Sunday 9 December 2012

nigam news 9 dec


सिंहस्थ-2016 की साधिकार समिति की बैठक में

300 करोड़ रूपये के नये प्रस्ताव जायेंगे
मंत्री श्री पारस जैन की अध्यक्षता में बैठक हुई
उज्जैन 9 दिसम्बर।  खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री पारस जैन की अध्यक्षता में आज बृहस्पति भवन में सिहंस्थ 2016 की कार्ययोजना में नये प्रस्ताव स्वीकृत कराने हेतु बैठक आयोजित की गई।  बैठक में लगभग 300 करोड़ के नये प्रस्ताव आगामी 12 दिसम्बर को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में होनें वाली साधिकार समिति की बैठक में रखे जाने का विचार-विमर्श उपरान्त निर्णय लिया गया।
बैठक में राज्य योजना मण्डल के उपाध्यक्ष श्री बाबूलाल जैन, महापौर श्री रामेश्वर अखण्ड, मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष डॉ. मोहन यादव, माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री अशोक प्रजापत, विधायक श्री शिवनारायण जागीरदार, संभागायुक्त श्री अरूण पाण्डेय, पुलिस महानिरीक्षक श्री उपेन्द्र जैन, कलेक्टर श्री बी.एम. शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री राकेश गुप्ता तथा नगर निमग आयुक्त श्री एन.एस. परमार, उपायुक्त राजस्व श्री एस.एस.राठौर एवं सांसद प्रतिनिधि श्री जैन मौजूद थे।
बैठक में निर्णय लिया गया की सिंहस्थ आयोजन एवं उज्जैन नगर के हित में जो भी निर्माण कार्य आवश्यक हो, उनको प्राथमिकता से साधिकार समिति से स्वीकृत कराया जाये।  साधिकार समिति के सम्मुख प्रस्तुत किये जाने वाले लगभग 300 करोड़ के नये प्रस्तावों में छोटी रपट से लेकर भूखी माता रोड़ होकर बड़नगर रोड़ तक की सड़क लिये 4.44 करोड़, बड़नगर बायपास से उजड़खेड़ा सड़क के लिये 3.17 करोड़ रूपये, रंजीत हनुमान मंदिर से गोन्सा होते हुए रिंगरोड़ सड़क निर्माण हेतु 9.26 करोड़, नवीन सर्किट हाउस निर्माण हेतु 5 करोड़ रूपये की योजना प्रस्तावित है। 
इसी तरह नये पुलों में बड़नगर रोड़नगर रोड़ पर क्षिप्रा के बड़े पुल के पास छह करोड़ की  लागत से पुल, ऋणमुक्तेश्वर पर शिप्रा पार के लिये पाँच करोड़ रूपये की लागत से पुल, एम आर-5 पर 32 करोड़ रूपये की लागत से रेलवे ओव्हर ब्रिज, एम आर-10 पर 20 करोड़ रूपये की लागत से आरओबी निर्माण किया जाना प्रस्तावित है।  नरसिंह घाट के पास 5 करोड़ रूपये की लागत से पुलिया तथा इसी क्षेत्र में सिंहस्थ कार्यालय के लिये पाँच करोड़ रूपये का प्रस्ताव है।  पुलिस कंट्रोल रूम एवं बैरक आदि के निर्माण हेतु 16 करोड़ रूपये, सिंहस्थ मेला कार्यालय एवं नियंत्रण कक्ष के लिए 16 करोड़ रूपये का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
बैठक में पीएचई विभाग ने सिंहस्थ के लिये उच्च स्तरीय टंकी निर्माण, गऊघाट नवीन जलशोधन संयंम्र, इंटेक वेल के निर्माण, साहिबखेड़ी पर नवीन जलशोधन यंत्री, त्रिवेणी पर जलशोधन संयंत्र तथा उंडासा प्लांट के लिये मुख्य पाईप लाईन डालने हेतु कुल 26 करोड़ रूपये की योजना प्रस्तावित की है। उज्जैन शहर के विभिन्न मन्दिरों के जीर्णोध्दार के लिये कुल 30 करोड़ रूपये की योजना बनाई गई है। सामाजिक न्याय परिसर में कन्वेंशन सेन्टर के लिये 20 करोड़ रूपये, पर्यटन प्रशिक्षण सेन्टर के लिये दोकरोड़ रूपये की योजना तथा पाटीदार धर्मशाला से मेला नियंत्रण क्षेत्र तक जाने के लिये एलीवेटेड पाथ-वे बनाने हेतु एक करोड़ 25 लाख रूपये अतिरिक्त, हरिफाटक ओवर ब्रिज की नई आर्म के लिये 10 करोड़ रूपये अतिरिक्त राशि स्वीकृत करने के प्रस्ताव भी बैठक में रखे गये। इसी तरह बड़नगर बायपास रिंग रोड जिसमें दो आरओबी भी शामिल है तथा यह बीओटी बेसिस पर बनाया जायेगा, के लिये 98 करोड़ रूपये और उज्जैन-मक्सी मार्ग को बीओटी आधार पर बनाने के लिये 74.36 करोड़ रूपये व सिंहस्थ के पूर्व आन्तरिक सड़कों के सुदृढ़ीकरण हेतु 50 करोड़ रूपये की प्रावधान करने के प्रस्ताव पर भी बैठक में विचार कर साधिकार समिति में रखने का निर्णय लिया गया।
-0-

No comments:

Post a Comment