Friday 30 December 2011

nigam news 19


महापौर ने देवासगेट से हरिफाटक तक मार्ग का भ्रमण किया
शांतिपूर्वक शहर के विकास में सहयोग देने हेतु भवन स्वामियो का धन्यवाद ज्ञापित किया
उज्जैन 30 दिसम्बर/               महापौर श्री रामेष्वर अखण्ड ने देवासगेट से हरिफाटक तक के मार्ग के चौडीकरण का भ्रमण कर क्षैत्र के व्यापारियो, भवन स्वामियो से भेट की तथा उनके द्वारा शांतिपूर्वक शहर के विकास में किये जा रहे अभुतपूर्व योगदान के लिये उनको धन्यवाद दिया। इस अवसर पर उनके साथ निगम आयुक्त श्री महेषचन्द्र चौधरी, ए.एस.पी. श्री रायसिंह नरवरिया, एस.डी.एम. श्री आर.एस.मीणा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री राजेष सहाय, निगम के अधिकारी, इंजिनियर एवं अन्य अमला मौजुद था। महापौर ने चौडीकरण मुहिम में निगम अमले द्वारा किये जा रहे निष्ठापूर्वक कार्य की प्रषंसा करते हुए सहयोग के लिये पुलिस एवं प्रषासन का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
चौडीकरण मुहीम आज शांतिपूर्वक जारी
400 से अधिक डम्पर मलवा उठाया गया
मास्टर प्लान अनुरुप आगर रोड़ फोरलेन का चौडीकरण कार्य आज भी देवासगेट से हरिफाटक तक शांतिपूर्वक जारी रहा। लगभग 400 डम्पर मलवा नगर निगम के गेंग द्वारा उठाया गया। मुहिम में क्षैत्र के दुकानदारो द्वारा भी जन भागीदारी करते हुए भवनो के हिस्सो को तोड़ा गया। लगभग 1500 से अधिक व्यवक्ति आज चौड़ीकरण मुहिम से जुड़े हुए दिखाई दिये इनमें निगम के अमले के साथ साथ क्षैत्र के व्यापारी, श्रमिक आदि शामिल थे।
भवन स्वामियो से भवन का हिस्सा शीघ्र हटाने की अपील
निगम आयुक्त श्री महेषचन्द्र चौधरी ने देवास गेट से हरिफाटक तक के सभी भवन स्वामियो से अपील की है कि वे चौडीकरण की सीमा मे आ रहे अपने भवन का हिस्सा शीघ्रतापूर्वक हटाए, ताकि निगम मार्ग निर्माण की कार्यवाही प्रारंभ कर सके। चौडीकरण के अवसर पर अपर आयुक्त श्री एस.एस.राठोर, अधीक्षण यंत्री श्री जगदीष डगांवकर, उपायुक्त श्री आर.एस.रावत, कार्यपालन यंत्री, श्री अरुण जैन, तहसीलदार श्री नित्यानन्द पाण्डे, श्री सुन्दरसिंह चौहान सहित प्रषासन पुलिस एवं नगर निगम का अमला तैनात था।
प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने हेतु चलाया जा रहा विषेष अभियान आज समाप्त होगा
सरचार्ज से बचने के लिये आज अन्तिम तिथि
झोन 5 में 30 दिसम्बर को 30.72 लाख रुपये प्रॉपर्टी टैक्स जमा हुआ
उज्जैन 30 दिसम्बर/              प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने के लिये चलाया जा रहा विषेष अभियान आज 31 दिसम्बर को समाप्त होगा, आज यदि नागरिक प्रॉपर्टी टैक्स जमा करते है, तो उन्हे सरचार्ज नहीं देना पड़ेगा। 31 दिसम्बर के उपरांत प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने पर नियमानुसार सरचार्ज का भुगतान करना पड़ेगा। उपायुक्त श्री आर.पी.श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 दिसम्बर की शाम तक बड़ी संख्या में नागरिको ने झोन कार्यालयो में प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाया। अकेले झोन 5 में ही 30 दिसम्बर को 30.72 लाख रुपये प्रॉपर्टी टैक्स जमा हो चुका है। जबकि 29 दिसम्बर को निगम के खजाने में 11.80 लाख रुपये प्रॉपर्टी टैक्स के रुप में जमा करवाया गया था। झोन 3 में प्रायोगिततौर पर आज मोबाईल प्रॉपर्टी टैक्स वसूली वाहन दो वार्डो में चलाकर 50 हजार की राषि जमा करवाई गई है। भविष्य में भी इस प्रयोग को आगे बढ़ाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली हेतु 26 दिसम्बर से विषेष अभियान शहर में चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान 31 दिसम्बर तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने पर सरचार्ज में छूट दी जा रही है।

No comments:

Post a Comment