Wednesday 21 November 2012

Nigam News1 Nov - 22 - 2012




उज्जैन नगर पालिक निगम
समाचार
1.95 करोड़ के 21 कार्य स्वीकृत
बीमा अस्पताल से तैलीवाड़ा चौक और हरसिध्दी मंदिर से जयसिंहपुरा चौराहे तक डामरीकरण होगा

उज्जैन 22.11.12।              उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा विभिन्न प्रकार के 21 कार्यो हेतु 1.95 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत करते हुए कार्यो की निविदा जारी कर दी गई है। स्वीकृत कार्यो में बीमा अस्पताल, आगर रोड़ चौक से तैलीवाड़ा चौक तक डामरीकरण हेतु 19.50 लाख, वार्ड 34 में हरसिध्दी चौराहे से जयसिंहपुरा चौराहे तक डामरीकरण हेतु 2.74 लाख, वार्ड 51 स्थित प्रगति नगर व कबीर नगर में डामरीकरण कार्य हेतु 19.88 लाख शामिल है।
महापौर श्री रामेश्वर अखण्ड़ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड 7 अंकपात रोड़ से पटेल नगर कालोनी तथा शासकीय स्कुल के पीछे सीमेन्ट कांक्रिट कार्य हेतु 4.37 लाख, वार्ड 5 के इन्दिरा नगर में एम आई जी ॥ वाली रोड़ के सीमेन्ट कांक्रिट हेतु 5 लाख, वार्ड 10 चौसठ योगिनी मार्ग पर सीमेन्ट कांक्रिट कार्य हेतु 4.98 लाख, वार्ड 14 अंतर्गत विभिन्न स्थानो पर नाला एवं जाली निर्माण के लिये 9.02 लाख रुपये, वार्ड 18 के अंतर्गत हीरा मिल की चाल में नाली निर्माण एवं नाला रिपेयर कार्य हेतु 3.75 लाख रुपये, वार्ड 20 में पुरानी फल मण्डी परिसर मिर्ची नाला में जिम्नेशियम हॉल तथा शॉपिंग काम्पलेक्स निर्माण हेतु 26.30 लाख रुपये, वार्ड 30 में 2 नं. गेट से मजार तक सीमेन्ट कांक्रिट कार्य हेतु 4.04 लाख रुपये, वार्ड 30 में ही मजार के पीछे कालोनी में सीमेन्ट कांक्रिट कार्य हेतु 7.16 लाख रुपये, वार्ड 34 राजीव रत्न नगर कालोनी में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 12 लाख रुपये, वार्ड 25 में दौलतगंज हायर सैकण्डरी स्कुल के प्रथम मंजिल पर 3 अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु 7.43 लाख रुपये, माधव कालेज में हॉल निर्माण हेतु 10.22 लाख रुपये, वार्ड 49 में नयनदीप धर्मशाला से एम आर 2 रोड़ तक सीमेन्ट कांक्रिट कार्य हेतु 18.97 लाख रुपये, वार्ड 51 में गली नं. 1/1 में सीमेन्ट कांक्रिट कार्य हेतु 11.10 लाख रुपये, वार्ड 51 में ही महानन्दा नगर में नर्मदी समाज धर्मशाला के साईड में सीमेन्ट कांक्रिट हेतु 9.86 लाख रुपये तथा वार्ड 47 में नाली निर्माण कार्य हेतु 8.94 लाख की राशि स्वीकृत की गई है।


No comments:

Post a Comment