्री एस.एस.राठोर, अधीक्षण यंत्री श्री जगदीष डगांवकर, उपायुक्त श्री आर.एस.रावत, कार्यपालन यंत्री श्री पी.एल.टटवाल, श्री अरुण जैन, तहसीलदार श्री नित्यानन्द पाण्डे, श्री सुन्दरसिंह चौहान सहित प्रषासन पुलिस एवं नगर निगम का अमला तैनात था।
........................................................//....................................................
सम्पत्तिकर के स्वनिर्धारण में अन्तर पाए जाने पर निगम द्वारा सेन्ट मेरी स्कूल से पैनल्टी सहित 5 गुना राषि वसूल की गई
उज्जैन 29 दिसम्बर/      सैन्ट मेरी स्कूल द्वारा सम्पत्तिकर का स्वनिर्धारण में क्षैत्रफल कम बताकर सम्पत्तिकर नगर निगम में जमा करवाया गया था। क्षैत्रफल कम बताया जाने का संदेह होने पर झोन 5 के इंजिनियर व कार्यालय प्रमुख द्वारा विगत दिनो जांच की गई एवं जांच में कुल 1.19 लाख के सम्पत्तिकर का अन्तर पाया गया। नगर निगम द्वारा नगर निगम अधिनियम के अंतर्गत पॉच गुना पेमेन्ट का नोटिस देकर सैन्ट मेरी स्कूल से कुल 5.97 लाख की राषि विगत 28 दिसम्बर को जमा करवाई गई।
उपायुक्त श्री आर.पी.श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि निगम आयुक्त श्री महेषचन्द्र चौधरी के निर्देष पर सम्पत्तिकर के स्वनिर्धारण की रैण्डम चेकिंग की जा रही है तथा जांच में सम्पत्तिकर के कम स्वनिर्धारण करने वाले भवन स्वामियो पर पॉच गुना पैनल्टी लगाई जाएगी। अत: भवन स्वामियो से निगम द्वारा आग्रह किया गया है कि वे स्वनिर्धारण की विवरणिका में भवन के वास्तविक निर्माण क्षैत्र के जानकारी भरते हुए प्रोपर्टी टेक्स की सही गणना कर अपना टैक्स जमा करे।
प्रोपर्टी टैक्स के विषेष अभियान में 29 दिसम्बर तक 43.28 लाख रुपये वसूले गए
नगर निगम द्वारा प्रोपर्टी टैक्स की वसूली हेतु 26 दिसम्बर से विषेष अभियान शहर में चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान 29 दिसम्बर तक कुल 43.28 लाख रुपये की राषि वसूली की गई है। अभियान के दौरान 26 दिसम्बर को 11.57 लाख, 27 दिसम्बर को 10.56 लाख, 28 दिसम्बर को 8.09 लाख तथा 29 दिसम्बर को 13.15 लाख रुपये प्रोपर्टी टैक्स निगम में जमा करवाया गया है। उल्लेखनीय है कि अभियान के दौरान 31 दिसम्बर तक प्रोपर्टी टैक्स जमा करवाने पर सरचार्ज में छूट दी जा रही है।

No comments:

Post a Comment